Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

एक माह में 6 ट्रक गिरे खाई में, फिर भी स्टेट हाईवे के अंधे मोड़ों पर नहीं लगाए संकेतक।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 08 अक्टूबर  2020। 
  

बैतूल- परासिया स्टेट हाईवे 43 की तेज ढलान वाली सड़क पर वाहन यातायात संकेतक और रेलिंग नहीं होने के कारण सीधे खाई में गिर रहे हैं। बंजारी माई ढाल और हनुमान डोल घाट पर सैकड़ों खतरनाक टर्निंग हैं, लेकिन इनके पहले कोई यातायात संकेतक नहीं लगे हैं। टर्निंग पर सभी जगह रेलिंग भी टूटी हुई है जिसके कारण तेज रफ्तार से अा रहे वाहन को चालक संभाल नहीं पाते हो सीधे खाई में गिर जाते हैं। एमपीआरडीसी ने 248 कराेड़ की सड़क तो बनवाई, लेकिन इस सड़क पर यातायात संकेतक और रेलिंग का ध्यान नहीं रखा। इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है, पिछले 1 महीने में 6 ट्रक और बीते 1 सप्ताह में दो ट्रक खाई में गिर चुके हैं। 2 दिन पूर्व ही छिंदवाड़ा की ओर जा रहा यूरिया से भरा एक ट्रक हनुमान ढोल के खतरनाक घाट पर खाई में गिर गया। यहां अंधे मोड़ या सावधानी संबंधी कोई यातायात संकेतक भी नहीं लगे हैं। रेलिंग भी पहले से टूटी हुई है। इस कारण ट्रक सीधा लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया।

इन स्थानों पर ज्यादा होते हैं हादसे

  • बंजारी माई ढाल पर कई जगह रेलिंग टूटी हुई है यहां खतरनाक खाई भी है।
  • हनुमान डोल का घाट खतरनाक मोड़ से भरा हुआ है।
  • अधिकांश मोड़ 90 डिग्री के एंगल वाले हैं। जिसके कारण मोड़ पर जरा सा संतुलन बिगड़ना खतरनाक हो जाता है।
  • अंधे मोड़ और सावधानी रखने संबंधी संकेतक नहीं।
  • बंजारी माई के घाट पर लगभग 6 खतरनाक मोड़ हैं। हनुमान डोल घाट पर 2 बेहद खतरनाक अंधे मोड़ हैं जिनसे वाहन चालक गिरते रहते हैं। यह दोनों मोड़ 90 डिग्री के एंगल वाले हैं।

क्रेन की लेनी पड़ती है मदद
इस मार्ग पर खाई 150 से 200 फीट गहरी हैं। इस कारण ट्रकों के नीचे गिरने पर उन्हें क्रेन की मदद से निकालना पड़ता है। बड़ी क्रेन बुलाए बिना ट्रक नहीं निकाले जा सकते हैं। हाल ही में एक ट्रक को निकालने के लिए दो क्रेन बुलानी पड़ी थी।

जहां यातायात संकेतक की जरूरत होगी वहां लगाएंगे

^बैतूल परासिया स्टेट हाईवे- 43 पर पड़ने वाले घाट की रेलिंग कुछ जगह टूटी हुई थी। इनकी हाल ही में मरम्मत करवाई गई थी। जिन जगहों पर रेलिंग टूटी हुई वहां दोबारा मरम्मत करवाई जाएगी। टीम भेजकर निरीक्षण करवाया जाएगा। जहां यातायात संकेतक की जरूरत होगी वहां संकेतक लगाए जाएंगे। - प्रवीण निमझे, एसडीओ, एमपीआरडीसी


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें