ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई| फोरलेन मार्ग पर ग्राम खंबारा के पास टोल प्लाजा पर स्कूटी अनियंत्रित होने से नीचे गिरी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। नागपुर निवासी जयश्री इंगोले (47) अपने पुत्र गौरव के साथ साईंखेड़ा में रिश्तेदार के घर मेहमानी करने आई थी। साईंखेड़ा से वापस नागपुर पुत्र के साथ स्कूटी से जा रही थी। टोल प्लाजा के पास स्पीड ब्रेकर पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिससे जयश्री नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोट आने से हाईवे की एंबुलेंस से जयश्री को उपचार के लिए पांढुर्ना पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान जयश्री की मौत हो गई। www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें