Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

सड़क पर आए खल्ला के किसान, डेम पर अवैध मोटर लगाने का विरोध,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

  खल्ला डेम से सिंचाई के लिए पानी ले जाने को लेकर  खल्ला, सिपावा और सोनेगांव के किसानों के बीच जंग  छिड़ गई है। खल्ला के किसानों ने डेम पर अवैध रूप  से लगी सोनेगांव और सिपावा के किसानों के मोटर  पंप हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों  ने थाना, जल संसाधन विभाग और तहसील पहुंचकर  अवैध मोटर पंप लगाकर पानी ले जाने वालों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की। खल्ला के किसानों ने थाना पहुंचकर टीआई सुनील लाटा से कहा डेम पर सोनेगांव  और सिपावा के किसानों ने अवैध रूप से 10 से 15  हार्सपावर के मोटर पंप लगाकर रखे हैं। जिससे डेम  का जल स्तर तेजी से कम हो रहा है। मोटर हटाने की  समझाइश देने पर दोनों गांव के किसानों ने थाने में झूठी  शिकायत दर्ज कराई है। किसानों का कहना है अब वह  खल्ला डेम से अन्य गांवों के किसानों को पानी नहीं ले  जाने देंगे। इस पर टीआई ने पानी को लेकर विवाद नहीं  करने की समझाइश दी। इसके साथ विवाद करने वालों  पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। 
टीआई को समस्या बताने के बाद किसान 
नारेबाजी करते हुए जल संसाधन उपसंभाग 
के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में एसडीओ 
सीएल मरकाम नहीं होने से किसान धरना 
देकर बैठ गए। किसानों ने विभाग के 
अधिकारियों और कर्मचारियों पर सोनेगांव 
और सिपावा के किसानों से रुपए लेकर 
पानी देने का आरोप लगाया। लगभग डेढ़ 
घंटे तक किसान नारेबाजी करते रहे। 
इसके बाद एसडीओ मरकाम किसानों की 
समस्या सुनने पहुंचे। मरकाम ने डेम स्थल 
पर जाकर अवैध मोटर पंप लगाने वालों 
के खिलाफ कारवाई का आश ्र ्वासन दिया। 
जल संसाधन विभाग से निकलकर किसान 
तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां नायब 
तहसीलदार डीपी पटेल को अपनी समस्या
बताते हुए आवेदन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें