ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
घटना का स्थान मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास NH क्रमांक 47
घटना का समय घटना का समय बुधवार-गुरुवार के दरमियान रात करीब 3 बजे
घायलों का विवरन बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल 10 की हालत गंभीर बनी हुई है (खबर लिखने तक)
घटना का विवरण
मुलताई तथा बैतूल के मध्य बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। यह भिडंत रात्रि में लगभग 3 बजे के आस पास की है। इस घटना बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिसमे से 10 अधिक गंभीर है। बस भोपाल से चली थी जो छिंदवाड़ा जा रही थी।इलाज के लिए घायलों को मुलताई, आमला और बैतूल के अस्पतालों में भर्ती करवाया है।
बताया जा रहा है की ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ रहा था, जिससे यह ट्रक, बस से टकरा गया और यह दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, उसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया।
एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइशर कंपनी ट्रक से हुई। सूचना पर कई 108 गाडियां जिले से मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
घायलों में से कुछ का विवरण
- बस के ड्राइवर भोपाल निवासी अनीस जी (45) की हालत ज्यादा गम्भीर है, उनके सिर तथा पैर में गंभीर चोट आई है।
- बस में सवार प्रकाश पुत्र रूपलाल उम्र 30 साल निवासी डहुआ,
- निधि पुत्री कल्याण राणा (25 साल) निवासी बालाघाट,
- शशि पुत्र शंकर (47साल) निवासी भोपाल,
- हिमांशी पुत्री रामकिशोर (24साल) छिंदवाड़ा,
- चेतना पुत्री भागचंद (20 साल) निवासी सिवनी,
- लवलेश पुत्र रमेश ( 31 साल) निवासी सिवनी,
- देवेश पुत्र भागचंद (18साल) निवासी सिवनी,
- कमलेश पुत्र सुरेंद्र (42 साल) निवासी भोपाल,
- श्रद्धा पुत्री रंगलाल (29साल) निवासी बालाघाट सहित अन्य 40 यात्री घायल हुए हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें