ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल
■मुलताई क्षेत्र में आज फिर 24 कोरोना पोजेटिव मरीज
■ बैतूल जिले लगातार एक सैकड़े के ऊपर प्रतिदिन आरहे पोजेटिव मरीज
■आज जिले में 155 कोरोना पोजेटिव
मुलताई क्षेत्र में आज 14 अप्रैल 2021 को 24 पॉजिटिव की जानकारी प्राप्त हुई है। मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की सहायता से सुबह से शाम तक मुलताई क्षेत्र में कुल 24 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसमें यदि नगरीय क्षेत्रों की बात की जाए तो
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 42 वर्षीय पुरुष
- बैतूल रोड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरुष
- भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरुष
- तिलक वार्ड मुलताई निवासी 31 वर्षीय पुरुष
- गायत्री नगर मुलताई निवासी 52 वर्षीय पुरुष
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 44 वर्षीय पुरुष
- महावीर वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरुष
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 22 वर्षीय युवक
- भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरुष
- अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 46 वर्षीय महिला
- गांधी वार्ड मुलताई निवासी 60 वर्षीय पुरुष
- राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरुष
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय पुरुष
- महावीर वार्ड मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवक
- आजाद वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय महिला
- आजाद वार्ड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरुष शामिल है।
- ग्राम चंदोरा निवासी 72 वर्षीय महिला
- ग्राम जाम निवासी 37 वर्षीय पुरुष
- ग्राम कामथ निवासी 32 वर्षीय पुरुष
- ग्राम परसठानी निवासी 26 वर्षीय पुरुष
- ग्राम सोनौली निवासी 30 वर्षीय पुरुष
- सिलादेही निवासी 42 वर्षीय पुरुष
- सिलादेही निवासी 27 वर्षीय पुरुष
- गोपालतलाई निवासी 71 वर्षीय पुरुष शामिल है।
उपरोक्त सूची आज दिनांक 14 अप्रैल 2021 को बीएमओ डॉ पल्लव अमृत फले के निर्देशन में एंटीजन से धनात्मक आए केस की सूची दर्शाई गई है, जिन्हें मैदानी कार्यकर्ता द्वारा बीपीएम दिवाकर किनकर के नेतृत्व में उनके घर तक दवाई पहुंचा कर कॉविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई है।
कॉविड केयर सेंटर मुलताई में 17 अत्याधिक गंभीर अवस्था के धनात्मक को भर्ती कर इलाज जारी है तथा क्षेत्र के 132 ग्रामों में एवं अर्बन एरिया में एएनएम आशा कार्यकर्ता द्वारा फीवर सर्वे कर उन्हें कोविड-19 के बारे में सतर्क रहकर, सोशल डिस्टेंस लगातार मास्क पहनना एवं बार बार हाथ धोने की समझा दे रहे हैं। वर्तमान में मुलताई क्षेत्र में 141 कैसे एक्टिव है।
जिले से आज 155 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी-
आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 155 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार है -
- मालीपुरा निवारी चिचोली निवासी 40 वर्षीय पुरुष,
- विकास नगर चिचोली निवासी 62 वर्षीय पुरुष,
- पटेल ढाना निवारी चिचोली निवासी 30 वर्षीय युवक एवं 5 वर्षीय बालिका,
- भैंसदेही निवासी 30 वर्षीय महिला,
- बंजारीढाना खोमई निवासी 32 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बालक एवं 11 वर्षीय बालक,
- हिडली आठनेर निवासी 35 वर्षीय पुरुष,
- सातनेर आठनेर निवासी 34 वर्षीय महिला, 8 वर्षीय बालिका एवं 17 वर्षीय युवक,
- मांडवी आठनेर निवासी 15 वर्षीय बालक, 20 वर्षीय युवती एवं 18 वर्षीय युवती,
- सातनेर आठनेर निवासी 40 वर्षीय महिला,
- वार्ड नंबर 8 आठनेर निवासी 42 वर्षीय पुरुष,
- मोरंड प्रभात पट्टन निवासी 24 वर्षीय युवती,
- चिखलीमाल प्रभात पट्टन निवासी 32 वर्षीय पुरुष,
- वार्ड नंबर 16 आमला निवासी 30 वर्षीय युवक,
- खेड़ली बाजार आमला निवासी 23 वर्षीय युवक,
- जीरा ढाना आमला निवासी 26 वर्षीय युवक,
- हसलपुर आमला निवासी 21 वर्षीय युवती,
- वार्ड नंबर 17 आमला निवासी 24 वर्षीय युवक
- हसलपुर आमला निवासी 55 वर्षीय महिला,
- वार्ड नंबर 17 आमला निवासी 50 वर्षीय महिला,
- वार्ड नंबर तीन आमला निवासी 33 वर्षीय पुरुष,
- वार्ड नंबर 1 आमला निवासी 45 वर्षीय पुरुष,
- एयर फोर्स स्टेशन आमला निवासी 29 वर्षीय युवती,
- वार्ड नंबर 15 आमला निवासी 55 वर्षीय पुरुष,
- वार्ड नंबर 9 आमला निवासी 36 वर्षीय पुरुष,
- वार्ड नंबर 16 आमला निवासी 27 वर्षीय युवती,
- नांदपुर आमला निवासी 40 वर्षीय पुरुष,
- तोरणवाड़ा आमला निवासी 48 वर्षीय पुरुष,
- चिखलार आमला निवासी 29 वर्षीय युवक,
- वार्ड नंबर 17 आमला निवासी 25 वर्षीय युवक,
- टंडन केम्प आमला निवासी 48 वर्षीय पुरुष,
- वार्ड नंबर 9 आमला निवासी 40 वर्षीय पुरुष,
- हसलपुर आमला निवासी 36 वर्षीय पुरुष,
- टंडन कैंप आमला निवासी 50 वर्षीय पुरुष एवं 42 वर्षीय महिला,
- सेहरा निवासी 16 वर्षीय बालक,
- सदर बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरुष,
- चंद्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 72 वर्षीय महिला,
- महावीर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 49 वर्षीय पुरुष
- विकासनगर बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवक,
- कोसमी बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवती एवं 25 वर्षीय युवती,
- कोठी बाजार बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरुष,
- पटेल वार्ड बैतूल निवासी 33 वर्षीय महिला,
- खेड़ी सावलीगढ़ बैतूल निवासी 62 वर्षीय महिला,
- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरुष,
- शोभापुर निवासी 57 वर्षीय पुरुष,
- घोड़ाडोंगरी निवासी 5 वर्षीय बालक,
- सारणी निवासी 52 वर्षीय पुरुष,
- वार्ड नंबर 8 आठनेर निवासी 40 वर्षीय महिला,
- सातनेर आठनेर निवासी 55 वर्षीय पुरुष,
- जमगांव आठनेर निवासी 32 वर्षीय पुरुष,
- जावरा आठनेर निवासी 30 वर्षीय युवक,
- वार्ड नंबर 17 आमला निवासी 45 वर्षीय महिला,
- मंगल भवन आमला निवासी 30 वर्षीय युवती,
- वार्ड नंबर 12 आमला निवासी 29 वर्षीय युवती,
- वार्ड नंबर 13 आमला निवासी 23 वर्षीय युवती,
- वार्ड नंबर 2 आमला निवासी 80 वर्षीय महिला,
- वार्ड नंबर 5 आमला निवासी 63 वर्षीय पुरुष,
- देहलवाड़ा आमला निवासी 47 वर्षीय पुरुष,
- वार्ड नंबर 7 आमला निवासी 20 वर्षीय युवक,44 वर्षीय महिला एवं 50 वर्षीय पुरुष,
- बैतूल बाजार सेहरा निवासी 48 वर्षीय पुरुष,19 वर्षीय युवती एवं 45 वर्षीय महिला,
- काजी बिसनूर प्रभात पट्टन निवासी 28 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवती, 12 वर्षीय बालिका एवं 25 वर्षीय युवक,
- मानस नगर बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला, 67 वर्षीय महिला, 44 वर्षीय पुरुष एवं 60 वर्षीय पुरुष,
- गंज बैतूल निवासी 3 वर्षीय बालक, चंद्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 55 वर्षीय महिला,
- हमलापुर बैतूल निवासी 36 वर्षीय पुरुष,
- शशांक नगर बडोरा बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरुष,
- महावीर वार्ड बैतूल निवासी 46 वर्षीय पुरुष,
- अंबेडकर वार्ड बैतूल निवासी 47 वर्षीय पुरुष,
- पुलिस लाइन बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक ,
- गउठाना बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरुष,
- बैतूल बाजार बैतूल निवासी 38 वर्षीय पुरुष,
- चंद्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरुष,
- शशांक नगर बडोरा बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवती,
- बडोरा बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवक एवं 51 वर्षीय महिला,
- चंद्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवती एवं 62 वर्षीय पुरुष
- द्वारका नगर बैतूल निवासी 55 वर्षीय महिला एवं 61 वर्षीय पुरुष,
- गउठाना बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला,
- इंदिरा वार्ड बैतूल निवासी 28 वर्षीय युवती,
- गंज बैतूल निवासी 63 वर्षीय महिला,
- मुलताई निवासी 52 वर्षीय पुरुष,
- बैतूल बाजार बैतूल निवासी 36 वर्षीय पुरुष,
- साईं खेड़ा मुलताई निवासी 73 वर्षीय पुरुष एवं 29 वर्षीय युवक,
- घाटबिरौली मुलताई निवासी 52 वर्षीय महिला,
- लिंक रोड बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला,
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरुष,
- खेड़ी सावलीगढ़ बैतूल निवासी 80 वर्षीय पुरुष,
- भगत सिंह वार्ड बैतूल निवासी 37 वर्षीय महिला,
- कोलगांव बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला,
- बालेगांव मुलताई निवासी 51 वर्षीय पुरुष,
- सलैया घोड़ाडोंगरी निवासी 38 वर्षीय पुरुष,
- बडोरा बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला,
- चंद्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 14 वर्षीय बालिका एवं 3 वर्षीय बालिका,
- माचना नगर बैतूल निवासी 95 वर्षीय महिला एवं 55 वर्षीय महिला,
- शास्त्री वार्ड गेंदा चौक बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरुष एवं 34 वर्षीय महिला,
- कोठी बाजार बैतूल निवासी 16 वर्षीय युवती,
- शास्त्री वार्ड बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला,
- 19 वर्षीय युवक एवं 75 वर्षीय महिला,
- गंगोत्री कॉलोनी बैतूल निवासी 34 वर्षीय महिला,
- शिवाजी वार्ड बैतूल निवासी 52 वर्षीय महिला,
- महावीर वार्ड बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला,
- उदय परिसर बैतूल निवासी 36 वर्षीय पुरुष,
- खेड़ी सावलीगढ़ बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरुष,
- मिलानपुर बैतूल निवासी 21 वर्षीय युवक,
- गर्ग कॉलोनी बैतूल निवासी 21 वर्षीय युवक,
- कोदारोटी बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरुष,
- गउठाना बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरुष,
- बैतूल बाजार बैतूल निवासी 36 वर्षीय महिला,
- सोहागपुर बैतूल बाजार निवासी 28 वर्षीय युवक,
- मोती वार्ड बैतूल निवासी 53 वर्षीय महिला,
- दमुआ जुन्नारदेव छिंदवाड़ा निवासी 52 वर्षीय पुरुष,
- वार्ड नंबर 5 आठनेर निवासी 22 वर्षीय युवक,
- नागदेव मोहल्ला आठनेर निवासी 34 वर्षीय पुरुष,
- भगवती नगर आठनेर निवासी 23 वर्षीय युवती,
- फूलगोहान घोड़ाडोंगरी निवासी 38 वर्षीय पुरुष,
- नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरुष
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 21 वर्षीय युवक,
- जौलखेड़ा मुलताई निवासी 22 वर्षीय युवक,
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय पुरुष,
- इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 37 वर्षीय पुरुष,
- तिलक वार्ड मुलताई निवासी 53 वर्षीय पुरुष,
- जामुनझिरी मुलताई निवासी 28 वर्षीय युवक,
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 31 वर्षीय पुरुष, 68 वर्षीय महिला,14 वर्षीय बालक एवं 47 वर्षीय महिला,
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरुष एवं
- बघौली बुजुर्ग मुलताई निवासी 48 वर्षीय महिला।
आज 2 मृत्यु की जानकारी
(मृत्यु) 87 वर्षीय पुरूष निवासी मुलताई जिला बैतूल एवं
72 वर्षीय पुरूष निवासी जिला बैतूल
जिले में कोरोना को लेकर वेबिनार संपन्न
कोविड-19 की रोकथाम के लिए करें सतत निगरानी: मंत्री श्री पटेल
कृषि मंत्री ने की हरदा, होशंगाबाद और बैतूल की समीक्षा
बैतूल, 14 अप्रैल 2021
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हरदा, होशंगाबाद और बैतूल में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सतत निगरानी करते हुए तत्काल आवश्यकता अनुसार जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। समीक्षा में ऑनलाइन क्षेत्रीय सांसद और विधायक भी मौजूद थे।
मंत्री श्री पटेल ने परिस्थिति अनुसार जिला मुख्यालयों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटाइन हुए मरीज़ों की समुचित देखभाल की जाकर उन्हें समय-समय पर आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन और चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जाए।
मंत्री श्री पटेल ने निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार नए कंटोनमेंट जोन बनाये जाएँ। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। कंटेनमेंट जोन के लिए गाइड-लाइन का पालन सख्ती से कराया जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महाराष्ट्र से सटे बैतूल जिले के लिए राज्य की सीमा पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने जन-प्रतिनिधियों से अपील की कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जन-जागरूकता के प्रसार में शासन-प्रशासन का अधिक से अधिक सहयोग करें।
जिले से ऑनलाइन कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई श्री सुखदेव पांसे, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला ने भाग लिया।
जिले में आवश्यक दवाइयों एवं आक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयों एवं आक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की . बैठक उन्होंने बताया कि जिले आवश्यक दवाइयों एवं आक्सीजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.उन्होंने बताया आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए प्रबंध किए गए हैं .इसके अलावा दवाइयों की कमी भी नहीं आने दी जाएगी।
प्रदेश में शुरू हुईं नई 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट, इसी सप्ताह 4 और प्रारंभ होंगी
प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की निरंतर आपूर्ति हो रही है
24 घंटे सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हूँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
बैतूल, 14 अप्रैल 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोगियों के समुचित उपचार के लिए आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन, इंजेक्शन और बेड आदि की व्यवस्था की जा रही है। मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों से ऑक्सीजन की अपूर्ति के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से भी चर्चा हुई है, जिसके फलस्वरूप राउरकेला और भिलाई से रेल द्वारा जरूरत पडऩे पर ऑक्सीजन बुलवाई जा सके। हिमाचल और महाराष्ट्र से ऑक्सीजन आपूर्ति प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में गुजरात से रोजाना 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बिना बाधा के प्राप्त हो रही है। जरूरी हुआ तो प्रदेश में विभिन्न स्थानों तक इंजेक्शन पहुँचाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और अन्य सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बेहतर प्रबंधों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण से नागरिकों को बचाना हम सभी का पहला दायित्व है। व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होना चाहिए। हमारे प्रयत्नों से व्यवस्थाएँ बेहतर हों और आमजन का मनोबल भी बढ़े। आपदा की यह स्थिति जल्द समाप्त हो। राज्य सरकार ने चुनौतियों और कठिनाईयों का सामना करते हुए संक्रमण की चैन तोडऩे के लगातार प्रयास किए हैं। यह प्रयास जारी रहेंगे। प्रदेश में बिस्तर संख्या बढक़र 36 हजार हो गई है। जिलों में कोविड केयर सेंटर्स भी प्रारंभ हो गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके पूर्व स्मार्ट उद्यान में वृक्षारोपण के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रदेश में अभी 280 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि अनावश्यक ऑक्सीजन का उपयोग न हो। प्रदेश को प्रतिदिन 500 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का प्रयास है। प्रदेश में नई 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट भी लग रही हैं। उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं। शेष चार जिले मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में लग रही हैं। हवा से ऑक्सीजन को पृथक कर मरीजों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही एक अन्य कंसंट्रेटर उपकरण रोगियों के चेहरे पर लगाकर उपयोग में लाया जा रहा है। प्रदेश में अभी 180 कंसंट्रेटर हैं। इसके अलावा 750 कंसंट्रेटर अतिरिक्त मिल रहे हैं। कुल 2 हजार कंसंट्रेटर का अनुरोध किया गया है, जिसकी आपूर्ति हो रही है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था
------------------------------ ----------
प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की निरंतर आपूर्ति हो रही है
24 घंटे सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हूँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
बैतूल, 14 अप्रैल 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोगियों के समुचित उपचार के लिए आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन, इंजेक्शन और बेड आदि की व्यवस्था की जा रही है। मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों से ऑक्सीजन की अपूर्ति के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से भी चर्चा हुई है, जिसके फलस्वरूप राउरकेला और भिलाई से रेल द्वारा जरूरत पडऩे पर ऑक्सीजन बुलवाई जा सके। हिमाचल और महाराष्ट्र से ऑक्सीजन आपूर्ति प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में गुजरात से रोजाना 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बिना बाधा के प्राप्त हो रही है। जरूरी हुआ तो प्रदेश में विभिन्न स्थानों तक इंजेक्शन पहुँचाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और अन्य सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बेहतर प्रबंधों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण से नागरिकों को बचाना हम सभी का पहला दायित्व है। व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होना चाहिए। हमारे प्रयत्नों से व्यवस्थाएँ बेहतर हों और आमजन का मनोबल भी बढ़े। आपदा की यह स्थिति जल्द समाप्त हो। राज्य सरकार ने चुनौतियों और कठिनाईयों का सामना करते हुए संक्रमण की चैन तोडऩे के लगातार प्रयास किए हैं। यह प्रयास जारी रहेंगे। प्रदेश में बिस्तर संख्या बढक़र 36 हजार हो गई है। जिलों में कोविड केयर सेंटर्स भी प्रारंभ हो गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके पूर्व स्मार्ट उद्यान में वृक्षारोपण के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रदेश में अभी 280 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि अनावश्यक ऑक्सीजन का उपयोग न हो। प्रदेश को प्रतिदिन 500 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का प्रयास है। प्रदेश में नई 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट भी लग रही हैं। उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं। शेष चार जिले मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में लग रही हैं। हवा से ऑक्सीजन को पृथक कर मरीजों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही एक अन्य कंसंट्रेटर उपकरण रोगियों के चेहरे पर लगाकर उपयोग में लाया जा रहा है। प्रदेश में अभी 180 कंसंट्रेटर हैं। इसके अलावा 750 कंसंट्रेटर अतिरिक्त मिल रहे हैं। कुल 2 हजार कंसंट्रेटर का अनुरोध किया गया है, जिसकी आपूर्ति हो रही है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था
------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है। प्रदेश को अभी 31 हजार इंजेक्शन प्राप्त हो चुके हैं, गुरूवार को 12 हजार अतिरिक्त इंजेक्शन और मिलेंगे। आवश्यकता हुई तो हवाई सेवाओं का उपयोग भी इन्हें बुलवाने के लिए किया जा सकता है। कुल 50 हजार इंजेक्शन की सप्लाई का आर्डर दिया जा चुका है। प्रदेश में एक लाख तक इंजेक्शन की आपूर्ति का लक्ष्य है, ताकि अधिक से अधिक आवश्यकता पड़ जाने पर रोगियों के लिए व्यवस्था बनी रहे।
जन हित सर्वोपरि
---------------------
जन हित सर्वोपरि
---------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह संकट का समय है। प्रदेश की जनता का हित मेरे लिए सर्वोपरि है। सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए मैं 24 घंटे संकल्पबद्ध हूँ। आज दौरा निरस्त कर कोरोना रोकथाम के प्रयासों को सुनिश्चित किया है। वरिष्ठ अधिकारी भी अपने अमले के साथ प्रयत्नों की पराकाष्ठा कर रहे हैं।
प्रार्थना और इबादत परिवार स्तर पर हों
------------------------------ ---------------
प्रार्थना और इबादत परिवार स्तर पर हों
------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यक है कि नवरात्रि पर्व और रमजान पर्व पर प्रार्थना और इबादत परिवार स्तर पर हो। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के दृष्टिगत आमजन से सावधानियों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। बिना काम के घर से बाहर जाना संक्रमण को बढ़ा सकता है।
बेड क्षमता बढ़ाने निजी संस्थान सहयोग के लिए आगे आए
------------------------------ ------------------------------ ------
------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निजी संस्थाओं को कोरोना संक्रमण के संकट के समय सहयोग के लिए आगे आने की अपील की थी। शासकीय और निजी अस्पतालों में निरंतर बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए आवश्यक बेड की व्यवस्था के लिए आपात स्थिति को देखते हुए नियमों के पालन को भी शिथिल किया गया है। स्वैच्छिक संगठन भी आगे आए हैं। इंदौर में राधा स्वामी सत्संग न्यास द्वारा 500 बिस्तर का केंद्र प्रारंभ करने के लिए सहयोग दिया जा रहा है। भविष्य में जरूरत होने पर इसकी क्षमता भी बढ़ाई जायेगी।
सभी नागरिकों से सहयोग देने का आग्रह, मास्क न लगाने पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार
------------------------------ --------------------------
------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विपदा के समय सभी नागरिकों से सहयोग देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विभिन्न रहवासी संघ कॉलोनी स्तर पर स्वैच्छिक सहयोग कर रहे हैं। अन्य लोगों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मास्क का उपयोग न करना सामाजिक अपराध है। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना बढ़ाने का विचार किया जा रहा है।
91 वर्षीय गोटेबाई ने लगवाया कोरोना का टीका
बैतूल, 14 अप्रैल 2021
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बडोरा निवासी 91 वर्षीय श्रीमती गोटेबाई ने कोविड टीकाकरण केन्द्र बडोरा में कोरोना बीमारी से बचाव हेतु कोविड-19 का पहला टीका लगवाया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय प्रताप सिंह तोमर के निर्देशन में सीएचओ श्रीमती पिंकी रघुवंशी द्वारा ग्राम सरपंच श्री रामेश्वर बटवे की मदद से इन्हें टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। अब श्रीमती गोटे बाई का कहना है कि टीका लगवाने में कोई नुकसान नहीं है, ग्राम के सभी पात्र नागरिक आगे आएं और कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोना बीमारी से बचाव का यह एक बेहतर उपाय है।
आज के टीकाकरण की जानकारी
विवाह समारोह में सीमा से अधिक लोग इकट्ठा होने पर सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज
-----------------------
जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम धाड़गाँव में एक विवाह समारोह में लगभग 250 व्यक्तियों की भीड़ जमा होने से आयोजक मुन्नीलाल व रामा के विरुद्ध
एफआईआर दर्ज कराई गयी है।
तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड गाइड लाइन के तहत वैवाहिक कार्यक्रम में केवल 50 लोगों की अनुमति है। इससे अधिक लोगों की उपस्तिथि पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
आज का हेल्थ बुलेटिन
विशेष सूचना
Covid 19 महामारी के इस दौर में हम चाहते हैं कि आपको सही व सटीक जानकारी मिलती रहे, जो आपको जानना जरूरी है। सूचना सीमित नही होती एक दिन में आदेश, घटनाओं, सरकारी समाचारों की बात की जाए, पुलिस के समाचारों की बात की जाए तो 30 से अधिक न्यूज़ हो जाती है ऐसे में हर न्यूज़ व्हाट्सएप से आप तक पहुंचाना संभव नही हो पाता क्योंकि सैकड़ों ग्रुप और कई ब्रॉडकास्ट लिस्ट है।
ऐसे में हम आप तक सिर्फ 4 या 5 खबर ही पहुंचा पाते हैं। इस हेतू हमने ग्रामीण मीडिया का एक फेसबुक ग्रुप भी बनाया है जिसमे वर्तमान में 19 हजार से अधिक ग्रुप मेंमबर मौजूद हैं।
वहां हमने टॉपिक कैटेगरी भी आज से बना दी है जहां आपको एक क्लिक में ही प्रतिदिन की ताजा खबर वो भी केवल वो जो आपको जानना जरूरी है। साथ ही माँ ताप्ती दर्शन, मंडी खुली होने पर अनाज मंडी के भाव, कोरोना से जुड़े आदेश व सटीक जानकारी, पुलिस व प्रशासन की जानकारी, प्रतिदिन का कोरोना हेल्थ बुलेटिन व अन्य प्रमुख जानकारी देखने, पढ़ने को मिलेगी, तो आप सभी से निवेदन ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप को जॉइन करें। जिसकी लिंक नीचे दी जा रही है। यदि यह लिंक पर क्लिक नही हो पा रहा है तो हमे अवगत कराएं हम सिर्फ लिंक पुनः समय मिलने पर भेजेंगे।
हमारा उद्देश्य इस covid के दौरान सटीक जानकारी आप सब तक पहुंचना।
◆लिंक से जुड़ने में असुविधा होने पर फेसबुक पर जाकर सर्च करें
"ग्रामीण मीडिया न्यूज़ ग्रुप"
या
"gramin media news group"
और आपको मिलेगा ग्रामीण मीडिया का न्यूज़ ग्रुप जिसमे 19 हजार से ज्यादा मेंबर्स हैं। उस ग्रुप में जॉइन 【Join】करके ग्रुप से जुड़ जाएं।
👇👇👇👇👇
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें