बैतूल- परासिया स्टेट हाईवे 43 की तेज ढलान वाली सड़क पर वाहन यातायात संकेतक और रेलिंग नहीं होने के कारण सीधे खाई में गिर रहे हैं। बंजारी माई ढाल और हनुमान डोल घाट पर सैकड़ों खतरनाक टर्निंग हैं, लेकिन इनके पहले कोई यातायात संकेतक नहीं लगे हैं। टर्निंग पर सभी जगह रेलिंग भी टूटी हुई है जिसके कारण तेज रफ्तार से अा रहे वाहन को चालक संभाल नहीं पाते हो सीधे खाई में गिर जाते हैं। एमपीआरडीसी ने 248 कराेड़ की सड़क तो बनवाई, लेकिन इस सड़क पर यातायात संकेतक और रेलिंग का ध्यान नहीं रखा। इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है, पिछले 1 महीने में 6 ट्रक और बीते 1 सप्ताह में दो ट्रक खाई में गिर चुके हैं। 2 दिन पूर्व ही छिंदवाड़ा की ओर जा रहा यूरिया से भरा एक ट्रक हनुमान ढोल के खतरनाक घाट पर खाई में गिर गया। यहां अंधे मोड़ या सावधानी संबंधी कोई यातायात संकेतक भी नहीं लगे हैं। रेलिंग भी पहले से टूटी हुई है। इस कारण ट्रक सीधा लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया।
इन स्थानों पर ज्यादा होते हैं हादसे
- बंजारी माई ढाल पर कई जगह रेलिंग टूटी हुई है यहां खतरनाक खाई भी है।
- हनुमान डोल का घाट खतरनाक मोड़ से भरा हुआ है।
- अधिकांश मोड़ 90 डिग्री के एंगल वाले हैं। जिसके कारण मोड़ पर जरा सा संतुलन बिगड़ना खतरनाक हो जाता है।
- अंधे मोड़ और सावधानी रखने संबंधी संकेतक नहीं।
- बंजारी माई के घाट पर लगभग 6 खतरनाक मोड़ हैं। हनुमान डोल घाट पर 2 बेहद खतरनाक अंधे मोड़ हैं जिनसे वाहन चालक गिरते रहते हैं। यह दोनों मोड़ 90 डिग्री के एंगल वाले हैं।
जहां यातायात संकेतक की जरूरत होगी वहां लगाएंगे
^बैतूल परासिया स्टेट हाईवे- 43 पर पड़ने वाले घाट की रेलिंग कुछ जगह टूटी हुई थी। इनकी हाल ही में मरम्मत करवाई गई थी। जिन जगहों पर रेलिंग टूटी हुई वहां दोबारा मरम्मत करवाई जाएगी। टीम भेजकर निरीक्षण करवाया जाएगा। जहां यातायात संकेतक की जरूरत होगी वहां संकेतक लगाए जाएंगे। - प्रवीण निमझे, एसडीओ, एमपीआरडीसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें