Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

कलेक्टोरेट गेट पर राेका ताे सड़क पर बैठे विधायक व किसान, फसलों की होली जलाई

अतिवृष्टि और कीटों के प्रकोप से जिले के किसानों की फसलें खराब हो चुकी है। खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और किसानाें ने मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। गांधी चौक पर सभा कर कांग्रेसी किसानों के साथ रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। पुलिस ने कांग्रेसियों और किसानाें काे कलेक्टोरेट के गेट पर ही रोक लिया। इसके बाद एडीएम जेपी सचान ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े विधायक और कांग्रेसियों ने सड़क पर बैठकर 15 मिनट तक नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इसके बाद कुछ कांग्रेसियों ने कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में पहुंचकर कलेक्टर राकेश सिंह को ज्ञापन दिया। उन्होंने हल्का नंबर नहीं, खसरा नंबर के अनुसार फसल सर्वे करने की मांग की। इस बीच कलेक्टोरेट के गेट पर फसलें जलाकर नारेबाजी की। लेकिन गाैर करने वाली बात यह है कि इस विरोध प्रदर्शन में काेराेना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया। न ही लाेगाें ने रैली में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा।

गांधी चाैक पर की आमसभा, रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुंचे

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, विधायक निलय डागा, घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान सुबह 11 बजे से कोठीबाजार के गांधी चौक पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान एकत्रित होना शुरू हो गए। गांधी चौक पर आमसभा का आयाेजन किया। आमसभा में कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विराेधी बताया। विधायक निलय डागा ने कहा जब गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए, उसके बाद बीमा करवाने का क्या फायदा।

जब किसानों की फसलें खराब हो गई हैं, उसके बाद सरकार द्वारा फसल बीमा करवाया जा रहा है। उन्होंने किसानों की रकबे के अनुसार फसल बीमा लाभ देने की मांग की। दोपहर एक बजे तक कोठीबाजार में चली आमसभा के बाद खराब फसलें हाथ में लेकर रैली निकाली गई। रैली लल्ली चौक, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप चौक होते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंंची। 15 मिनट विरोध के बाद कुछ कांग्रेसियों ने अंदर जाकर कलेक्टर काे साैंपा ज्ञापन: कांग्रेस की रैली जब कलेक्टोरेट के गेट पर पहुंची तो पुलिस ने सारे गेट बंद कर दिए।



यहां अपर कलेक्टर जेपी सचान, एसडीएम राजीव रंजन पांडे कांग्रेसियों से ज्ञापन लेने पहुंचे। कलेक्टर राकेश सिंह को ज्ञापन देने की जिद में कांग्रेसी गेट पर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। करीब 15 मिनट तक कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्टर को ज्ञापन देने के नारे लगाने लगे। यह देखकर एसडीएम ने कलेक्टर राकेश सिंह से बात की इसके बाद कुछ कांग्रेसियों को अंदर जाकर ज्ञापन देने दिया।


मुख्य गेट पर जलाई होली
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा, विधायक निलय डागा सहित अन्य कांग्रेसी कलेक्टर राकेश सिंह को ज्ञापन दे रहे थे। उसी दौरान गेट के बाहर खड़े कांग्रेसियों ने फसलों की होली जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क जाम हो गई थी, जिसे पुलिस बल ने हटवाया। इस रैली में सोशल डिस्टेंस का कोई ख्याल नहीं रखा गया। सैकडों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।

यह रखी मांगे

  • किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए।
  • हल्के के अनुसार नहीं, बल्कि खसरा नंबर के अनुसार होना चाहिए सर्वे।
  • कमलनाथ सरकार ने किसानों को एक लाख का कर्जा माफ किया था। शिवराज सरकार शेष किसानों के कर्ज भी माफ करे।
  • आने वाले रबी सीजन के लिए अभी से बेहतर व्यवस्था होना चाहिए।

फसलाें का सर्वे हाे रहा है
जिले में खराब हुई फसलाें का सर्वे किया जा रहा है। जो जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। सर्वे और नुकसानी का आंकलन किया जा रहा है। स्थानीय मुद्दे भी सामने आए हैं, उन्हें देखा जाएगा।
-राकेश सिंह, कलेक्टर, बैतूल


ग्रामीण मीडिया संवाददाता । --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें