ग्रामीण मीडिया संवाददाता । शाहपुर
दिनांक 15/09/2022 को फरियादी हरिप्रसाद पिता कालीचरण सिंह उम्र 30 साल निवासी पावर प्लांट बाना बेड़ा ने रिपोर्ट किया कि वहां पीएलसी कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्य करता है। अगस्त माह में सोनादेह और भौरा के बीच रोड पर लगे साइन बोर्ड को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवी का कायम कर विवेचना की गई दौरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एसडीओपी शाहपुर महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के ग्रामों में मुखबीर लगाकर पतारसी करने पर ग्राम बानाबेहड़ा के छोटू पिता किशोरी धुर्वे उम्र 23 साल के घर के आसपास साइन बोर्ड होना पता चला।
जो संदिग्ध छोटू धुर्वे से पूछताछ करने पर ग्राम के दो अन्य नाबालिक लड़कों के साथ मिलकर रोड के किनारे में लगे हुए लोहे के साइन बोर्ड को आरी से काट कर चुराना स्वीकार किया आरोपी तथा नाबालिक बालकों से कुल 10 नग लोहे के साइन बोर्ड बरामद किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका चौकी प्रभारी भौरा उनि इरफान कुरैशी प्रधान आरक्षक 677 दीपक कटिहार आरक्षक 444 विवेक व आरक्षक 157 प्रवीण की मुख्य भूमिका रही।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें