ग्रामीण मीडिया संवाददाता । प्रभात पटट्न 20 अगस्त 2019 मंगलवार
लाईव वीडियो देखें
प्रभातपट्टन में खण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित ग्रामीण मीडिया ने शिविर प्रांगण में उपस्थित शिकायतकर्त्ता से चर्चा में पाया कि,
1. ग्रामवासी पेयजल की समस्या में बताया कि, चिड़ियों के बीट का प्रदूषित जल सप्लाई हो रहा है। पंचायत कर्मी कोई ध्यान नही देते।
2. सरकारी अस्पताल में मरीजों को निशुल्क दवा नही मिलती।
3. दो वर्ष से लोकसेवा भवन उदघाटन का इन्तजार कर रहा है। नवनिर्मित भवन खण्डर हो रहा है। असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। जुआ ,शराब खोरी और गन्दगी का अंबार है। जनपद परिसर में है। प्रचार-प्रसार अभाव में जिलास्तरीय इस शिविर का ग्रामीण लाभ नही उठा पाए। अधिकारी कर्मचारी अधिक और शिकायत कर्त्ता कम थे। 53 शिकायत दर्ज हुई
मौके पर ही 28 आवेदनों का समाधान हुआ
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी द्वारा आमजन की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निराकृत करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई खण्ड स्तरीय जनसुनवाई 20 अगस्त मंगलवार को जिले के विकासखण्ड प्रभातपट्टन में आयोजित की गई। यहां आमजन से विभिन्न समस्याओं से संबंधित 53 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 28 का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष के निराकरण के लिए समय-सीमा तय की गई। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री हरप्रीत सिमरन कौर एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें