ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 08 अक्टूबर 2020
बैतूलबाजार से बारव्ही रोड पर बुधवार सुबह 7 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। सुबह सड़क सुनसान होने के कारण बाइक सवार घायल अवस्था में करीब एक घंटे तक पड़ा रहा। इसके बाद परिचित ने परिजनों की सूचना दी। सूचना पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। बैतूलबाजार निवासी अशोक पिता शंकरलाल ढोके (40) सुबह बाइक से अपने खेत पर सेलगांव जा रहा था। सुबह 7 बजे के करीब अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में गंभीर घायल अशोक बारव्ही रोड पर ही पड़ा रहा। एक घंटे बाद 8 बजे किसी परिचित ने उसके परिजनों को घटना की सूचना द । सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल लाए। अस्पताल चौकी प्रभारी वर्मा ने बताया जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें