ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई का सलीम पिता रहीस
दिनांक 24/7/19 को थाने से शासकीय वाहन क्र. एमपी 03 ए 2218 से रात्री कस्बा गस्त चेक करने हेतू रवाना हुआ था । दौराने गस्त जरिये मुखबिर सूचना मिली कि नरखेड़ की और से दो लड़के मोटर सायकल क्र. एमपी. 28 एम. 5212 से अवैध रूप से विक्रय के उदेश्य से मुलताई शराब लेकर आ रहे है । उक्त सुचना से सुबह पैदल गुमने पंचान हेमन्त यादव एवं रवि जादोन को अवगत कराया तथा रात्री गस्त मे लगे चीता मोबाईल मे लगे 604 संजीत को नागपूर नाके मे तलब कर उक्त सूचना से अवगत कराया तथा पंचान एवं आर. 604 को लेकर पट्टन रोड सोनोली जोड़ पहुचा तभी सामने से एक मोटर सायकल आते दिखी जिसे हमराह आरक्षक 604 की मदद से पंचानो के समक्ष रूकवाया तो चालक कुदकर भाग गया एवं पिछे बैग पकड़कर बैठे लड़के को घेराबंदी कर पकड़ा तथा अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम नाबालिक लड़का उम्र 16 वर्ष नि. मटन मार्केट गांधी वार्ड मुलताई को रहने वाला बताया तथा बैगो मे क्या है पूछने पर घबराते हुये बताया कि मुलताई का सलीम पिता रहीस नरखेड़ से शराब लेकर आा है मै उसके साथ 100 रूपये मजदुरी मे गया था । पंचानो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के निखिल कावरे से मोटर सायकल क्र. एमपी. 28 एम. 5212 एंव तीनो बैग जिसमे कुल 336 नग क्वाटर प्रति नग 180 एम.एल. कुल 60 लीटर 480 एमएल किमती 24 हजार 252 रूपये विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया । तथा तीनो बैगो को आर्टीकल A,B,C चिन्हाकित कर परिक्षण हेतू तीनो आर्टीकलो से चार चार नग क्वाटर निकाले जिन्हे आर्टीकल ए -1 , बी- 1, सी- 1 से चिन्हाकित किया । आरोपी सलीम तथा बाल अपचारी निखिल कावरे का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से मौके पर निखिल को पंचानो के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया तथा बाल अपचारी निखिल के द्वारा बताये अनुसार कथन लेखबध्द किये तथा आरोपी सलीम की तलाश करते नही मिला । बाल अपचारी निखिल एवं जप्त माल के थाने वापस आया । तथा आरोपी सलीम एवं बाल अपचारी निखिल के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
मोटर सायकल क्र. एमपी. 28 एम.
Registration No | : | MP28M5212 | ||||
Owner Sr No | : | 2 | Registration Date | : | 22-06-2006 | |
Owner's Name | : | VINAY BUWADE | Issue Date | : | 03-06-2014 | |
Father's/Husband's Name | : | SHRI KISNA BUWADE | Year Of Manufacture | : | 01-10-2004 | |
Permanent Address | : | C/O NARENDRA PATEL KOLADHANA | City | : | CHHINDWARA | |
Temporary Address | : | C/O NARENDRA PATEL KOLADHANA | Card Serial No. | : | 0003236525 | |
Registration Type | : | TRANSFER OF OWNERSHIP |
उक्त प्रकरण में ग्रामीण मीडिया की मांग है की , वाहन धारा 120 बी में वाहन स्वामी को भी आरोपी बनाए। इतनी बड़ी मात्रा में शराब प्रदायक शराब ठेकेदार को भी। ठेका निरस्तीकरण की कार्यवाही भी हो। बाल श्रमिक अधिनियम भी जोड़े। मुलताई विधान सभा में शराब तस्करी जोरो पर है। प्रदेश सरकार सजा के प्रावधान भी कड़े करे। दो घंटे खड़े रहे और 500 रु जुर्माना। बार बार अपराध में शामिल लोगो को जिलाबदर करे।
------------------विज्ञापन-----------------
>
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554
-------------------------------------------------------------------------------------------------
खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी
*मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम*
आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी,
१.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS
MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें|
-----------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें