Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

*चार हादसे। एक खबर। हाईवे किया जाम। वीडियो रिपोर्ट*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

पहली खबर
मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पल्टी, पांच घायल

बैतूल। सोयाबीन कटाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पटल गई। हादसे में पांच मजदूर घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रगड़ गांव से मजदूर काजली गांव में सोयाबीन कटाई करने टै्रक्टर-ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे। ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली में सवार मजदूरों में चीख पुकार मच गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए है। चार घायलों को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया है जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। टै्रक्टर-ट्राली में लगभग 15 मजदूरी सवार थे। गनिमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। घायलों ने बताया कि टै्रक्टर चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जब मजदूर मजदूरी करने जा रहे थे। उसी दौरान टै्रक्टर ग्राम जामठी जोड़ के पास गुरूवार सुबह 10 बजे पटल गया। हादसे में घायल लोगो में गीता पिता धरमु राठौर 20 वर्ष, रमेश पिता रंगलाल बरदाहे 40 वर्ष, बालकू पिता मानाजी खाकरे 60 वर्ष निवासी घाना सहित अन्य लोग सम्मिलित। 108 ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों का त्वरित उपचार कर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया है।

दूसरी खबर
हाइवे पर हुआ सड़क हादसा,लोगों ने किया चक्का जाम,पुलिस बल मौके पर रवाना 

आमला ।। नेशनल हाइवे पंखा पर एक चौपहिया वाहन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गम्भीर घायल हो गए और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है ।फिलहाल दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु पहुचाया गया है ।वही पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया है पिछले आधे घण्टे से हाइवे पर जाम लगा हुआ है ।जिससे दोनों तरफ के वाहनों की आवजाही थम गई है ।जानकारी के मूताबिक स्कार्पियो क्रमांक एम पी 28 बी डी 2923 के चालक द्वारा बेतुल की ओर से आते समय पंखा  चोक पर बाइक चालक को टक्कर मार दी जिससे अम्बाडा निवासी अशोक उम्र 40 वर्ष तथा एक अन्य बैतूल बाजार निवासी युवक घायल हो गए जिसमे दोनों की हालत नाजुक है।नागरिको ने दुर्घटना के बाद पंखा पर जाम लगा दिया है उनका कहना है कि यह दुर्घटना पुलिस की लापरवाही से हुई है यहां स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मी नियमित नही रहते जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती है ।जाम की सूचना मिलते ही आमला बोड़खी से पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है यह कोई पहला मामला नही है जब लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हुए है कुछ माह पूर्व पंखा चौकी के पास ही स्थित पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना घटी जिससे पंखा के लोगो मे पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दिया था और आज की घटना के बाद लोगो का घुस्सा सड़क पर निकलता दिखाई पड़ रहा है लोगो का कहना है कि चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी दिखाई नही देता है जिस वजह से आए दिन चोरी जैसी घटनाएं घटती है और आलाधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते है ।
तीसरी खबर
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रेक्टर ट्राली,दो घायल जिला चिकित्सालय रेफर

आठनेर - थाना क्षेत्र अंतर्गत मुलताई भैंसदेही मार्ग पर स्थित धामोरी जामठी के बीच गुरूवार को सड़क हादसे की घटना हुई है। आठनेर से सातनेर गांव जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो को गंभीर चोट आई है। आठनेर थाना सब इंस्पेक्टर प्रशांत पाल ने बताया की रंगडगाव निवासी गणेश 40 वर्ष गीता 30 वर्ष को गंभीर चोट लगी है घायलों को उपचार के लिए आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन लाया गया जहां ब्लाक मेडिकल आफिसर सुमित पटैया ने उपचार किया गंभीर चोट होने के कारण दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया है।


चौथी खबर
बस के नीचे आया गौवंश,ड्राइवर मौके से फरार,जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों ने बचाई जान 

आमला। बुधवार रात 11 बजे के आसपास जब देवी विसर्जन की धूम पूरे शहर में थी, बाजे और डीजे की ताल के बीच थिरकते हुए लोग देवी विसर्जन के लिए जा रहे थे तब रतेड़ा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही बस ने गौवंश के ऊपर से बस निकालने की कोशिश की तब वहां मौजूद जनसेवा कल्याण समिति एवम आसपास के लोग ने बस रोककर पीछे की और धकेल कर गौवंश को बाहर निकाला लेकिन इसी बीच गौवंश बुरी तरह घायल हो गया और तत्काल जनसेवा कल्याण समिति के सदस्य पशु चिकित्सक को लेकर आये और उसका इलाज करवाया। लेकिन मौके का फायदा उठाकर बस का ड्राइवर फरार हो गया और बस पुलिस थाना आमला में खड़ी कर दी गयी। ये पहली बार नही था जब किसी पशु की जान बचाने के लिए जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों ने देर रात तक उसका इलाज करवाया हो या उसकी जान बचायी गयी हो पिछले कई सालों से जनसेवा कल्याण समिति द्वारा कई पशुओ की जान बचायी गयी है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें