Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 31 मार्च 2021

बैतूल जिला/बढ़ता कोरोना, आज फिर 68 मरीज, एक से चार अप्रैल के बीच स्वेच्छा से बाजार बंद करने के लिए व्यापारियों से चर्चा की जाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले आयोजनों एवं प्रतिष्ठानों पर रखी जा रही है खुफिया नजर
संक्रमण की जानकारी छुपाने पर पंचायत निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश
क्वारेंटाइन व्यक्ति बाहर घूमते पाए जाने पर दें कन्ट्रोल रूम को जानकारी

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से चिंतित जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिन दुकानों में अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड गाइडलाइन/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा उन पर खुफिया नजर रखी जा रही है। ऐसे प्रतिष्ठानों/दुकानों के विरुद्ध  प्रथम उल्लंघन पर जुर्माना एवं बार-बार उल्लंघन पर शटर डाउन की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ऐसे सार्वजनिक आयोजनों पर भी पैनी नजऱ रखने के निर्देश दिये हैं जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग अथवा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा है ऐसा उल्लंघन पाए जाने पर संबधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
रविवार को आयोजित कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों का सेम्पल लिया जाता है, उन्हें अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन किया जाए। यह विशेष ध्यान दिया जाए कि ऐसे व्यक्ति क्वारेंटाइन का उल्लंघन न करें। क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर संबधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई क्वारेंटाइन व्यक्ति क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन करता है, इसकी सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07141-230098 पर दी जा सकती है।
 कलेक्टर द्वारा मुलताई में पदस्थ पंचायत निरीक्षक श्री शिशुपाल झरबड़े द्वारा कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी छुपाए जाने की सूचना मिलने पर उनको निलंबित करने के बैठक में निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान, सीएमएचओ डॉ. ए.के. तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

‘‘68 कोरोना पॉजिटिव ’’ 
प्रेस-विज्ञप्ति
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. के. तिवारी ने आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी है- सेहरा निवासी 29 वर्षीय युवक एवं 27 वर्षीय युवक, बैतूल बाजार सेहरा निवासी 85 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय महिला, 44 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवती, 14 वर्षीय बालक, 12 वर्षीय बालक, 10 वर्षीय बालिका, 9 वर्षीय बालक, 39 वर्षीय पुरूष एवं 48 वर्षीय महिला, टिकारी बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरूष, गुदगांव भैंसदेही निवासी 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 55 वर्षीय महिला, वार्ड नं.14 आठनेर निवासी 40 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 23 वर्षीय युवक, पचधार आठनेर निवासी 17 वर्षीय युवक, मांडवी अृाठनेर निवासी 20 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, मांडवी आठनेर निवासी 58 वर्षीय पुरूष, डोढाजाम कुनखेड़ी भीमपुर निवासी 19 वर्षीय युवक, लालावाड़ी आमला निवासी 60 वर्षीय महिला, हसलपुर आमला निवासी 29 वर्षीय युवक, दयानंद वार्ड चिचोली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, खेड़ली खुर्द मुलताई निवासी 33 वर्षीय महिला एवं 30 वर्षीय युवती, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 37 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, खंडारा भैंसदेही बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, सिविल लाईन बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवती एवं 35 वर्षीय पुरूष, न्यू इन्दिरा वार्ड सतपाल आश्रम बैतूल निवासी 72 वर्षीय पुरूष, कुण्डबकाजन भीमपुर निवासी 27 वर्षीय युवती, मेन रोड आठनेर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरूष, शास्त्रीवार्ड  मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरूष, गुरूसाहब वार्ड मुलताई निवासी 53 वर्षीय पुरूष, 37 वर्षीय पुरूष एवं 73 वर्षीय महिला, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरूष, गुरूसाहब वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, महाराणा प्रताप वार्ड चिचोली निवासी 43 वर्षीय महिला, अस्पताल परिसर चिचोली निवासी 35 वर्षीय महिला, टैगोर वार्ड सिविल लाईन गंज बैतूल निवासी 13 वर्षीय बालक, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, लिंक रोड भगतसिंह वार्ड बैतूल निवासी 4 वर्षीय बालिका एवं 2 वर्षीय बालक, वार्ड नं. 2 सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 51 वर्षीय महिला एवं 52 वर्षीय पुरूष, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 70 वर्षीय पुरूष, बघोली बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टैगोर वार्ड टी.व्ही.एस. शोरूम बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक एवं 58 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी महावीर वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, गणेश वार्ड बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 57 वर्षीय महिला, विकास नगर कालापाठा बैतूल निवासी 31 वर्षीय महिला, द्वारका नगर बडोरा बैतूल निवासी 34 वर्षीय महिला एवं विवेकानंद वार्ड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष।

कोविड संक्रमण : जिले में बेहतर पेशेंट मैनेजमेंट हो- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस
-----------------------------------------------
शहरी क्षेत्रों में सतत् गश्त करे प्रशासनिक अमला
-----------------------------------------------
कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली दुकानों के सीधे शटर डाउन किए जाएं
-----------------------------------------------
संक्रमितों के होम क्वारेंटाइन का सख्ती से पालन हो
-----------------------------------------------
ग्रामीण क्षेत्रों से भी सूचना तंत्र सक्रिय रहे
-----------------------------------------------
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमले को प्रभावित व्यक्तियों के बेहतर पेशेंट मैनेजमेंट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है, उनसे सख्ती से क्वारेंटाइन नियमों का पालन करवाया जाए। कोई भी संदिग्ध संक्रमित सेम्पल देने के बाद अथवा पॉजिटिव व्यक्ति क्वारेंटाइन होने के उपरांत यहां-वहां कतई न घूमें, इस बात पर पैनी नजर रखी जाए।

बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि जो व्यापारिक प्रतिष्ठान अथवा दुकानदार कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं अथवा जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके विरूद्ध सीधे शटर डाउन की कार्रवाई की जाए। बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों, जहां भीड़-भाड़ की संभावनाएं ज्यादा हैं, उन पर सतत् नजर रखी जाए। प्रशासनिक अमला सतत् नगरीय क्षेत्रों की गश्त करे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मैदानी अमला सजग रहे, किसी भी स्थान पर गाइडलाइन का उल्लंघन अथवा क्वारेंटाइन का उल्लंघन देखा जाता है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित करें एवं कार्रवाई करवाएं। उन्होंने कहा कि एक-एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पर नजर रखी जाए। कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न करे। जिले में जहां कहीं भी ऐसी भीड़-भाड़ दिखती है जहां सोशल डिस्टेंसिंग अथवा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा, तत्काल वहां समुचित कार्रवाई की जाए।
जिन स्थानों पर माइक्रो कन्टेनमेंट तैयार किए जा रहे हैं, वहां आसपास सामाजिक सम्पर्क की गतिविधियां न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाए। जो व्यक्ति पॉजिटिव आए है, उनके सम्पर्क क्षेत्र की भी गहनता से जांच की जाए। जिन स्थानों पर व्यक्तियों से उनका सम्पर्क रहा है, वहां सम्पर्क में रहे व्यक्तियों का सामान्य हेल्थ चेकअप भी करवाया जाए।

दुकानदार अथवा उसके परिजन के कोरोना पॉजिटिव होने की दशा में, प्रतिष्ठान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने, ऐसा कोई संक्रमित व्यक्ति पाये जाने जिसको यह अंदेशा हो कि अमुक दुकान में जाने से उसको संक्रमण हुआ है, संबंधित दुकान अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठान नियत दिनों के लिए बंद कराया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बात पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है कि टीकाकरण केन्द्रों पर संक्रमण फैलने की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भी कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाया जाए। कोई भी संक्रमित शिक्षक परीक्षा संचालित करवाने का कार्य न करे। महाराष्ट्र से आने वाले रास्तों से आवागमन न हो, इस बात पर सख्ती रखी जाए। सारनी-पाथाखेड़ा में सामूहिक आयोजनों की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि यहां इस तरह के आयोजनों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। यहां के सभी क्लब एवं कम्युनिटी हॉल बंद कर दिए जाएं।
बैठक में समस्त एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

एक से चार अप्रैल के बीच स्वेच्छा से बाजार बंद करने के लिए व्यापारियों से चर्चा की जाए
------------------------------------------------------------
बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए एक से चार अप्रैल के बीच जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्वेच्छा से बाजार बंद रखने के लिए व्यापारियों से चर्चा करने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।



 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें