ग्रामीण मीडिया संवाददाता
चुनाव के बाद आम ग्रामीणों से जाने की उन्होंने विगत 15 सालो में क्या पाया और क्या खोआ। ग्रामीण मीडिया से ग्राम देवरी के आम नागरिको ने कहाँ हमारे यहां सब खुले में शौच जाते है। नेता और जनप्रतिनिधी कोई ध्यान नहीं देते है। उसके बाद भी हम भाजपा के कमल के फूल को ही वोट देते है। 4 नलकूप में पर्याप्त पानी है लेकिन गांव में पाईप लाइन नहीं है। पंचायत भवन खुलता नहीं है। आंगनवाड़ी का फर्श पक्का नहीं है।
खेती के लिए कोई डेम नहीं है। परंमडल की खाद सोसायटी से परेशान है। फसल बीमा नहीं मिला। स्कूल में पढ़ाई अच्छी है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें