Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

राजस्व संबंधित 10 लाख 48 हजार प्रकरण निराकृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 
प्रदेश में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाये जा रहे अभियान में 28 अक्टूबर तक 51 जिलों में 10 लाख 48 हजार 950 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इनमें नामांतरण के एक लाख 42 हजार 895, बंटवारा के 79 हजार 327, सीमाकंन के 62 हजार 340 और डायवर्सन के 50 हजार 540 प्रकरण शामिल हैं। गौरतलब है कि मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी लगातार संभाग स्तर पर राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जबलपुर जिला अव्वल है।
जिला जबलपुर में 63210, छतरपुर में 44175, सागर में 42596, विदिशा में 36378, छिंदवाड़ा में 35006, बैतूल में 32800, रीवा में 29356, टीकमगढ़ में 29205, उज्जैन में 28105, शिवपुरी में 27997, सतना में 26835, सीधी में 25945, दमोह में 25569, सिंगरौली में 23759, रायसेन में 22602, सिवनी में 22336, कटनी में 22319, बालाघाट में 21160, पन्ना में 20526, नरसिंहपुर में 19614, इंदौर में 19588, होशंगाबाद में 19333, ग्वालियर में 19249, रतलाम में 19168, राजगढ़ में 19086 और अशोकनगर में 18527 प्रकरणों का निराकरण हो चुका है।
इसी तरह सीहोर में 17789, गुना में 17336, शहडोल में 17144, भिण्ड में 16871, शाजापुर में 16441, भोपाल में 15680, नीमच में 15327, खरगोन में 14965, देवास में 14952, झाबुआ में 14772, हरदा में 14573, मुरैना में 13136, धार में 12789, मंडला में 12459, डिंडौरी में 12319, उमरिया में 11049, मंदसौर में 10670, अनुपपुर में 10371, दतिया में 10271, बुरहानपुर में 9994, आगर गालवा में 9577, खंडवा में 8577, श्योपुर में 8383, अलिराजपुर में 6475 और बड़वानी में 6358 राजस्व प्रकरणों का निराकरण 28 अक्टूबर तक हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें