ग्रामीण मीडिया संवाददाता
चिचोली| थाना क्षेत्र की एक नाबालिग स्कूली छात्रा को लिफ्ट देकर स्कूल छोड़ने के बहाने एक युवक ने मऊपानी गांव में झोपड़ी में ले जाकर दुष्कर्मकिया। नाबालिग छात्रा ने थाने में मामले की शिकायत की है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। एसआई मोनिका पटले ने बताया 15 वर्षीय 9वीं की छात्रा घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में खेड़ी निवासी सोनू प्रजापति 23 वर्ष ने बाइक से अाकर छात्रा को स्कूल छोड़ने के लिए लिफ्ट दी। युवक छात्रा को स्कूल के बहाने मऊपानी गांव में ईंट भट्टे के पास एक झोपड़ी में ले गया। जहां उसने छात्रा से दुष्कर्म किया। इससे पहले भी युवक उसके साथ दुष्कर्म कर चुका था। दो माह से लगातार उसके साथ डरा- धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें