ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
बैतूल रोड पर शनिवार शाम को कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। करपा निवासी गोलू पिता रामसिंह बुआड़े बाइक से अखिलेश पिता धरमू चौधरी के साथ मुलताई आया था। शाम को दोनों बैतूल रोड क्षेत्र में एलआईसी कार्यालय की ओर से बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। इस दौरान होंडा शोरूम के पास वाली गली से कार अचानक रोड पर आ गई। कार की टक्कर से बाइक सवार गोलू और अखिलेश सड़क पर गिरकर घायल हो गए। भगतसिंह वार्ड के पार्षद उमेश बेलदार ने दोनों घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में गोलू के पैर और अखिलेश के कमर में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर किया है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें