Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

सम्पूर्ण जिला, प्रमुख समाचार एक नज़र में दिनांक 1 फरवरी सुबह

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


निशुल्क कैंसर जांच कैंप 3 को, मुफ्त मिलेगी दवा 

बैतूल| जिला अस्पताल में रविवार को निशुल्क कैंसर कैंप लगाया जाएगा। कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद मालवीय ने बताया 3 फरवरी रविवार को सुबह 9 बजे से जिला अस्पताल परिसर में कैंसर शिविर लगाया है। इसमें कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सुनील कुमार मरीजों का उपचार करेंगे। 



सीबीएसई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए 

बैतूल| सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए। सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हाेने वाली हैं। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार सीबीएसई ने इस बार प्रवेश पत्र में रोल नंबर, कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, परीक्षार्थी का नाम, माता का नाम, पिता या अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र , केटेगरी पीडब्ल्यूडी, एडमिट कार्ड आईडी और विषय जिनमें परीक्षार्थी प्रविष्ट होगा, आदि जानकारी दी गईं हैं। 


रक्तदान करने वालों को 3 को पुरुस्कार
बैतूल| मां शारदा सहायता समिति, जनआस्था समिति, अध्यापक परिवार बाल मुकुन्द गुप्ता की स्मृति में 3 फरवरी को होने वाले रक्तक्रांति सम्मान समारोह में रक्तवीरों को रक्तदान के लिए रक्तक्रांति अवार्ड दिया जाएगा। जिले में रक्तदान की क्रांति लाने के लिए घर-घर कार्ड के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि मासूम बच्चे करे पुकार रक्तदान का दो उपहार संदेश से रक्तदान जागरूकता के कार्ड वितरित कर रहे है। संस्था के अतीत पवार और पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया जिले में यह रक्तदान जागरूकता को लेकर ऐतिहासिक कार्यक्रम सिद्ध होगा। 


शराब परिवहन करने वाले को 1 वर्ष की सजा
बैतूल।अवैध महुआ शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैतूल ने एक साल का कठोर कारावास और 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में शासन की ओर से वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमित राय ने पैरवी की। प्रकरण के अनुसार 7 फरवरी 2018 को आकाश उर्फ चपटी पिता महादेव रावत के पास से 60 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की थी। वह एक बड़े टायर के ट्यूब में साइकिल से शराब परिवहन कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और प्रकरण न्यायालय में पेश किया। विचारण में अभियोजन ने मामला युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय ने आरोपी को उक्त सजा से दंडित किया। 



आदित्य आर्य हिंद रतन पुरस्कार से हुए सम्मानित चिचाेली। डॉ. आदित्य आर्य को नई दिल्ली में सम्मानित करते हुए। 
चिचोली| मलेशिया की टेलर यूनिवर्सिटी स्कूल आॅफ मेडिसिन में कार्यरत डॉ. आदित्य आर्य को नई दिल्ली में हुए एनआरआई के 38वें सम्मेलन में हिंद रतन पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और योगदान के लिए दिया है। पुरस्कार समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानाें में से यह एक है। डॉ. आदित्य को व्यापक शाेध प्रकाशनाें अाैर फार्माकाेलाॅजी और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर उनकी विशेषज्ञता अाैर अनुकरणीय उपलब्धियाें के लिए चुना है। 


बंद रहेगी बिजली
आमला| मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 फरवरी को आमला और बोड़खी में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। एई सुमित सोनी ने बताया इस दौरान सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सब स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य होगा। 


रक्तक्रांति समारोह में जाएगी बाइक रैली 
भैंसदेही।मां शारदा सहायता समिति तथा अध्यापक परिवार द्वारा स्व. बालमुकुंद गुप्ता की स्मृति में विशाल रक्तक्रांति समारोह का आयोजन 3 फरवरी को बैतूल में होगा। अध्यापक संघ के अध्यक्ष विजय पटैया, उपाध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे, सचिव गिरीश मालवीय ने बताया समारोह में भैंसदेही से भी अधिक से अधिक अध्यापक तथा रक्तदाता बाइक रैली निकालकर शामिल होंगे और रक्तदान के साथ हेलमेट पहनने का संदेश देंेगे। 

लक्ष्य तय कर उसी के अनुरूप मेहनत करें
संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने गुरुवार को ब्लाॅक के हायर सेकंडरी स्कूल धाबा और धामनगांव में विद्यार्थियों से संवाद किया। धाबा में बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा समय सबसे बड़ी शक्ति है। प्रत्येक व्यक्ति को भगवान ने रोज के 24 घंटे दिए, किसी को कम किसी ज्यादा नहीं दिया। जो भी व्यक्ति इस समय का अपनी क्षमताओं के अनुरूप सही उपयोग करता है, वो ही अपने जीवन को खुशहाल बनाता है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करना चाहिए और उसी अनुरूप आत्म अनुशासन, कड़ी मेहनत और निरंतर कोशिशों से सफलता के प्रयास करना चाहिए। जिंदगी में असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए। 
उन्होंने कहा गरीबी में पैदा होना दोष नहीं है, बल्कि संपूर्ण जीवन के बाद उसी अवस्था में दुनिया से चले जाना अपराध है। हम अच्छे कर्मों से अपने जीवन को बदल सकते हैं। गांव में मजदूर किसानों के बच्चे पढ़ते हैं जो मेहनती होते हैं। हमारा काम उन्हें सुविधाएं प्रदान करना और प्रेरित करना है। उन्होंने बच्चों से कहा असफलता से निराश नहीं होना, बल्कि अपने प्रयासों में और तेजी लाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को "कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती" कविता और अपने जीवन संघर्ष के संस्मरण सुनाकर बच्चों को प्रेरित करने का प्रयास किया। 


तकनीकी संघ ने दिया अल्टीमेटम, ओटी व जीएच 
के लिए आंदोलन की तैयारी
सारनी| सतपुड़ा पावर प्लांट में कर्मचारियों को वर्ष 2016 से अभी तक का ओवर टाइम डिफरेंस और जीएच की राशि का भुगतान नहीं किया है। इसे लेकर तकनीकी कर्मचारी संघ ने आपत्ति ली। यूनियन के पदाधिकारियों ने चीफ इंजीनियर को अल्टीमेटम दिया। एक सप्ताह में भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष कमला गिरी ने बताया कर्मचारियों को जनवरी 16 से अभी तक ओवर टाइम डिफरेंस का भुगतान नहीं किया गया। वेतनमान में बदलाव के बाद कर्मचारी कई बार मुख्य लेखाधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। गिरी ने बताया एक साल से ज्यादा समय हो गया। मगर, कंपनी का ध्यान नहीं है। इसी तरह जीएच की राशि का भुगतान भी रोके रखा गया है। मामले को लेकर अब घेराव की तैयारी की जा रही है। ज्यादातर रिटायर कर्मचारी ओटी डिफरेंस और जीएच के भुगतान से वंचित हैं। 



हैंडओवर होने के पहले प्रयोगशाला भवन की टूटी खिड़कियां, दरवाजा क्षतिग्रस्त

मुलताई।
कृषि उपज मंडी परिसर में बने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला भवन हैंडओवर होने के पहले ही क्षतिग्रस्त होने लगा है। भवन में लगी खिड़कियों के कांच फूट चुके हैं, दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी प्रयोगशाला में मिट्टी परीक्षण के लिए मशीनें लगना है। मशीन लगने के बाद ही भवन कृषि विभाग को हैंडओवर होगा। किसानों को खेतों की मिट्टी परीक्षण करने के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए मंडी बोर्ड ने प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया है। भवन निर्माण को एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक मशीनें नहीं लगने से हैंडओवर नहीं हो पाया है। बंद पड़े भवन को असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचाने लगे हैं। खिड़कियों में लगे कांच और दरवाजे को पत्थर मारकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। भवन में मिट्टी का परीक्षण शुरू नहीं हो पाया है। हमेशा बंद रहने वाले भवन का दिसंबर महीने का बिजली बिल भी 4 हजार 88 रुपए आ गया है। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएल आहके ने बताया बंद भवन में बिजली का उपयोग हुआ भी नहीं और बिल आ गया है। बिल के संबंध में एसडीओ कृषि विभाग को जानकारी भेजी है। इसके साथ बिजली कंपनी से भी बिजली बिल के संबंध में जानकारी ली जा रही है। 

शिवाजी जयंती पर मराठा समाज का होगा युवक-
युवती परिचय सम्मेलन
मुलताई
क्षत्रिय मराठा समाज की बैठक में शिवाजी जयंती पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया। बुधवार को मेघनाथ मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर में मराठा समाज की बैठक हुई। बैठक में मनोज देवकते, अमर मुलक, रंजीत खंडागले, बाल्या मोरे, गोलू पानसरे, अतुल राऊत, गुलाब राऊत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। मनोज देवकते ने बताया 19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर समाज के युवक-युवती का परिचय सम्मेलन होग। इसके साथ शिवाजी जयंती पर होने वाले आयोजनों को लेकर भी चर्चा हुई। समाजबंधुओं ने शिवाजी जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। 

स्कूली विद्यार्थियों ने गरीब बच्चों को बांटी पठन सामग्री, स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित
सारणी



बच्चों को सोशल वर्किंग से जोड़ने और हेल्पिंग हेबिट्स लाने के लिए पाथाखेड़ा के एक स्कूल ने ओझा बस्ती में गरीब बच्चों के साथ समय बिताया। उन्हें जरूरी सामग्री दी और पढ़ाई के लाभ बताए। स्कूल के बच्चों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों को जरूरी मदद का आश्वासन भी स्कूल ने दिया। 
पाथाखेड़ा के लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों को बगडोना ओझाढाना लाए। स्कूल की सिस्टर सिंसी ने बताया बच्चों में अच्छी आदतें डालने और उन्हें जीवन का अनुभव करीब से कराने के लिए विभिन्न एक्टिविटी कराई जाती हैं। इसके तहत समाज सेवा को भी शामिल किया। ओझा बस्ती के बच्चों को कपड़े, पठन सामग्री, कॉपियां, पैन, पेंसिल जैसी वस्तुएं दीं। बच्चों ने पढ़ाई का महत्व भी बताया। शिक्षक सगीर कुरैशी ने बताया बच्चों ने पढ़ाई के फायदों के अनुभव वहां के बच्चों से बांटे। इस मौके पर स्कूल टीचर्स, स्टाफ और बच्चे मौजूद थे। 
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें