राज्य शासन द्वारा देशी उन्नत नस्ल, गिर, साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर, निमाड़ी, मालवी, केनकथा आदि के पशुओं के पालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पशुपालन योजनांतर्गत पुरस्कार योजना घोषित की गई है।
पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक ने बताया कि इस योजना में ऐसे पशुपालक जिनके पास उन्नत देशी नस्ल के पशु है तथा वे प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक दूध दे रहे है इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकते है। वे अपना आवेदन निकटतम पशु चिकित्सा संस्था या विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालय में 3 अप्रैल 2025 तक जमा कर सकते है।विभाग द्वारा नियुक्त दल द्वारा पशुपालक के घर जाकर लगातार तीन समय का दुध उत्पादन रिकार्ड किया जाएगा एवं जिला स्तर पर इनका रिकार्ड संधारित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली गायों की जानकारी प्रदेश स्तर पर दी जाएगी। जहां से रिकॉर्ड के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जिले के सभी पशुपालकों से इस योजना के अंतर्गत आवेदन किए जाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें