ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम दुनावा मे तीन युवकों ने 15 साल की नाबालिग के साथ गेंगरेप करने का मामला सामने आया है। ग्राम दुनावा निवासी दीपू पवार का दुसरे ग्राम की नाबालिग के घर आना जाना था। दीपू 19 दिसबर की शाम मे नाबालिग के घर गया। नाबालिग को शादी का झांसा देकर खेत के मकान मे ले गया। और विरोध करने पर जबरन दुस्कर्त्य किया। दीपू ने ग्राम के ही दोस्त छोटू मालवीय और टीवंक्ल पवार को बुलाया और दोनो ने भी नाबालिग के साथ रेप किया। नाबालिग ने घर आकर परिजनो को घटना बताई। नाबालिग की सूचना पर पुलिस ने दीपू पवार ,छोटू पवार और टीवंक्ल पवार के खिलाफ अपहरण कर गेंगरेप करने पास्को ऐक्ट और एससी एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें