ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
![]() |
demo picture |
मुलताई| नागपुर रोड पर बीईओ कार्यालय के पास स्थित किराना दुकान के सामने खड़ी वेन के कांच फोड़कर अज्ञात चोर 35 हजार रुपए की किराना सामग्री चुराकर ले गए। किराना दुकान संचालक विक्की पंडोले ने बताया उसका छोटा भाई विन्नी पंडोले वेन में किराना सामान भरकर गांवों में स्थित दुकानों पर पहुंचाता है। शुक्रवार रात को किराना सामान भरकर वेन को दुकान के सामने खड़ा कर दिया था। रात में अज्ञात चोरों ने वेन की खिड़की का कांच फोड़कर 35 हजार रुपए की सामग्री ले गए। सुबह देखा तो वेन का कांच फूटा हुआ था और किराना सामग्री नदारद थी। विक्की पंडोले ने वेन से किराना सामान चोरी होने की शिकायत पुलिस से की।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें