ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने ग्राम बरखेड़ा के भ्रमण में पाया कि, बड़े पैमाने पर हरे आम के फलदार वृक्षों की कटाई चालू है। खसरा नम्बर 58 बरखेड़ा 5 आम के हरे झाड़ ।खेडलीबाजार औऱ प्रभातपट्टन में बबूल के हरे झाड़ कट रहे है। यहां पर आम के सत्ता-बदली सरकार बदली पर इस प्रकार के काम धंधों में कोई सुधार नही है। ग्रामीण मीडिया जनहित में इस प्रकार की गतिविधि रुके। तब ही आदर्श औऱ मॉडल विधानसभा बनेगी।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें