Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

तेंदुआ ने 3 मवेशियों को मारा शिकार खाते हुए कैमरे में कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|रानीपुर

उत्तर वन मंडल के रानीपुर परिक्षेत्र में  शेर व तेंदुआ के होने की चर्चाएं थीं।  बीते दिनों वन विभाग के अफसरों को  रात में गश्त के दौरान तेंदुआ शिकार  कर खाते हुए नजर आ गया। अब तक  यह तेंदुआ दो मवेशियों का शिकार  कर चुका है। अफसरों के मुताबिक  गश्त के दौरान तेंदुआ नजर आया है।  कैमरे में शिकार खाते हुए रिकार्डिंग  भी है। गश्ती दल के आने की आहट मिलने पर वह आमला बीट में घुस  गया। अब उसकी तलाश की जा रही  है। लोगों को मवेशी जंगल में नहीं  छोड़ने और जंगल में नहीं जाने की  हिदायत दी जा गई है। रानीपुर वन परिक्षेत्र के पाझरबीट में 18 दिसंबर को एक तेंदुआ ने  चिकली निवासी गोपा पिता गन्नू आदिवासी के बछड़े को पनघट चूनाभट्टी के पास अपना शिकार  बनाया। इधर रानीपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी जयराम प्रभाकर ने बताया  पीएफ 448 में तेंदुए ने 1 मवेशी को  शिकार बना लिया। भोपाली में 22  दिसंबर को 12506 भोपाली बीट में राजू पिता संभल आदिवासी के  बछड़े का शिकार किया। 

टली घटनासुबह इसी जगह पर घूम रहे थे 
बच्चे वन विभाग के माध्यम से अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा  रहा है। इसमें बच्चों को जंगलों से  रूबरू कराया जा रहा है। इसमें ट्रेनर  और वन विभाग के कर्मचारी वन  औषधि और वन्य प्राणियों के बारे में  जानकारी दे रहे हैं। रानीपुर परिक्षेत्र के  भोपाल में बच्चेघूमे थे और यहां पर  बच्चों की प्रतियोगिता भी आयोजित  की गई थी। शाम होने पर वहां से  बच्चे चले गए थे। देर रात में इसी  जगह पर वन विभाग के अफसरों को  तेंदुआ शिकार खाते हुए नजर आया।  अगर यह तेंदुआ सुबह आ जाता तो
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें