Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 1 सितंबर 2024

बोरदेही रोड पर प्रांरभ हुआ 20 करोंड रूपए की लागत से बनने वाले रेल्वे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य

अधिकांश समय रेल्वे गेट बंद होने से आवागमन में होती थी लोगों को परेशानी

मुलताई। नगर में बोरदेही रोड पर स्थित रेल्वे गेंट क्रमाकं 265 पर लोकनिर्माण विभाग सेतू संभाग भोपाल द्वारा रेल्वे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य  20 करोड 43 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत किया गया है । जिसका टेंडर होने के बाद ठेकेदार द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रांरभ कर दिया गया है।शीघ्र ही ओवरब्रिज का निर्माण होगा। गौरतलब है कि नगर में बोरदेही रोड पर स्थित रेल्वे गेट के बंद होने से इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पडता था। वहीं इस मार्ग पर दुघर्टना में घायल हुए मरीजों को अस्पताल लाने के लिए रेल्वे गेंट बंद हो जाने से अस्पताल पहुचनें में देरी हो जाती थी । जिससे मरीज जान भी चली जाती थी । इसके अलावा नगर के पटेल वार्ड,ताप्ती वार्ड का आधा हिस्सा भी रेल्वे पटरी पार निवास करता है,बार बार गेंट बंद रहने से उन लोगों को भी आवागमन में दिक्कत होती थी। जिसके चलते उक्त गेंट पर ओवरब्रिज का निर्माण स्वीकृत किया गया है। जिससे की आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पडे । लेकिन निर्माण स्वीकृत हो जाने के बाद भी ओवरब्रिज की डिजाइन स्वीकृत नही होने से निर्माण कार्य प्रांरभ नही हो पाया था ।लेकिन अब ड्राईगं डिजाइन स्वीकृत होने के बाद ठेकेदार द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण प्रांरभ कर दिया गया है। 
*20 करोड 43 लाख रूपए से होना है ब्रिज का निर्माण* 
बोरदेही रोड पर स्थित गेंट क्रमाकं 265 पर ओवरब्रिज का निर्माण 20 करोड 43 लाख रूपए की लागत से होना है । जिसे लोक निर्माण विभाग सेतू संभाग भोपाल द्वारा किया जा रहा है । उक्त कार्य का टेंडर भी स्वीकृत होने के साथ कार्य प्रांरभ किया जा चुका है । ओवरब्रिज निर्माण के बाद बार बार गेंट बंद होने के समस्या से आम जनता को निजात मिल जाएगी ।
रेल्वे स्टेशन चौक पर प्रांरभ होकर रेल्वे कालोनी की टर्निगं पर होगा समाप्त
बोरदेही रोड पर स्थित रेल्वे गेट क्रमाकं 265 के स्थान पर हो रहे रेल्वे ओवरब्रिज का निर्माण रेल्वे स्टेशन चौक से प्रारंभ होकर रेल्वे पावर हाउस के सामने से होता हुआ टर्निगं लेकर रेल्वे गेट पार करते हुए रेल्वे कालोनी के सामने टर्निगं में समाप्त होगा।
बारिश में गेट बंद होने से होती है राहगीरों एवं आम जनता को परेशानी
बोरदेही मार्ग पर रेल्वे गेंट क्रमाकं 265 पर स्थित गेंट को किसी ट्रेन अथवा मालगाडी के गुजरने पर लगभग 10 से 15 मिनट के लिए बंद कर दिया जाता है । कई बार यह समय बढकर आधा घंटे तक या इससे अधिक हो जाता है । गेंट बंद रहने के चलते राहगीरों को धुप बारिश में बंद गेंट के दोनो ओर खडे रहना पडता है । नगर पालिका के पटेल वार्ड एवं ताप्ती वार्ड तथा रेल्वे कालोनी का आधा हिस्सा पटरी के उस पार आता है तथा दोनो वार्डों के काफी लोग पटरी के उस पार निवास करते है। पटरी के उस पार निवास करने वाले लोगो को सब्जी,दवाई अथवा किसी प्रकार की खरीददारी के लिए पटरी के इस पार आना होता है । इन लोगों को रेल्वे गेंट के बार बार बंद होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पडता है । वहीं वर्तमान में बारिश के मौसम में मरम्मत कार्य के लिए रेल विभाग द्वारा गेट बंद रखा गया था। जिससे परिवर्तित मार्ग पर कीचड़ होने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं तीन किलोमीटर का फेरा लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।  
100 ग्रामो से अधिक ग्रामों के ग्रामीणों को मिलेगा फायदा
बोरदेही मार्ग पर स्थित इस गेंट से 100 से अधिक ग्रामो के लोग आना जाना करते है । ग्रामो के लोग मुलताई नगर से रोजगार, स्वास्थ्य,एवं रोज की आम जरूरतो की चीजो के कारण जुडे हुए है। जिसकी आवश्यकता के चलते उन्हे रोज मुलताई में आना जाना करना होता है । मुलताई तहसील कार्यालय इन ग्रामो की तहसील है। जिसके कारण अपनी भुमि संबधित कार्यो एवं तहसील से जुडे कार्यो के लिए उन्हे मुलताई आवागमन करना होता है । वही छिन्दवाडा जिले के ग्रामो एवं पचमढी के लिए भी लोग इसी मार्ग से आना जाना करते है । खासतौर से पचमढी मेले के टाइम इस मार्ग पर वाहनो की संख्या ज्यादा बढ जाती है । वही प्रतिदिन इस मार्ग पर 50 से अधिक बसें  खेडली,बोरदेही,मोरखा एवं छिन्दवाडा जिले के दमुआ सहित अन्य नगरों में आना जाना करती है। गेट के स्थान पर ओवरब्रिज का निर्माण होने से करीब 100 ग्राम के लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं उन्हे गेट बंद होने के समस्या से निजात मिलेगी।  
गेंट बंद रहने से खडी रहती है एम्बुलेंस
बोरदेही मार्ग पर कई बार दुघर्टना होने के बाद एम्बुंलेंस घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आती है या जननी एक्सप्रेस द्वारा प्रसुताओं को भी प्रसव के लिए अस्पताल लाया जाता है । लेकिन गेंट बंद होने के कारण एम्बुलेंस को रेल्वे गेंट पर खडे रहना पडता है । वही गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग, वृद्व लोगो को इलाज के लिए नगर में स्थित अस्पतालों में मरीज को पहुचाना होता है । जिसमें लोग एम्बुलेंस,जननी एक्सप्रेस एवं अपने निजी वाहन का उपयोग करते है। रेल्वे गेट के स्थान पर ओवरब्रिज बन जाने से इस समस्या से निजात मिलेगी । वही गेट बंद होने के कारण कालेज के विद्यार्थियों को कालेज पहुचने में देरी हो जाती है। जिससे भी निजात मिल जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें