ग्रामीण मीडिया संवाददाता
गौर से देखे इस मशीन को बैतूल जिले में हरे वृक्षों को काटने का इस मशीन का भर पुर उपयोग हो रहा है। ये पोर्टेबल मशीन पेट्रोल से संचालित होती है। भार भी बहुत कम है। इससे पहले थ्री फेस की वजनदार मशीन थी। वृक्ष कटाई के लिए थ्री फेश का कलेक्शन तक ही कटाई होती थी। बाकी वृक्ष सुरक्षित रहते थे। इस मशीन जिसकी कीमत मात्र 6 हजार है। शासन के राजपत्र में प्रकाशित नियम से ये मशीन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस वीडियो को ध्यान से देखे।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें