Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

किसानों ने रुकवाया हरदौली डैम का काम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

 हरदौली जल आवर्धन के तहत बन  रहे डेम काम शुरू होते ही विवाद  शुरू हो गया है। डेम के भूमिपूजन  पर ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर  सवाल उठे थे। अब कार्य शुरू  होते ही विवाद की स्थिति बनने  लगी है। शनिवार को ठेकेदार  डेम निर्माण के लिए जेसीबी और  पोकलेन मशीन लेकर निर्माण  स्थल पर पहुंचा। उसने खिनिया  बाई बुवाड़े के खेत में खुदाई शुरू  कर दी। सूचना मिलते ही खिनिया  बाई के पति हीराजी बुवाड़े मौके पर  पहुंचे। खुदाई कर रहे ठेकेदार के  कर्मचारियों से खुदाई नहीं करने की  बात कही। इसके बाद भी खुदाई  शुरू रहने पर हीराजी सहित अन्य किसान मशीन के सामने खड़े हो गए  और काम रुकवा दिया। हीराजी ने  बताया डेम के डूब में उनकी आधा  एकड जमीन का अधिग्रहण हुआ।  जिसका अभी तक मुआवजा नहीं  मिला है। ठेकेदार ने मशीन से डूब  क्षेत्र के अलावा अन्य कृषि भूमि लगभग दो एकड़ में खुदाई कर दी  है।  ठेकेदार ने बिना उनकी अनुमति के खेत में स्थाई टपरा बनाकर  अतिक्रमण कर लिया है। ठेकेदार  को दो दिन के भीतर अपना टपरा  और खेत में रखी सामग्री हटाने के  लिए कहा है।  ठेकेदार को काम करने से मना  करने के बाद भी खुदाई की जा रही  है। जिससे अभी तक जिन किसानों  को मुआवजा नहीं मिला है, उनमें  रोष है। किसानों का कहना है वह  डेम के लिए अपनी भूमि देने के  लिए तैयार हैं, लेकिन निर्माण के  पहले उन्हें मुआवजा दिया जाए।  बिना मुआवजा दिए खेत में खुदाई  सहित अन्य कार्यकिए जाने पर डेम  का विरोध करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें