ग्रामीण मीडिया संवाददाता
वीडियो
बैतूल के पास गांव हिवरखेड़ी के हाईस्कूल में आज ध्वजारोहण के दौरान एक अजीबोगरीब मंजर देखने को मिला जब तिरंगे से अचानक नागराज आकर लिपट गए। गांव के स्कूल झंडा वंदन की धूम थी। खम्बे पर तिरंगा चढ़ाया जा चूका था। स्कूल के शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष संतोष नागले झंडा वंदन के लिए तैयार थे। जैसे ही तिरंगा फहराया गया। तिरंगे के पास खम्बे के ऊपरी छोर पर वहा मौजूद स्कूली बच्चो ,शिक्षकों और गांव के नागरिक को अद्भुत नजारा देखने को मिला। झंडे से एक काला नाग लिपटा हुआ अठखेलिया कर रहा था। नाग इतना बड़ा था की किसी की हिम्मत न तो तिरंगे के पास जाने की हुई और न नागराज को भगाने की करीब एक घंटा यह नाग तिरंगे के इर्दगिर्द लहराता रहा। जिसने में भी आज यह नजारा देखा हैरान रह गया। ख़ास बात यह है की आज आजादी की वर्षगांठ तो है ही नाग पंचमी का पर्व भी है जिसे गाँवो में ग्रामीण बड़ी आस्था से मनाते है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे के साथ नागराज के दर्शन लोग शुभ मान रहे है। सरपंच कैलाश पटेल के मुताबिक वे घटना से हतप्रभ है
समाचार लिखे जाने तक नागराज उसी राष्ट्रध्वज के समीप ही फन फैलाकर बैठा हुआ था
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें