Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 14 जून 2019

आमला विधायक योगेश पण्डागरे का जल संरक्षण पर स्वागत योग्य कदम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला


जल समस्या सार्वभौम समस्या है।आज पूरा विश्व इस समस्या से जूझ रहा है,आप हम सब मिलकर ही इस समस्या से निजात पा सकते है : डी डी उइके (सांसद बैतूल)*
👉 *विधायक डॉ योगेश पंडागरे जी द्वारा चलाया जा रहा अभियान "जलता बैतूल" जल संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल है:मोहन नागर(सचिव भारत भारती)*
👉👉 जल संरक्षण और जल संवर्धन की दिशा में है।इस अभियान से जुड़कर लोग जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य स्वमेव ही कर रहे है।आज आमला की जीवन दायिनी बेल नदी के उदगम स्थल पर तालाब के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री डी डी उइके जी (सांसद बैतूल),श्री हेमन्त खंडेलवाल जी (पूर्व सांसद बैतूल),श्री मोहन नागर जी (सचिव भारत भारती बैतूल), डॉ योगेश पंडागरे जी (विधायक आमला), डॉ अरुण जयसिंह पूरे तथा निशा बांगरे जी (एस डी एम आमला) उपस्थित थे।अपने उद्बोधन में सांसद श्री डी डी उइके जी ने कहा कि जल संरक्षण और संवर्धन के लिये स्वयं ही सचेत होना पड़ेगा।ये किसी एक कि नही बल्कि हम सब की समस्या है,।अपने उद्बोधन में श्री मोहन नागर जी ने कहा कि छोटी छोटी जल संरचनाओं को बना कर हम बड़े स्तर पर पानी रोक सकते है।खेतो में अपने आसपास के स्थानों को चिन्हित करके उनमें जल भराव हो सके इस हेतु हम श्रम दान करके इन जल संरचनाओं को बना सकते है।इस दिशा में ये अभियान काबिले तारीफ है।अपने उद्बोधन में श्री हेमंत खंडेलवाल जी ने कहा की जल संरक्षण हेतु हो रहे कार्यो को हम प्राथमिकता से सम्पन्न करवाये हम स्वयं ही इसे अपना कार्य मानकर करे तो ही सफल हो सकते है।अपने उद्बोधन में डॉ योगेश पंडागरे (विधायक आमला) ने कहा कि जलता बैतूल अभियान पूरे वर्ष भर सतत रूप से चलेगा इस अभियान से हम प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ेंगे ताकि वे स्वमेव ही पानी बचाने के उपायों को अपना सकेगा।इसके सार्थक परिणाम भी मिलेंगे। अपने उद्बोधन में एस डी एम निशा बांगरे जी ने कहा कि इस प्रकार के जल संरक्षण और जल संवर्धन के कार्यों में प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा,हम इन कार्यो के लिये कृत संकल्पित है।इस अवसर पर आमला की प्रमुख बेल नदी के उद्गम स्थल पर स्थित तालाब के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ।उपस्थित अतिथियों ने श्रम दान किया।उपस्थित लोगों ने तालाब का घाट निर्माण सहित अन्य मांगे रखी।जिसे पूरा करने की बात सांसद और विधायक ने कही,साथ ही विधायक डॉ योगेश पंडागरे जी ने कहा कि इस स्थल का सौंदर्यीकरण भी करवाया जावेगा।अतिथियों ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से पेड़ लगाकर उन्हें पालने की अपील भी की।
   कार्यक्रम में नरेंद्र गढेकर (मंडल अध्यक्ष ),श्री मनीष मिसर जी (आई टी सेल संयोजक),गणेश यादव,महेश मर्सकोले,सतीश हारोडे,संजय माथनकर,सरपंच श्री माथनकर,अशोक नागले,मनोज विश्वकर्मा,चिरौंजी पटेल,हरि यादव,कृष्णा भूमरकर,मनीष मिसर,मोहन देवड़े समेत ग्राम बेल मंडाई ग्राम के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ग्रामीण मीडिया परिवार भी इस अभियान में आपके साथ है।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें