Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 10 मार्च 2021

*आज 10/03/2021 के प्रमुख प्रशासनिक समाचार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


अवकाश के दिनों में भी पंजीयक कार्यालय खुलेंगे
बैतूल, 10 मार्च 2021
प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2021 में  13, 14, 20, 21 एवं 28 को अवकाश दिवसों में समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय, पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिये खुले रहेंगे।
महानिरीक्षक पंजीयन श्री सुखवीर सिंह ने निर्देश दिये है कि उक्त तिथियों पर परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक, पंजीयन अपने परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त पंजीयन कार्यालय खोला जाना सुनिश्चित करें।  


मार्च माह में अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे
बैतूल, 10 मार्च 2021
मार्च माह में होली के दिन भी बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील  की गई है कि वे विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।


वृत्तिकर होगा 31 मार्च तक जमा
बैतूल, 10 मार्च 2021
वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री युवराज पाटीदार ने बताया है कि मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है।
श्री पाटीदार ने बताया कि जीएसटी से पंजीकृत व्यवसायी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, वकील, बीमा अभिकर्ता, मदिरा दुकान संचालक, चिटफण्ड संचालित संस्थायें या व्यक्ति सहकारी सोसायटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, चिकित्सालय, जिम सेंटर, धर्मकांटा, होटल, लाज, विवाह, मंडप, टेंट, केवल आपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फायनेंस, कम्पनी, क्लीनिक, लैब, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम, कियोस्क सेंटर, फैशन डिजाइनर, बुटीक, टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्प आदि 31 मार्च 2021 तक अनिवार्यत: वृत्तिकर जमा करायें। व्यापारियों से कहा गया है कि योजना का लाभ लेकर ब्याज एवं वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके।


15 कोरोना पॉजिटिव
बैतूल, 10 मार्च 2021
आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार है- तिलक वार्ड मुलताई निवासी 60 वर्षीय महिला, शिवाजी वार्ड चिचोली निवासी 64 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय युवक एवं 26 वर्षीय युवती,  सदर बैतूल निवासी 38 वर्षीय महिला, गौठाना बैतूल निवासी 30 वर्षीय पुरुष,  मैनी खापा लावा घोड़ाडोंगरी निवासी 17 वर्षीय युवक, बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 59 वर्षीय पुरुष, लिंक रोड सदर बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरुष, बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवती,संजय कॉलोनी बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरुष, आईटीआई सदर बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला, गुनखेड़ आठनेर निवासी 67 वर्षीय पुरुष एवं चूनालोमा भैंसदेही निवासी 60 वर्षीय महिला।


कोरोना योद्धा: 11 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
बैतूल, 10 मार्च 2021
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 10 मार्च 2021 को शासन की गाईडलाइन के  अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत नवापुर भैंसदेही निवासी 55 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 13 आठनेर निवासी 46 वर्षीय महिला, मोती वार्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 41 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर 13 आठनेर निवासी 51 वर्षीय पुरूष एवं 15 वर्षीय बालक, नवापुर भैंसदेही निवासी 12 वर्षीय बालिका एवं 70 वर्षीय महिला, सांईखंडारा बैतूल निवासी 75 वर्षीय पुरूष, रातामाटी बैतूल निवासी 36 वर्र्षीय पुरूष, मोती वार्ड न्यू बारस्कर कालोनी बैतूल निवासी 59 वर्षीय पुरूष एवं चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरूष को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।


10 मार्च को जीडीएम दिवस मनाया गया
बैतूल, 10 मार्च 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार 10 मार्च को जिले में जीडीएम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओ में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें रैली, मीटिंग, शपथ एवं जीडीएम जांच की गई। यह आयोजन जिला चिकित्सालय, आशा प्रशिक्षण केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैतूल के साथ-साथ समस्त विकासखण्डों की स्वास्थ्य संस्थाओं (सीएचसी पीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स) पर भी आयोजित किया गया।
जीडीएम दिवस के आयोजन के दौरान जानकारी दी गई कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज होने का खतरा रहता है, इसलिये सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक रूप से जीडीएम की जांच करवाने एवं अन्य महिलाओं को जागरूक करने हेतु जानकारी प्रदान की गई। जेस्टेशनल डायबिटीज मेलाईटस (जीडीएम) 100 में से 10 गर्भवती महिलाओं को हो सकता है। इसकी पहचान गर्भावस्था के दौरान होने वाली जांचों के साथ बहुत आसानी से की जा सकती है। यह जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में एवं आंगनवाड़ी में नि:शुल्क उपलब्ध है, जिन महिलाओं को गर्भावस्था के समय डायबिटिज होता है उनमें से 50 प्रतिशत को अगले 5 साल में डायबिटीज हो सकता है। इन महिलाओं के शिशुओं में भी आगे चल कर डायबिटीज होने का खतरा सामान्य शिशु की तुलना में 8 गुना ज्यादा है।
जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. गोहिया, डीपीएचएनओ श्रीमति एम पीटर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद कुमार शाक्य, प्रभारी जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला, जपाईगो से जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष सिंह, कार्यक्रम अधिकारी तबस्सुम खान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


स्वास्थ्य विभाग की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
बैतूल, 10 मार्च 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (लिंग चयन प्रतिषेध) विषय पर चि़त्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रसव पूर्व लिंग निदान तकनीक की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके धुर्वे एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा प्रदाय की गई तथा भारत एवं मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात के संबंध में प्रकाश डाला गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने विषय पर आधारित ध्यानाकर्षित चित्रों का प्रदर्शन किया ।
चित्रकला प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी में प्रथम श्री श्रेणिक जैन, द्वितीय कु. उमा सोनी एवं तृतीय कु. तेजस्विनी साहू रहीं, जबकि सांत्वना पुरूस्कार हेतु श्री सदाराम झरबड़े एवं श्री दुर्गाप्रसाद मोरले को चयनित किया गया।
कक्षा नवमीं से 12वीं के विद्यालयीन वर्ग में प्रथम कु. दिशा मौर्य, द्वितीय श्री वेदांत अग्रवाल, तृतीय कु. कनिका साहू तथा सांत्वना पुरूस्कार हेतु कु. डॉली सोरगिले तथा कु. वैष्णवी शिवारे को चयनित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक गण के रूप में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका गोहिया,  डीपीएचएनओ श्रीमती एमएन पीटर एवं उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर सम्मिलित रहीं ।  
चित्रकला प्रतियोगिता में विजित प्रतिभागियों को 12 मार्च को (लिंग चयन प्रतिषेध) विषय पर आधारित टॉक- शो में पुरूस्कृत किया जायेगा।





 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें