ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बेतूल
इटारसी जाने का कहकर निकला युवक, 8 दिन बाद कोसमी डेम में मिला शव बैतूल| बैतूलबाजार थाने के सोहागपुर गांव के एक युवक का शव कोसमी डेम में मिला। युवक के शव को डेम से निकालकर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने पीएम कराया। सोहागपुर निवासी आदित्य मालवी (27) 14 जनवरी को इटारसी की एक कंपनी में काम करने का कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। कोसमी डेम में मछली पकड़ने जाल डाल रहे मछुआरों को डेम में शव दिखाई देने पर उसने पुलिस को सूचना दी। एसआई आशीष जैतवार ने बताया डेम में आदित्य मालवी का शव मिला है। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पीएम रिपोर्टके आने बाद ही युवक की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा हो पाएगा।
इटारसी जाने का कहकर निकला युवक, 8 दिन बाद कोसमी डेम में मिला शव बैतूल| बैतूलबाजार थाने के सोहागपुर गांव के एक युवक का शव कोसमी डेम में मिला। युवक के शव को डेम से निकालकर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने पीएम कराया। सोहागपुर निवासी आदित्य मालवी (27) 14 जनवरी को इटारसी की एक कंपनी में काम करने का कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। कोसमी डेम में मछली पकड़ने जाल डाल रहे मछुआरों को डेम में शव दिखाई देने पर उसने पुलिस को सूचना दी। एसआई आशीष जैतवार ने बताया डेम में आदित्य मालवी का शव मिला है। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पीएम रिपोर्टके आने बाद ही युवक की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा हो पाएगा।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें