Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 6 जुलाई 2019

आज के प्रमुख समाचार शाम 6 जुलाई 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 06 जुलाई 2019

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 70 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त है। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, किसी बैंक/संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व से किसी शासकीय योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं हुआ हो। पूर्व में व्यवसाय में स्थापित होकर आयकर दाता न हो, को स्वयं का उद्योग, सेवा उद्यम अथवा व्यवसाय स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से 0.50 लाख रूपए से 10 लाख रूपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत पर 30 प्रतिशत् अधिकतम दो लाख मार्जिन मनी सहायता शासन द्वारा दी जाएगी।
उक्त योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से (अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की वेबसाइट पर) परियोजना प्रतिवेदन एवं उक्त पात्रता प्रमाण पत्रों के साथ जमा कर सकते हैं। लाभार्थी योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बैतूल (नये कलेक्ट्रेड संयुक्त कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक एस-3) में संपर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/38/1094/07/2019

सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत सेवा प्रदाय की समीक्षा हेतु जन अधिकार कार्यक्रम प्रारंभ होगा
बैतूल, 06 जुलाई 2019
प्रदेश सरकार द्वारा अब सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत सेवा प्रदाय की समीक्षा हेतु नवीन व्यवस्था निर्धारित की गई है, जिसे जन अधिकार कार्यक्रम कहा जाएगा। जन अधिकार कार्यक्रम का मूल उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण होगा। 
कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री माह के द्वितीय मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समीक्षा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंस में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जन अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत 09 जुलाई से होगी। 
चिन्हित शिकायतों से संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाएगा कि वे निर्धारित दिन संबंधित जिले के कलेक्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हों, ताकि मुख्यमंत्री उनसे सीधा संवाद कर सके। जन अधिकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा चिन्हित शिकायत के प्रकरणों में आवश्यक अंतिम निराकरण तथा अनुश्रवण की कार्रवाई मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा की जाएगी।
समाचार क्रमांक/39/1095/07/2019

अतिशेष शिक्षक स्थानांतरण हेतु 10 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
बैतूल, 06 जुलाई 2019
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत अतिशेष शिक्षकों का निर्धारण स्थानांतरण नीति के तहत किया जाकर चिन्हांकित अतिशेष शिक्षकों की सूची को एनआईसी बैतूल की वेबसाइट 222.ड्ढद्गह्लह्वद्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर प्रदर्शित की गई है। चिन्हांकित अतिशेष शिक्षक स्थानांतरण नीति के अनुरूप अन्य शालाओं/विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में उपलब्ध रिक्त पदों पर स्थानांतरण हेतु 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पद की सूची एनआईसी बैतूल की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है।
समाचार क्रमांक/40/1096/07/2019

ग्राम देहगुड़ में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए जन जागृति कार्यक्रम आयोजित 

बैतूल, 06 जुलाई 2019
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री एसआर आजमी ने बताया कि 06 जुलाई शनिवार को ग्राम देहगुड़ में होमगार्ड विभाग द्वारा बाढ़ आपदा/बचाव हेतु जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एएसआई श्री बीरनसिंह कुशराम, व्हीपीसी श्री लिखीराम लिल्लोरे एवं क्यूआरटी टीम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं तथा ग्राम के नागरिकों को घरेलू सामग्री जैसे पानी की खाली बोतल, प्लास्टिक केन आदि से उपकरण तैयार करने की विधि एवं बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही आकाशीय बिजली से बचने के उपाय बताए गए एवं आपदा के समय धैर्य बनाए रखते हुए कार्य करने की समझाईश दी गई।
श्री आजमी ने बताया कि बाढ़ आपदा बचाव जनजागृति प्रशिक्षण 08 जुलाई को ताप्ती घाट खेड़ीसांवलीगढ़ एवं 9-10 जुलाई को ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई में आयोजित किया जाएगा।

समाचार क्रमांक/41/1097/07/2019

आमजन से जान जोखिम में डालकर पुल-रपटे पार नहीं करने की अपील
बैतूल, 06 जुलाई 2019
बारिश के मौसम में नदी-नालों में अधिक पानी होने पर जान जोखिम में डालकर पुल-रपटें पार नहीं करने की अपील कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने नागरिकों से की है। उन्होंने कहा कि पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में उस पार जाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कई बार जब पुल और रपटों पर कम पानी होता है और लोग उस पार जाने के लिए पैदल या अपने वाहनों से जाने लगते हैं। इसी बीच पानी का बहाव तेज हो जाने पर कई बार हादसे हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में वर्षा मौसम के दौरान बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला कार्यालय कम्पोजिट भवन के कक्ष एस-11 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07141-230371 है।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री नायक ने नागरिकों से अपील की है कि आँधी तूफान या अन्य किसी कारण से बिजली लाइनें यदि टूट जाती या जमीन पर गिर जाती हैं तो उन्हें अकस्मात् छूकर खतरा मोल न लें। लाईन टूटने की सूचना शीघ्र ही समीप के बिजली कंपनी कार्यालय में दें। इसके साथ ही ऐसी सूचना काल सेंटर 1912 पर भी दे सकते हैं।
समाचार क्रमांक/42/1098/07/2019

राजस्व अधिकारी स्मार्ट लीडरशिप से कार्य करें 
किसानों का डेटा फीड करने की धीमी गति पर कलेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी

बैतूल, 06 जुलाई 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने शनिवार को जिले के राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का डेटा फीड करने की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी एवं पटवारी स्मार्ट लीडरशिप के साथ कार्य करें। कहीं भी राजस्व विभाग के कार्य में चूक न हो एवं समय पर कार्य सम्पन्न हो। 
वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर ने कहा कि सभी पटवारी पीएम किसान एप डाउनलोड कर लें एवं उस पर आवश्यक जानकारी दर्ज कराने के कार्य में दक्ष बनें तथा किसानों की डेटा फीडिंग का कार्य 15 जुलाई तक आवश्यक रूप से सम्पन्न कराएं। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार इस कार्य में समन्वय करें। साथ ही संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपनी व्यापक नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए समय पर कार्य सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसीलवार अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाया जाए एवं हर दिन की प्रगति उस पर अंकित की जाए। वे स्वयं इन ग्रुपों पर दी जा रही जानकारी की मॉनीटरिंग करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी शामिल हुए। 
समाचार क्रमांक/43/1099/07/2019

खुशियों की दास्तां-
अब दौड़ते हुए नहीं थकती खुशी बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत कोसमी निवासी खुशी कापसे की हुई नि:शुल्क सर्जरी
बैतूल, 06 जुलाई 2019
जिले के ग्राम कोसमी निवासी श्री प्रताप कापसे एवं श्रीमती नीता कापसे की पुत्री कु. खुशी कापसे जन्म से ही हृदय रोग से पीडि़त थी, किंतु परिजनों की इसकी कोई जानकारी नहीं थी। तीन बहनों में बीच की खुशी अक्सर दौड़ते हुये थक जाती थी और अपनी दादी श्रीमती राधिका बाई को अपनी थकान के बारे में बताती थी। 
खुशी के पिता प्रताप कापसे मजदूरी करके अपने 6 सदस्यीय परिवार का पालन पोषण करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जांच हेतु खुशी को वे कहीं बाहर लेकर नहीं गये। जुलाई 2018 में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सेहरा विकासखंड के दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु ग्राम भ्रमण के दौरान खुशी को हृदय रोग से पीडि़त चिन्हित किया गया। आगामी जांचों हेतु खुशी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा डॉ. रजनीश शर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय बैतूल भेजा गया। इसके पश्चात् 22 जून 2019 को जे.के. हॉस्पिटल भोपाल में खुशी के हृदय की शल्य चिकित्सा की गई। बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत नि:शुल्क सर्जरी से परिजन बेहद प्रसन्न हैं। अब खुशी दौड़ते हुये थकती नहीं है।
समाचार क्रमांक/44/1100/07/2019

खुशियों की दास्तां-
नयेगांव की श्रीमती रंजीता ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म
हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान
बैतूल, 06 जुलाई 2019
जिले के विकासखण्ड आमला के ग्राम नयेगांव की श्रीमती रंजीता पति श्री नंदकिशोर उम्र 25 वर्ष माह नवम्बर 2018 में दूसरी बार गर्भवती हुई। एएनएम ससुन्द्रा श्रीमती हर्षलता दिवड़े द्वारा प्रथम तिमाही में ही उसका पंजीयन किया गया। श्रीमती रंजीता का वजन 34 किग्रा होने के कारण उन्हें उच्च जोखिम गर्भावस्था की श्रेणी मे रखा गया। कुछ माह श्रीमती रंजीता नयेगांव में रहीं, उस दौरान प्रति सप्ताह ए.एन.एम. द्वारा गृह भेंट की गई। श्रीमती रंजीता की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला एवं जिला चिकित्सालय बैतूल में सभी जांचें करवाई गईं। 
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला डॉ. अशोक नरवरे द्वारा श्रीमती रंजीता को समय-समय पर परामर्श प्रदाय किया गया। श्रीमती रंजीता को प्रोटीन युक्त आहार लेने की सलाह दी गई एवं उनके पति व परिवार के लोगों को उनकी उच्च जोखिम गर्भावस्था के कारण व उसके खतरों के बारे में बताया गया। संस्थागत प्रसव शासकीय स्वास्थ्य संस्था में करवाने की समझाईश दी गई। प्रसव से 2 माह पूर्व श्रीमती रंजीता अपने पति के साथ अन्यत्र चली गई, उस दौरान भी प्रति सप्ताह उनसे फोन पर चर्चा की जाती रही, हर माह जांच एवं परीक्षण की समझाईश दी गई एवं आयरन की गोलियां नियमित लेने की सलाह दी गई। जिसके परिणाम स्वरूप श्रीमती रंजीता ने 21 मई 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया, जिसका वजन 3 किलो 100 ग्राम था। श्रीमती रंजीता एवं उनके पति को आशा कार्यकर्ता श्रीमति सुनीता चंदेलकर द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई साधन पुरूष/महिला नसबंदी की सलाह भी दी गई। हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान के तहत प्रति सप्ताह गृह भेंट के फलस्वरूप जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
समाचार क्रमांक/45/1101/07/2019

खुशियों की दास्तां-
अब बेटे का चेहरा दोस्तों को दिखाने में शर्म नहीं आती दुर्गेश को

कटे-फटे होंठ की शल्य चिकित्सा से जीवन में आया बदलाव
बैतूल, 06 जुलाई 2019
जिले के विकासखण्ड आमला के ग्राम माहोली निवासी श्रीमती जयमनी यादव पति श्री दुर्गेश के पुत्र युवराज का जन्म के समय होंठ कटा था। जन्म से युवराज के कट-फटे होंठ देखकर परिजन घबरा गये एवं महंगे इलाज के लिये चिंतित रहने लगे। श्री दुर्गेश को अपने दोस्तों के समक्ष युवराज का चेहरा दिखाने में शर्म आती थी।  
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दल चिकित्सक डॉ. दिनेश सोनी द्वारा बालक युवराज को स्वास्थ्य परीक्षण ग्राम भ्रमण के दौरान चिन्हित किया गया। डॉ. दिनेश सोनी द्वारा परिजनों को नि:शुल्क शल्यक्रिया की जानकारी प्रदाय की गई। लेक सिटी हॉस्पिटल भोपाल में 21 मई 2019 को युवराज का सफल नि:शुल्क ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। डॉ. दिनेश सोनी ने शल्य चिकित्सा के बाद भी युवराज के परिजनों को लगातार उचित स्वास्थ्य संबंधी एवं पौष्टिक आहार संबंधी सलाह प्रदाय की । स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई नि:शुल्क सर्जरी के बाद श्री दुर्गेश बेहद प्रसन्न हैं। यह बदलाव स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कटे-फटे होंठ की नि:शुल्क शल्य चिकित्सा से उनके जीवन में आया है। अब श्री दुर्गेश को अपने बेटे का चेहरा दोस्तों को दिखाने में कोई संकोच नहीं होता।
समाचार क्रमांक/46/1102/07/2019

पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम स्थगित
बैतूल, 06 जुलाई 2019
पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2019 की प्रक्रिया एवं मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के त्रि-स्तरीय पंचायतों के परिसीमन के संशोधित कार्यक्रम को देखते हुए मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि परिसीमन की कार्यवाही 31 जुलाई 2019 तक पूरी होगी। तब तक के लिये मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
समाचार क्रमांक/47/1103/07/2019

जिले में अभी तक 141.7 मिमी वर्षा
बैतूल, 06 जुलाई 2019
जिले में 06 जुलाई की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 11.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 141.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 129.6 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 133.9 मिमी, चिचोली में 232.8 मिमी, शाहपुर में 175.4 मिमी, मुलताई में 146.0 मिमी, प्रभातपट्टन में 83.0 मिमी, आमला में 92.0 मिमी, भैंसदेही में 202.9 मिमी, आठनेर में 95.9 मिमी एवं भीमपुर में 126.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
समाचार क्रमांक/48/1104/07/2019

अक्षम अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा 30 दिन में पूरा करें
अयोग्य की सेवाएँ समाप्त करें 
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्य सचिव को दिये निर्देश
बैतूल, 06 जुलाई 2019
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अक्षम या अक्षमता से कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों की 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की उम्र पूरा करने के प्रावधान के अंतर्गत समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिये गये निर्देश में कहा है कि प्रत्येक विभाग ऐसे अधिकारियों की समीक्षा का कार्य आवश्यक रूप से तीस (30) दिवस में पूरा करें। मुख्यमंत्री ने समीक्षा में अयोग्य पाये जाने वाले अधिकारियों की सेवाएँ समाप्त करने का निर्णय भी लेने को कहा है। साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की सघन मॉनिटरिंग और 30 दिवस के अंदर परिणामों से मुख्यमंत्री को अवगत कराने को भी कहा है
समाचार क्रमांक/49/1105/07/2019

फसल चक्र के आधार पर करें बिजली मेन्टेनेंस की प्लानिंग
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
बैतूल, 06 जुलाई 2019
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि फसल चक्र के आधार पर जिलावार बिजली मेन्टेनेंस की प्लानिंग करें। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में योजनाओं का नाम भी लिखें। श्री सिंह मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बिल अदायगी के लिये उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि बिल सुधार समिति की बैठक निर्धारित कार्यक्रम अनुसार करवायें। जुलाई माह तक हर मंगलवार को और अगस्त माह से हर माह के दूसरे मंगलवार को वितरण केन्द्र स्तर पर समिति की बैठक करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बिल भुगतान व्यवस्था में सुधार किया जाये। टैरिफ प्लान को भी सरल बनाया जाये।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली मीटर लगवाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिल बनाये जायें। श्री सिंह ने कहा कि वितरण केन्द्र स्तर पर व्हाट्स-एप ग्रुप बनायें। उन्होंने उत्पादन कम्पनी से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बिजली का उत्पादन सुनिश्चित करने को कहा। श्री सिंह ने कहा कि हाइडल प्लांट का मेन्टेनेंस जल्द करें। उन्होंने विद्युत सब स्टेशन का निर्माण समय-सीमा में करवाने के भी निर्देश दिये।
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री मोहम्मद सुलेमान ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन से योजनाओं की उपलब्धियों एवं आगामी कार्य-योजना की जानकारी दी।
बैठक में म.प्र. पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री सुखवीर सिंह, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एम.डी. श्री विशेष गढ़पाले और पूर्व क्षेत्र कम्पनी के एम.डी. श्री किरण गोपाल उपस्थित थे।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें