Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 8 अगस्त 2020

*बैतूल जिला-दो माह पहले मिली थी सड़ी लाश, आज हुआ खुलासा- शराब पिलाकर गला घोटा, 6 गिरफ्तार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली



बैतूल पुलिस ने दो महीने पहले हुए एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। जंगल मे मिली एक ब्यक्ति की सड़ी हुई।लाश की शिनाख्त के बाद पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अब भी फरार है। हत्या की वजह  महिला से अवैध संबंध बताये जा रहे है। जो मृतक की जान का दुश्मन बना।
एसपी बैतूल ने आज एएसपी और एसडीओपी शाहपुर की मौजूदगी में इस अंधे कत्ल का खुलासा किया।
दरअसल।    चिचोली थाना क्षेत्र के आशापुर खंडवा रोड पर ग्राम गोनी घाट एवं महू पानी के बीच रोड पर बने शिव मंदिर के पास जंगल में नाले के अंदर एक अज्ञात पुरुष का शव सड़ी गली  बीते 27 जून को बरामद की गई थी। जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की थी। चूंकि लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी ऐसे में पुलिस ने मृतक के शव का पीएम मेडिको लीगल भोपाल भेजकर कराया । जिसमे निकलकर सामने आया कि मृतक की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त शुरू की तो उसके जेब मे मिली डायरी और कुछ फोटो की बिना पर पता चला कि वह भीमपुर इलाके का राजेश सलामे है जो बीते 5 साल से घर से बाहर था और आकोला में काम कर रहा था।यहां उसके एक महिला से अवैध संबंध बन गए। यह संबंध महिला के परिजनों को नागवार गुजर रहे थे।जिसे लेकर अक्सर विवाद हो रहे थे। लाकडाउन के दौरान यह शख्स  हरदा जिले के टेमा गाँव में एक ढाबे पर काम कर रहा था।  अभी कुछ दिनों से बैतूल आ गया था। उसके यहां महिला को लेकर पहुचते ही महिला।के।परिजन भी यहां पहुच गए और उन्होंने राजेश को रास्ते से साफ करने प्लान तैयार किया। उन्होंने राजेश को शराब पिलाई और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।जुर्म छिपाने उन्होंने लाश को।पुलिया के नीचे फेंक दिया ताकि यह एक्सीडेंट लगे।।लेकिन पुलिस ने इस मामले में बारीकी से पड़ताल कर छः लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी के गुजरात भाग जाने की वजह से गिरफ्तारी नही हो सकी है। इस प्रकरण में टीआई चिचोली दीपक पारासर और उनकी टीम ने खासी मेहनत की।
विस्तृत खबर-
थाना चिचोली क्षेत्रांर्गत दिनांक 27/06/20 को आशापुर खंडवा रोड पर ग्राम गौनीघाट एवं महुपानी के मध्य रोड पर बने शिव मंदिर के पास जंगल में नाले के अंदर एक एक अज्ञात पुरुष का शव सड़ी गली अवस्था में पाया गया था ग्राम कोटवार कि रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 46/20 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर विवेचना की गई। मृतक के शव का पीएम मेडिकोलीगल भोपाल भेजकर कराया गया । तद उपरांत जाचं पर मामला अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर लाश जंगल में छिपाने संबंधी पाया जाने से धाना चिचोली में अपराध क्रं. 307/20 धारा 302.201 भादवि पंजीवध्ध किया गया। उपरोक्त अपराध विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय शाहपुर के मार्गदर्शन में की गई। विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक की जेब में मिले कुछ नंबर एवं कुछ फोटो के आधार पर तलाश करते अज्ञात मृतक की पहचान राजेश सलामे पिता मांगीलाल सलामे उम्र 40 वर्ष नि.
ग्राम बहेड़ा थाना मोहदा के रूप में हुई । मृतक के परिजनो से पुछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक करीब 05 वर्ष पूर्व किसी अज्ञात महिला को लेकर घर से चला गया गया था जो उसके बाद कभी घर वापस नही आया उक्त अज्ञात महिला एवं आरोपी की पतारसी अमरावती ,अकोला,बाड़ी-बकरा करते यह पता चला कि मृतक के जेब में रखे फोटो में से 01 फोटो में से उसी अज्ञात महिला का है जो एक राजेश नाम के व्यक्ति के साथ इन क्षेत्रो में मजदूरी करने आई थी
विवेचना के दौरान अज्ञात महिला की तलाश की गई साथ ही मृतक के जेब में मिले नंबरो के आधार पर भी तलाश करते ग्राम बकईखेड़ा निवासी होना पता चला उक्त महिला से पूछताछ की गई एवं उसके परिजनो से भी पुछताछ की गई एवं इनके व मृतक के मोबाइल नंबरो का डाटा प्राप्त कर एनालिसिस किया गया एवं संदेह के आधार पर उक्त महिला एवं उसके भाई संतराम धुर्वे से पुछताछ की गई। संतराम धुर्वे द्वारा जुर्म कबूल करते बताया गया कि उसके एवं मृतक के मध्य जातिगत् आधार को लेकर रंजिश थी एवं विगत 02 वर्षा से मृतक उसे मारना चाहता था इसी से परेशान होकर उसने यह बात अपने बहनोईयो मनीराम परते राजेश परते ,संतोष उइके एवं अन्य साथी पंचम व अनिल उर्फ मुनिल तथा अशोक को बताकर राजेश सलामे की हत्या करने की योजना ग्राम बुचाखेडा में बनाई तथा यह तय किया कि वह साथ मे नही जायेगा अनिल राजेश सलामे को मुर्गा पार्टी का बोलकर बकईखेड़ा से लेकर चिखली आयेगा व तुम सभी लोग भी मोटरसाइकिल दे चिखली पहुंच जाना फिर वहां से साथ मे होकर गौनीघाट के जंगल में सुनसान स्तन देखकर उसकी हत्या कर देना ब लाश जंगल में छिपा देना। फिर संतराम धुर्वे अनिल को साथ लेकर बकईखेड़ा गया व वहां से अनिल राजेश सलामें को साथ में लेकर ग्राम चिखली चला गया तथा संतराम बकईखेड़ा में ही रह गया। योजनानुसार सभी आरोपियों ने मिलकर राजेश सलामे की गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी व हत्या के उपरांत सभी ने मिलकर लाश को जंगल में ले जाकर नाले मे छिपा दिया। मृतक का मोबाइल राजेश परते ने निकाल लिया था जिसे वापस जाते समय रास्ते में फेंक दिया था । प्रकरण में संतराम धुर्वे से पूछताछ उपरांत धारा 120(बी) भादवि का इजाफा किया गया।

प्रकरण में आरोपी 1- संतराम धुर्वे पिता कलीराम धुर्वे उम्र 23 वर्ष निवासी बकईखेड़ा को दिनांक 07/08/20 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया व शेष आरोपी 2. मनीराम पिता दमडू परते उम्र 35 वर्ष नि. बुचाखेड़ा 3. राजेश पिता अमरु परते उम्र 32 वर्ष नि. बुचाखेड़ा 4. संतोष पिता बच्चू उइके उम्र 25 वर्ष नि. सिरकालढाना मलाजपुर 5. अनिल उर्फ मुनिल परते उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम बटकी .6. अशोक पिता समल परते उम्र 21 वर्ष नि, बटकी को आज दिनांक 08/08/20 को गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा। प्रकरण अभी 01 आरोपी पंचम परते नि. बुचाखेड़ा फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है उपरोक्त अंधे हत्या कांड की विवेचना एवं पतारसी में थाना चिचोली के निरीक्षक दीपक पाराशर, उनि, अनिल राहोरिया,उनि. प्रिती पाटिल प्रआर, 382 बलीराम प्रआर. 250 संतीष, प्रआर. 508 रमेश ,प्रआर, 561 शंकर सिंह, आर. 328 धर्मेन्द्र सरयाम, आर. 446 रामकृष्ण, आर. 653 पीतम, आर. 96 अखिलेश, आर. 629 दीलीप , आर. 656 जितेन्द्र सराहनीय भूमिका रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें