ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने ग्रामीण मीडिया से मोबाइल पर चर्चा में बताया की, ग्राम चन्दोरा की बेटा मयूरी फरकाडे के इलाज के लिए वे और प्रदेश सरकार हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने अपने निजी सचिव संजय सावरकर को तत्काल नागपुर भेजा है। वे सरकारी नियमो को कायदो के अनुसार इलाज के स्टीमेट और परिजनों से भेट करेंगे। मयूरी के इलाज में किसी प्रकार से आर्थिक तंगी न आये। साथ ही मुलताई नगर और ग्रामीण क्षेत्रो की अवैध गतिविधि पर अंकुश के लिए अधिकारों की बैठक ले करके सुधार हो। इस पूरी घटाना से मुख्य मंत्री और पालक मंत्री को भी अवगत करवाया है। ग्रामीण मीडिया का विधायक जी को थैंक्स।
मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने ग्रामीण मीडिया से मोबाइल पर चर्चा में बताया की, ग्राम चन्दोरा की बेटा मयूरी फरकाडे के इलाज के लिए वे और प्रदेश सरकार हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने अपने निजी सचिव संजय सावरकर को तत्काल नागपुर भेजा है। वे सरकारी नियमो को कायदो के अनुसार इलाज के स्टीमेट और परिजनों से भेट करेंगे। मयूरी के इलाज में किसी प्रकार से आर्थिक तंगी न आये। साथ ही मुलताई नगर और ग्रामीण क्षेत्रो की अवैध गतिविधि पर अंकुश के लिए अधिकारों की बैठक ले करके सुधार हो। इस पूरी घटाना से मुख्य मंत्री और पालक मंत्री को भी अवगत करवाया है। ग्रामीण मीडिया का विधायक जी को थैंक्स।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें