ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई, बैतूल जिला
मुलताई में वर्तमान समय में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां कल कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले थे। वही आज फिर आंकड़े कल के मुकाबले ज्यादा हैं और इन आंकड़ों ने मुलताई में सभी को चिंता में डाल दिया है।
कल मुलताई में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से ही भय व्याप्त था, वही आज तो कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आज मुलताई नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 अप्रैल 2021 को 47 कोरोनावायरस के मरीज देखने को मिले हैं जबकि कल 43 ही मरीज सामने आए थे।
आज यदि नगरी क्षेत्र की बात की जाए तो
- सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय पुरुष
- इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरुष
- गुरुसाहब वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरुष
- इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरुष
- विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 52 वर्षीय पुरुष
- विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय महिला
- शास्त्री वार्ड मुलताई निवासी 19 वर्षीय युवती
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 20 वर्षीय युवती
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 16 वर्षीय युवक
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 61 वर्षीय पुरुष
- गुरुसाहब वार्ड मुलताई निवासी 22 वर्षीय युवक
- सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 34 वर्षीय पुरुष
- विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 46 वर्षीय पुरुष
- राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय महिला
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 37 वर्षीय पुरुष
- राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरुष
- शास्त्री वार्ड मुलताई निवासी 52 वर्षीय पुरुष
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरुष
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय पुरुष
- इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 65 वर्षीय महिला
- राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय महिला
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरुष
- सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 60 वर्षीय महिला शामिल है।
वहीं यदि आज ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में मुलताई के आसपास स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आज मुलताई के ग्रामीण इलाकों में
- ग्राम छिंदी निवासी 31 वर्षीय पुरुष
- ग्राम छिंदी निवासी 61 वर्षीय पुरुष
- ग्राम सोंडीया निवासी 52 वर्षीय पुरुष
- ग्राम करपा निवासी 61 वर्षीय महिला
- ग्राम मलोल खापा निवासी 56 वर्षीय पुरुष
- ग्राम देवरी निवासी 33 वर्षीय पुरुष
- ग्राम कामथ निवासी 32 वर्षीय पुरुष
- ग्राम परसठानी निवासी 44 वर्षीय पुरुष
- ग्राम दुनावा निवासी 62 वर्षीय पुरुष
- ग्राम खल्ला निवासी 36 वर्षीय पुरुष
- ग्राम कामथ निवासी 51 वर्षीय पुरुष
- ग्राम सिपावा निवासी 43 वर्षीय पुरुष
- ग्राम परमंडल निवासी 35 वर्षीय पुरुष
- ग्राम डहुआ निवासी 4 वर्षीय बच्चा
- ग्राम डहुआ निवासी 38 वर्षीय पुरुष
- ग्राम डहुआ निवासी 67 वर्षीय महिला
- ग्राम डहुआ निवासी 28 वर्षीय महिला
- ग्राम सिपावा निवासी 50 वर्षीय महिला
- ग्राम सिपावा निवासी 45 वर्षीय महिला
- ग्राम परसठानी निवासी 43 वर्षीय पुरुष
- ग्राम दुनावा निवासी 55 वर्षीय महिला
- ग्राम खैरवानी निवासी 45 वर्षीय पुरुष
- ग्राम चंदोरा निवासी 58 वर्षीय महिला
- ग्राम जाम गांव निवासी 43 वर्षीय पुरुष शामिल है।
जिले के आंकड़ों में कल की तुलना में थोड़ी राहत फिर भी आंकड़े ज्यादा
‘‘ आज 170 कोरोना पॉजिटिव, ’’ कल थे 208 पोजेटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 170 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार है- चूडि़या निवासी 29 वर्षीय युवती, चिचोलीढ़़ाना भैंसदेही 38 वर्षीय पुरूष, बासनेर कलॉ भैंसदेही निवासी 32 वर्षीय पुरूष, हिडली आठनेर निवासी 9 वर्षीय बालिका, सातनेर आठनेर निवासी 7 वर्षीय बालिका, हिडली आठनेर निवासी 9 वर्षीय बालक, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 38 वर्षीय पुरूष, काजली प्रभात पट्टन निवासी 24 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 26 वर्षीय युवती एवं 32 वर्षीय पुरूष, निरगुड डेम आठनेर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 5 वर्षीय बालिका, लेहदाथावड़ी भीमपुर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, भीमपुर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, गुल्लरढ़ाना चूनालोमा भीमपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, रेलवे कालोनी आमला निवासी 48 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 9 आमला निवासी 55 वर्षीय महिला, रेलवे कालोनी आमला निवासी 53 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 6 आमला निवासी 40 वर्षीय पुरूष, बोरदेही आमला निवासी 21 वर्षीय पुरूष, हसलपुर आमला निवासी 38 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 6 आमला निवासी 36 वर्षीय पुरूष, बडगांव आमला निवासी 30 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 10 आमला निवासी 26 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 13 आमला निवासी 11 वर्षीय बालिका, सालईढाना आमला निवासी 44 वर्षीय पुरूष, रेलवे कालोनी आमला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 17 आमला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 7 आमला निवासी 32 वर्षीय पुरूष, गोवाढाना सेहरा निवासी 33 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय पुरूष, 65 वर्षीय पुरूष एवं 15 वर्षीय बालक, सोनाघाटी सेहरा निवासी 30 वर्षीय युवक एवं 8 वर्षीय बालिका, जामठी सेहरा निवासी 50 वर्षीय महिला एवं 30 वर्षीय पुरूष, लिंक रोड सदर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, कृष्णपुरा वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, प्रभात पट्टन निवासी 35 वर्षीय महिला, प्रताप वार्ड भाग-2 टिकारी बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवक, घाटबिरोली प्रभात पट्टन निवासी 55 वर्षीय महिला, शांति वार्ड सदर बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 17 पाथाखेड़ा निवासी 53 वर्षीय पुरूष, बजरंग कॉलोनी घोड़ाडोंगरी निवासी 32 वर्षीय पुरूष, भौंरा निवासी 23 वर्षीय युवती, दौंडी शाहपुर निवासी 25 वर्षीय युवती, बरबटपुर शाहपुर निवासी 25 वर्षीय युवती, बस स्टेण्ड शाहपुर निवासी 23 वर्षीय युवती एवं 22 वर्षीय युवती, परसाई मोहल्ला शाहपुर निवासी 63 वर्षीय महिला, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय महिला, घोड़ाडोंगरी निवासी 65 वर्षीय महिला, जाडीढाना स्कूल के पास चिचोली निवासी 48 वर्षीय महिला, कुम्हार मोहल्ला चिचोली निवासी 90 वर्षीय महिला, उदय मोहल्ला वैल्लौर चिचोली निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 13 नीमिया निवासी 32 वर्षीय पुरूष, शाहपुर निवासी 18 वर्षीय बालिका एवं 49 वर्षीय पुरूष, भौंरा शाहपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष, बाडेगांव मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 13 आमला निवासी 55 वर्षीय महिला, सोनतलाई आमला निवासी 70 वर्षीय पुरूष, ससाबड आमला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरूष, मांझी नगर हमलापुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, मिशन कम्पाउण्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 63 वर्षीय महिला, कोतीवाली बैतूल का 32 वर्षीय पुरूष, विकास नगर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, मिशन कम्पाउण्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 53 वर्षीय महिला, पटेल वार्ड मानस नगर सदर बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला, कृष्णपुरा टिकारी बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला, डहरगांव बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, शंकर वार्ड भग्गूढ़ाना बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरूष एवं 60 वर्षीय पुरूष, सुभाष नगर फारेस्ट बेरियर इटारसी निवासी 43 वर्षीय पुरूष, थाना कोतवाली बैतूल का 52 वर्षीय पुरूष, खंजनपुर बैतूल निवासी 46 वर्षीय पुरूष, सिविल लाईन गंज बैतूल निवासी 57 वर्षीय पुरूष, चंदौरा मुलताई निवासी 49 वर्षीय पुरूष, चक्कर रोड बैतूल निवासी 48 वर्षीय महिला, कृष्णपुरा वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवती, गेंदा चौक बैतूल निवासी 29 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, चन्दशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरूष, मोरखा आमला निवासी 57 वर्षीय पुरूष एवं 26 वर्षीय युवक, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, शिवाजी वार्ड बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष, बैतूल बाजार निवासी 22 वर्षीय महिला, विवेकानंद वार्ड चिचोली निवासी 40 वर्षीय महिला, बीजेपी कार्यालय के पास बैतूल निवासी 12 वर्षीय बालक, अर्जुन वार्ड कालापाठा बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष एवं 15 वर्षीय बालिका, गजपुर बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, पुराना बच्चा जेल महावीर वार्ड बैतूल निवासी 18 वर्षीय युवक, विनोवा वार्ड बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला, गंगौत्री कालोनी बैतूल निवासी 16 वर्षीय बालक, 45 वर्षीय पुरूष एवं 42 वर्षीय महिला, सतपाल आश्रम के पास प्रताप वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, प्रभात पट्टन निवासी 65 वर्षीय महिला, अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, सड़क मोहल्ला चिचोली निवासी 49 वर्षीय महिला, काजली शाहपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, बघोडा निवासी 22 वर्षीय युवक, मालेगांव निवासी 64 वर्षीय पुरूष एवं 36 वर्षीय पुरूष, हिवरखेड निवासी 62 वर्षीय पुरूष, 45 वर्षीय पुरूष एवं 12 वर्षीय बालिका, ताईखेड़ा प्रभात पट्टन निवासी 30 वर्षीय युवती, डहुआ मुलताई निवासी 31 वर्षीय पुरूष, देवरी मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरूष एवं 20 वर्षीय युवक, बीरपुर चिचोली निवासी 27 वर्षीय युवक, सर्रा मुलताई निवासी 50 वर्षीय महिला, सोनोरा मुलताई निवासी 38 वर्षीय पुरूष एवं 64 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 29 वर्षीय युवती, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरूष, सिलादेही मुलताई निवासी 55 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरूष एवं 60 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 61 वर्षीय पुरूष, नागपुर रोड कामथ मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, आमाडोह मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड 2 सारणी निवासी 33 वर्षीय पुरूष, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 67 वर्षीय पुरूष, खैरवानी मुलताई निवासी 45 वर्षीय पुरूष, देहगुड मुलताई निवासी 35 वर्षीय महिला, प्रभात पट्टन निवासी 51 वर्षीय पुरूष, हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 38 वर्षीय पुरूष, झिलपा प्रभात पट्टन निवासी 45 वर्षीय पुरूष, नांदकुडी प्रभात पट्टन निवासी 21 वर्षीय युवती, छिंदवाड आठनेर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 9 आठनेर निवासी 19 वर्षीय युवती एवं 27 वर्षीय युवक, मांडवी प्रभात पट्टन निवासी 60 वर्षीय पुरूष, सिराडी प्रभात पट्टन निवासी 32 वर्षीय पुरूष, 34 वर्षीय महिला एवं 7 वर्षीय बालिका, गंगोत्री कॉलोनी सारणी रोड बैतूल निवासी 12 वर्षीय बालिका, बच्चा जेल के पास टिकारी बैतूल निवासी 44 वर्षीय पुरूष, बैतूल रोड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. सारणी निवासी 52 वर्षीय पुरूष, चंदौरा मुलताई निवासी 72 वर्षीय पुरूष, महावीर वार्ड सदर बैतूल निवासी 43 वर्षीय महिला, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 42 वर्षीय पुरूष, हनुमान चौक प्रभात पट्टन निवासी 48 वर्षीय महिला, जाम मुलताई निवासी 37 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी मोती वार्ड बैतूल निवासी 63 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी तरंग मैरिज लॉन के पास बैतूल निवासी 26 वर्षीय महिला, अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 47 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरूष, विवेकानंद वार्ड ग्रीन सिटी बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, मानस नगर बैतूल निवासी 45 वर्षीय महिला, जूनावानी सापना बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवक, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 17 वर्षीय युवक, कढाई बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, अर्जुन वार्ड कालापाठा बैतूल निवासी 11 वर्षीय बालिका, वार्ड नं. 19 पाथाखेड़ा सारणी निवासी 23 वर्षीय महिला, पुलिस लाईन बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवती, पटेल स्कूल के पास खंजनपुर बैतूल निवासी 56 वर्षीय पुरूष, विनोवा नगर गंज बैतूल निवासी 49 वर्षीय महिला एवं चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 66 वर्षीय पुरूष।
आज ‘‘75 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज’’
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के 75 डिस्चार्ज कोरोना मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- दिनांक 15 अप्रैल 2021 को सदर बैतूल निवासी 66 वर्षीय पुरूष, नजरपुर आमला निवासी 32 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय पुरूष एवं 20 वर्षीय युवक, हिवरखेड निवासी 60 वर्षीय पुरूष, प्रभात पट्टन निवासी 4 वर्षीय बालिका, सिरखेड निवासी 65 वर्षीय महिला, खेड़ीसांवलीगढ निवासी 8 वर्षीय बालक, 44 वर्षीय पुरूष, 13 वर्षीय बालक, 27 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरूष एवं 32 वर्षीय महिला, द्वारका नगर बडोरा निवासी 48 वर्षीय पुरूष, गौठाना बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला, महदगांव सेहरा निवासी 36 वर्षीय महिला, मोती वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 55 वर्षीय पुरूष, टाहलीकुमली सेहरा निवासी 36 वर्षीय पुरूष, आजाद वार्ड बैतूल निवासी 67 वर्षीय पुरूष, डहरगांव बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरूष, बडोरा सेहरा निवासी 8 वर्षीय बालक, 31 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय बालक, 4 वर्षीय बालिका, 37 वर्षीय पुरूष, 31 वर्षीय पुरूष एवं 26 वर्षीय युवक, भोगीतेड़ा सेहरा निवासी 24 वर्षीय युवक, नयेगांव सेहरा निवासी 43 वर्षीय पुरूष, अष्ट विनायक कॉलोनी बैतूल निवासी 41 वर्षीय पुरूष, न्यू बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, वैष्णवी नगर बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड सदर निवासी 22 वर्षीय युवती, चक्कर रोड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, आठनेर रोड बडोरा बैतूल निवासी 46 वर्षीय पुरूष, खेड़ीसांवलीगढ निवासी 50 वर्षीय पुरूष, पेट्रोल पम्प के पास सदर बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरूष, जामठी बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरूष, भोगीतेड़ा सेहरा निवासी 23 वर्षीय युवक, तिलक वार्ड कोठी बाजार बैतूल 27 वर्षीय युवती, महावीर वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय महिला, सिविल लाईन नागरिक बैंक बैतूल निवासी 95 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड दीवान कॉलोनी बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष, विकास नगर बैतूल निवासी 61 वर्षीय महिला, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 24 वर्षीय युवक, बडोरा बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, गौठाना बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, ग्रीन सिटी बडोरा निवासी 48 वर्षीय पुरूष, सांई आशियाना कालापाठा बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय पुरूष, रामकृष्ण होटल लिंक रोड बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवक, बच्चा जेल चौक टिकारी बैतूल निवासी 30 वर्षीय पुरूष, बडोरा बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला, बडोरा बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, जोडक्या सेहरा निवासी 25 वर्षीय युवती, अग्निहोत्री कॉलोनी बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड सदर बैतूल निवासी 57 वर्षीय पुरूष, उदय परिसर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, इटारसी रोड सतपाल आश्रम बैतूल निवासी 59 वर्षीय महिला, खंजनपुर नागदेव मंदिर बैतूल निवासी 67 वर्षीय महिला एवं 73 वर्षीय पुरूष, भग्गूढ़ाना बैतूल निवासी 23 वर्षीय युवती एवं 27 वर्षीय युवती, शुगर मिल जीन धनोरा निवासी 30 युवक, वार्ड नं. 12 आठनेर निवासी 26 वर्षीय युवक, धनोरा आठनेर निवासी 46 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 14 आठनेर निवासी 32 वर्षीय महिला, जावरा आठनेर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, हिडली आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 137785 पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 14713 को द्वितीय डोज लगाया गया
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 15 अप्रैल 2021 को कोविड वैक्सीन के कुल प्रथम डोज 2784 एवं द्वितीय डोज 504 लगाये गये। इस प्रकार कुल 3288 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
15 अप्रैल 2021 तक हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रथम डोज 8278 एवं द्वितीय डोज 6337, फ्रन्टलाइन वर्कर्स को प्रथम डोज 6222 एवं द्वितीय डोज 4142, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थियों को प्रथम डोज 60515 एवं द्वितीय डोज 875, 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थियों को प्रथम डोज 62770 एवं द्वितीय डोज 3359 लगाया गया।
इस प्रकार कुल 137785 पात्र नागरिकों को प्रथम डोज एवं 14713 पात्र नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग के कॉल सेंटर्स के नम्बरों की जानकारी
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉल सेंटर्स के नम्बर जारी किये हैं, जो इस प्रकार है-
07141-230098
07141-233857
07141-1075
इन नंबरों पर कॉल करके कोविड संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।
ऑक्सीजन टैंकर्स के लिये भी बनेगा ग्रीन कॉरीडोर, पायलेटिंग भी होगी
रेमडेसिविर की कालाबाजारी न हो, इसके लिये औषधि निरीक्षक करेंगे औचक निरीक्षण
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिये राज्य सरकार हर स्तर से प्रयासरत है। मरीजों के इलाज के लिये जहाँ एक ओर लगातार बिस्तरों में वृद्धि की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन सप्लाई निर्बाध बनी रहे, इसके भी प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री सारंग ने बताया कि अभी तक प्रदेश में लगभग 38 हजार बिस्तर हैं, जिसकी संख्या में वृद्धि कर एक लाख तक ले जाया जा रहा है। रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये निर्माताओं से भी सीधी बात की जा रही है। प्रदेश में आज ही 13 हजार 480 यूनिट प्राप्त हुए हैं। नागपुर से इंदौर आई इन यूनिटों में से 10 हजार यूनिट को 6 हेलीकॉप्टर की मदद से राज्य के शासकीय मेडिकल महाविद्यालय और जिला अस्पतालों को पहुँचाया जा रहा है, शेष 3,480 यूनिट प्रायवेट चिकित्सालयों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
श्री सारंग ने बताया कि अब रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण स्टॉकिस्ट के माध्यम से प्रायवेट सेक्टर में अस्पतालों/नर्सिंग होम को सीधा होगा। जिला प्रशासन एवं संबंधित जिले का औषधि निरीक्षक यह अवश्य सुनिश्चित करेगा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण जिले स्थित सभी प्रायवेट सेक्टर में अस्पतालों/नर्सिंग होम को हो रहा है या नहीं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं हो। इसके लिये औषधि निरीक्षकों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री सारंग ने बताया कि ऑक्सीजन के परिवहन को त्वरित एवं प्रभावी बनाने के लिये राज्य शासन द्वारा अनुमति प्राप्त ऑक्सीजन वाहन को एम्बुलेंस के समकक्ष माना गया है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के समय जिस प्रकार ग्रीन कॉरीडोर निर्मित किया जाता है, उसी तर्ज पर ऑक्सीजन के टैंकरों के लिये भी ग्रीन कॉरीडोर बनाया जायेगा। साथ ही पुलिस की गाड़ी पायलेटिंग करते हुए इन ऑक्सीजन टैंकर्स को गंतव्य तक पहुँचाएगी। प्रदेश में ऑक्सीजन के परिवहन के लिये दो अतिरिक्त टैंकरों सहित कुल 9 टैंकरों के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।
कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की बैठक आयोजित
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्थाओं को कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की अलग-अलग बैठक ली।
दोनों बैठकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगामी दिनों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील रखे जाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने की समीक्षा के लिए प्रत्येक विकासखंड स्तर पर एक एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। बैठक में यह भी कहा गया कि मरीजों को आवश्यकता होने पर ही उनकी सीटी स्केनिंग कराई जाए।
बैठक व्यापारियों से भी कोरोना कर्फ्यू के संबंध में आवश्यक सुझाव लिए गए।
बैठकों विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी उपस्थित थे।
कोरोना वायरस से निपटने में खर्च हो सकेगी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि
विधायकों की अनुसंशा होगी जरूरी, निर्देश जारी
बैतूल, 16 अप्रैल 2021
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये अब विधायकों की सिफारिश पर निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि का उपयोग कोरोना वायरस से निपटने के लिये जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी एवं अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाएँ करने में किया जा सकेगा।
योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
निर्देशों के अनुसार डॉक्टरों और मेडिकल अमले की सहूलियत के लिये जिला कलेक्टर अब इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, कोविड नियंत्रण में जुटे मेडिकल अमले के लिये पीपीई किट, कोरोना टेस्टिंग किट, आईसीयू वेंटीलेटर, आइसोलेशन या कोरेंटाइन वार्ड स्थापित करने, पैरा मेडिकल अमले के लिए मास्क, दस्ताने और सेनीटाइजर और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुझाये गये अन्य मेडिकल उपकरण या मशीन उपलब्ध कराने में खर्च कर सकेंगे। जिस विधानसभा क्षेत्र में ऐसी व्यवस्थाएँ करना जरूरी होगा वहाँ के संबंधित विधायकों की अनुसंशा इसके लिये जरूरी होगी।
यह व्यवस्था सिर्फ वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये की गई है। व्यय की अनुमति एक बार के लिये होगी। किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत नहीं किया जायेगा।
राज्य शासन ने इस प्रकार की व्यवस्थाएँ करने के लिये उपयोग में आने वाली राशि की शर्ते एवं मापदंड लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अनुमति मदों के अनुसार होंगी। शर्तों के अनुसार स्वीकृत राशि और इसके खर्च करने एवं सामग्री खरीदने के बाद अभिलेख संधारण की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिये सभी उपलब्ध वित्तीय एवं अधोसंरचनात्मक संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें