Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

आम्ही कुणबी समाज ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भोपाल / मुलताई 

आम्ही कुणबी चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा “आर्य भवन” भोपाल में सम्पन्न तृतिय वार्षिक स्नेह सम्मेलन में समाज की प्रेणादायी युवा प्रतिभाओ को एकत्रित कर सम्मानित किया जिसमे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओ, प्रशासकीय सेवाओ में चयनित युवा अधिकारी,युवा उद्यमी, प्रतिभावान विद्यार्थियों ने समाज को गौरवानित किया।
आम्ही कुणबी परिवार जिसमें ग्रामीण अंचल और दुरस्त क्षेत्र में रहने वाले समाज के लोगों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए आम्ही कुणबी ग्रुप का गठन किया है, जिसमें देश, विदेश भर से व्यवसाय, नौकरी करने वाले लोगों को शामिल किया गया है, ग्रुप का उद्देश्य समय समय पर करियर गाइडेन्स, बेस्ट पेरीरिन्टंग शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत खेती के लिए कार्य किये जायेंगे।
कार्यक्रम में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें श्री राहुल नामदेवराव धोटे (भारतीय प्रशासनिक सेवा) उत्तीर्ण, आशिष वासुदेव भराडे,(पुलिस उप अधीक्षक), केतन हनुवंत अड़लक (पोलिस उप अधीक्षक चयन),निमेष नीलकंठराव देशमुख (नायब तहसीलदार व पोलिस उप अधीक्षक) ,प्रवीण नावंगे,(सहकारिता अधिकारी), कु. श्रुति अनिल खाड़े (केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा),अथर्व पंकज खाने पाटिल (केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा), हृतिका सुभाष गवांडे(केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा), चैतन्य नितिन पांसे(केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड), श्रुती साहेबराव पण्डागरे (मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड), मानसी मुकेश लोखंडे
(केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल)
, जुही शेषराव खंडागड़े ,(राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता), उत्कर्ष गोपाल राणे (राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता), रोशन राजेन्द्र मगरदे(राष्टीय ड्रॉपबाल प्रतियोगिता), पराग बलदेव अडलक (युवा उद्यमी), निनाद प्रदीप उपासे,(MBBS), समृद्धि देशमुख (SSC), आदित्य देशमुख युवा (उघमी) का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सम्मानित प्रतिभाओं ने आश्वस्त किया कि भविष्य में समाज की आने वाली प्रतिभाओ को हर संभव मदद और मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा जिससे और अधिक प्रतिभा समाज में आगे आये।
कार्यक्रम के दौरान डॉ क्षितिज पाटनकर ने बेस्ट पेरीरिन्टंग की जानकारी दी, और सोसायटी के अध्यक्ष रमेश मगरदे और सह सचिव कमलेश वागद्रे ने कहा कि आने वाले समय में समाज हित में अनेक कार्य किये जायेंगे।

कार्यक्रम में एडमिन टीम से दीपक धोटे, संजीव बारस्कर, भास्कर मगरदे, लोकेश झरबड़े, विशाल माथनकर, लक्ष्मीकांत सराटकर, सूर्यभान देशमुख,आदित्य दवंडे, डॉ. सविता पाटनकर, सौ.किरण धोटे, कु.पायल दरवाई और समाज बंधु सम्मिलित हुए।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें