Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

बैतूल जिले के , 29 मार्च 2019 के प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



सेल्फी विद आईकॉन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बैतूल, 29 मार्च 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी की अध्यक्षता में सेल्फी विद आईकॉन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला आईकॉन डॉ. एनआर पाढ़ी एवं डॉ. पूनम पाढ़ी, दिव्यांग जिला आईकॉन श्री रामबरन पॉल, महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे। समस्त जिला आईकॉन ने सभी विद्यार्थियों से लोकतंत्र के महा त्यौहार लोकसभा चुनाव में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया। 
जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री त्यागी ने कहा कि इस महाविद्यालय मेें लगभग साढ़े छ: हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं जो कि पूरे जिले से आते हैं। यदि ये सभी शत्-प्रतिशत् मतदान करने एवं करानेका संकल्प लें तो लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। श्री त्यागी ने प्राध्यापकों से भी आह्वान किया कि वे भी मतदाता जागरूकता का कार्य करें एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। लोगों को डुप्लीकेट फोटो परिचय पत्र के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं मतदान के समय फोटो परिचय पत्र के अतिरिक्त अन्य 12 दस्तावेजों में से किसी एक पहचान पत्र को ले जाने की जानकारी भी दें। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला आईकॉन के साथ सेल्फी ली। 
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शाहपुर शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों, केम्पस एम्बेसेडर एवं ईएलसी के सदस्यों द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें गेड़ीढाना, कालापानी गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की एवं शत्-प्रतिशत् मतदान करने एवं अपने साथ-साथ 10-10 मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान कराने की शपथ दिलाई गई। 
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत चिचोली एवं नगर परिषद् चिचोली क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर एवं सार्वजनिक स्थलों पर तथा महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम को एवं परिचय पत्र गुम अथवा खराब हो गए हों, जिसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने हेतु लगाए गए विशेष केम्प के साथ-साथ क्षेत्रों में ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया।
शासकीय महाविद्यालय सारनी के केम्पस एम्बेसेडर एवं बूथ सैनिकों द्वारा बगडोना पेट्रोल पम्प पर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा ईएलसी सदस्यों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान किया गया। 
मुलताई परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुलताई विधानसभा क्षेत्र में बीएजी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर शत्-प्रतिशत् मतदान की शपथ दिलवाई गई। विकासखण्ड आठनेर में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा बीएजी सदस्यों ने हिडली में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत्-प्रतिशत् मतदान की शपथ दिलवाई एवं ईव्हीएम/व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया।
विकासखण्ड प्रभातपट्टन में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बीएजी की गतिविधियां नियमित संचालित करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
सारनी में सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल ने मतदाता जागरूकता के लोकगीत गाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।  
मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां नियमित संचालित हों-श्री त्यागी
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने सभी जनपद सीईओ को दिए निर्देश
बैतूल, 29 मार्च 2019
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मतदाता जागरूकता अभियान की नियमित गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए हैं। श्री त्यागी ने बताया कि सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर 03 अप्रैल को बीएजी प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने कार्यशाला व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए हैं।
श्री त्यागी ने सभी बीएजी सदस्यों के मतदान केन्द्रों पर कुल मतदाता (महिला एवं पुरूष), 75 प्रतिशत् से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी, दिव्यांग मतदाता वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी, 5 प्रतिशत् से अधिक जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी, विधासभा निर्वाचन 2018 में 10 प्रतिशत् न्यूनतम मतदान केन्द्रों की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रों पर, बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, मेलों आदि में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लघु फिल्मों का प्रदर्शन कराए जाने के निर्देश भी दिए।
 उन्होंने दिव्यांग मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, बीमार मतदाता एवं गर्भवती/धात्री महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं एवं इनका मतदान कराया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही गांवों से पलायन किए गए मतदाताओं की जानकारी एकत्र कर इनका मतदान सुनिश्चित करने तथा सभी विकासखण्डों पर प्रतिदिन मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। 
श्री त्यागी ने बीएजी के माध्यम से मतदान केन्द्रों को आकर्षक बनाने, मतदान केन्द्र भ्रमण कराने, मतदान केन्द्रों पर पिकनिक मनाने, महिला मतदाताओं की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। 
30 मार्च को बिजली कटौती का शेड्यूल
बैतूल, 29 मार्च 2019
बैतूल नगर में 11 केव्ही रामनगर फीडर के रखरखाव के कार्य हेतु 30 मार्च को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा। 
विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मार्च को दोपहर 12.30 बजे से सायं 5 बजे तक रामनगर, गर्ग कॉलोनी, पटवारी कॉलोनी, उदय परिसर, खकरा जामठी, डॉन बास्को आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 

6 Attachments
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें