ग्रामीण मीडिया सेण्टर|सारणी, पाथाखेड़ा
सुभाष वार्ड निवासी महिला ने रिपोर्ट में बताया कि, मेरा पति बाल पेंटिग का काम करके घऱ आया तथा मुझे खाना मांगा तो मैने मेरे पति को खाना निकालकर दे दिया फिर खाना खाने के बाद मेरे पति ने हिसाब किताब की डायरी बुलवाई तो मैने डायरी लाकर दे दिया तो मेरे पति ने बोला कि इसमें पैसा देने वालो का नाम क्यो नही लिखा तो मैने बोली कि तुम्हारी काम तुम जानो तब मेरा पति मनोज बोला कि तेरे भाव बढ गये है तथा गंदी गंदी गालिया देने लगे तो मेने उन्हे गाली देने से मना किया तो मेरे पति मुझे हाथ मुक्के थप्पड से मारपीट करने लगे फिर वहाँ पर मेरे चाचा विजय प्रजापति ने आकर झगडे का बीच बचाब किया फिर मेरा पति मुझे जान से मारने की धमकी देकर घऱ से चला गया फिर मैने फोन से भाई धनिश प्रजापति एंव मेरी माता पिता को घटना बताई फिर घर वाले आने पर उनके साथ रिर्पोट करने आई हूँ रिर्पोट करती हूँ । कार्यवाही की जावे । रिर्पोट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें