Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 9 दिसंबर 2018

स्कूल से नदारद रहने वाले 19 शिक्षकों को नोटिस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता प्रभातपट्टन

प्रभातपट्टन ब्लॉक के शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

बार-बार शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने की जांच


प्रभातपट्टन ब्लॉक के प्राथमिक  और माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों  की लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई  प्रभावित हो रही है। पालकों की  शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा  है। बार-बार शिकायत मिलने पर  शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूलों का  निरीक्षण किया तो कुछ स्कूल बंद मिले तो कहीं बिना अवकाश लिए  शिक्षक नदारद थे। शिक्षकों की इस  लापरवाही से बच्चों का शैक्षणिक  स्तर भी कमजोर है। निरीक्षण करने  पहुंची टीम के जांच प्रतिवेदन के  बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने  19 लापरवाह शिक्षकों को कारण  बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस  के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस  में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने  पर दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने की  चेतावनी दी है।

इन शिक्षकों की यह  मिली लापरवाही  

प्राथमिक स्कूल गौनापुर में 26  जून को शिक्षक सतीश खंडाग्रे बिना सूचना अनुपस्थित थे।  चिल्हाटी के प्राथमिक स्कूल के  शिक्षक जोदूलाल अहाके 21  जुलाई को नदारद थे। माध्यमिक  स्कूल सालबर्डी के रमेश सूर्यवंशी  15 जून को अनुपस्थित थे। 16  अगस्त को मोरण्ड का प्राथमिक  स्कूल बंद मिला और शिक्षक  राजेश सोनी अनुपस्थित मिले।  चारसी का माध्यमिक स्कूल  भी बंद था। शिक्षक सुरेंद्र कुमरे  और सैवंती कुसराम नहीं मिले।  प्राथमिक स्कूल चारसी के  शिक्षक विट्ठल धुर्वे और दशरथ  पंडोले समय के पहले स्कूल बंद करके चले गए थे। गेहूं बारसा  के प्राथमिक स्कूल में भी ताला  लगा मिला। शिक्षक सुखदेव पटेल  और सुगनी कुमरे नदारद मिले।  रगड़गांव के प्राथमिक स्कूल  के शिक्षक रामकिशन आहके,  हेमलता धाकड़, जयवंती आहके,  गरीबदास भूमरकर, सूर्यभान बर्डे,  कैलाश बारस्कर भी समय से  पहले स्कूल में ताला लगाकर चले  गए थे। 28 जुलाई को अडामपारी  का प्राथमिक स्कूल दोपहर में बंद हो गया था। शिक्षक युवराज उइके,  गणेश भूमरकर, कमलाकर बारंगे  समय के पहले घर चले गए थे।

1 साल पहले की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

  ग्राम खेड़ीढाना और पचधार के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षकों  की पालकों ने एक साल पहले 26 अगस्त 2017 को बिसनूर में  सीएफटीएल की बैठक में कलेक्टर से शिकायत की थी। खेड़ीढाना में  पदस्थ शिक्षक चंपतराव झरबड़े 14 जनवरी 2017 से नदारद थे। इसके  बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं पचधार के रामचंद्र नागले  की भी पालकों ने शिकायत की थी। अभी तक इन दोनों शिक्षकों पर कोई  कार्रवाई नहीं हुई ह


 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें