Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

आज के प्रमुख समाचार 5 जुलाई शाम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला जनसंपर्क कार्यालय, बैतूल (म.प्र.)


जनजातीय कार्य विभाग में किए जा सकते हैं स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन
बैतूल, 05 जुलाई 2019
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री शिल्पा जैन ने बताया कि विभाग अंतर्गत कार्यरत शिक्षक संवर्ग/कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति के अनुसार आवेदकों को MPTAAS के ट्रांसफर मॉड्यूल पर 10 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। जनजातीय कार्य विभाग के जो भी शिक्षक/कर्मचारी स्वेच्छा के आधार पर स्थानांतरण चाहते हैं, उन्हें उपरोक्तानुसार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिले में विभागीय शैक्षणिक संस्थाओं में रिक्त पदों की जानकारी एनआईसी बैतूल की वेबसाइट www.betul.nic.in पर प्रदर्शित की गई है। 
समाचार क्रमांक/30/1086/07/2019

उद्यानिकी विभाग की शासकीय नर्सरियों में फल-फूल-सब्जी के पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध
बैतूल, 05 जुलाई 2019
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा पौध रोपण हेतु उपयुक्त मौसम को देखते हुए जिले में स्थित सभी शासकीय नर्सरियों में विभिन्न प्रकार के पौधे शासकीय मूल्य की न्यूनतम दरों पर विक्रय हेतु उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिसमें मुख्यत: फल, वानिकी तथा औषधीय पौधे शामिल हैं। 
शासकीय रोपणियों में आम (कलमी विभिन्न किस्म) 50 रूपए प्रति पौधा, चीकू (कलमी) एवं अशोक 40 रूपए प्रति पौधा, बादाम एवं अंजीर 30 रूपए प्रति पौधा की दर से उपलब्ध है। इसके अलावा आम (बीजू), अमरुद, कटहल, सीताफल, रामफल, आंवला, जामुन, चिरोंजी, मुनगा, बेल, करोंदा, नीम (कड़वा, मीठा), करंज, गुलमोहर, इमली, नींबू, सीरस, तुलसी, पापुलर, तुलसी, मिंट के पौधे 15 रूपए प्रति पौधा की दर से उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त  नर्सरियों पर विभिन्न तरह के मौसमी फूलों, शोभायमान पौधे एवं सब्जियों की पौध विक्रय हेतु उपलब्ध रहते हैं। माँग के आधार पर निर्धारित किस्म की सब्जियों की पौध भी उपलब्ध कराई जाती है।
शासकीय रोपणियों से न्यूनतम दर पर पौधे सशुल्क प्राप्त करने हेतु शासकीय उद्यान कम्पनी गार्डन बैतूल 9425367164, शासकीय उद्यान बैतूलबाजार 9754749110, शासकीय संजय निकुंज चिचंडा मुलताई 9425382600, शासकीय संजय निकुंज मंगोनाखुर्द प्रभातपट्टन 8518059322, शासकीय उद्यान जामठी आठनेर 738983602, शासकीय संजय निकुंज सीताडोंगरी चिचोली 9806461898, शासकीय उद्यान काटोल भैंसदेही 8989151030, शासकीय संजय निकुंज पलासपानी शाहपुर 8823881682 के उद्यान अधीक्षकों के दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक/31/1087/07/2019

जिले में अभी तक 130.2 मिमी वर्षा
बैतूल, 05 जुलाई 2019

जिले में 05 जुलाई की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 6.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 130.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 124.2 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 118.7 मिमी, चिचोली में 214.7 मिमी, शाहपुर में 165.2 मिमी, मुलताई में 140.8 मिमी, प्रभातपट्टन में 81.6 मिमी, आमला में 88.0 मिमी, भैंसदेही में 182.9 मिमी, आठनेर में 80.8 मिमी एवं भीमपुर में 106.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
समाचार क्रमांक/32/1088/07/2019

राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन 8 अगस्त को
बैतूल, 05 जुलाई 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में 8 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालायें, आदिवासी आश्रम शालायें, प्रायवेट अनुदान प्राप्त शालायें, केन्द्र शासित शालायें, मदरसों, स्थानीय निकाय की शालायें तथा आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय समस्त बच्चों का कृमिनाशन किया जाएगा। इसके पश्चात् 13 अगस्त 2019 को मॉप अप दिवस का भी आयोजित किया जाएगा। 
डॉ. चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के आयोजन हेतु संबंधित कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण किया जायेगा एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन भी किया जावेगा। कृमिमुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, डोनर पार्टनर प्रतिनिधि, प्रायवेट स्कूल के एसोसिएशन के प्रतिनिधि, केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचार्य, मदरसों के जिला प्रतिनिधि, स्वच्छ भारत मिशन एवं नगरीय प्रशासन के प्रतिनिधि का सहयोग अनिवार्य रहेगा।
समाचार क्रमांक/33/1089/07/2019

विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन 11 जुलाई को
विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित होंगे परिवार विकास मेले
बैतूल, 05 जुलाई 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्य से जिले के समस्त विकासखंड मुख्यालयों में परिवार विकास मेले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। यह आयोजन विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 11 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिये, अंतराविभागीय समन्वय स्थापित किया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनसंख्या दिवस की गतिविधियों का क्रियान्वयन दो भागों में किया जा रहा है, जिसमें 27 जून से 10 जुलाई 2019 तक दपम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया जा रहा है तथा 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान चिन्हित हितग्राहियों को परिवार विकास मेले के अंतर्गत परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि शासन द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा देने वाले, हितग्राही तथा प्रेरकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसमें पुरूष नसबंदी पर हितग्राही को दो हजार रूपये तथा प्रेरक को 300 रूपए, सामान्य महिला नसबंदी में हितग्राही को 1400 रूपए तथा प्रेरक को 200 रूपए तथा प्रसव के बाद 7 दिन के भीतर महिला नसबंदी पर 2200 रूपए तथा प्रेरक को 300 रूपए दिये जायेंगे।
समाचार क्रमांक/34/1090/07/2019

माह जुलाई 2019 में स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रसारण आकाशवाणी से
बैतूल, 05 जुलाई 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि राज्य स्तर से माह जुलाई 2019 में प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा। 
आकाशवाणी के 17 केन्द्रों से प्रति सोमवार साप्ताहिक कार्यक्रम स्वास्थ्य दर्पण का प्रसारण दोपहर 1.15 बजे से 1.45 बजे तक प्रसारित किया जाएगा, जिसमें 08 जुलाई को मातृ स्वास्थ्य, 15 जुलाई को शिशु स्वास्थ्य, 22 जुलाई को जलजनित रोग, 29 जुलाई को ओ.आर.एस. दिवस की जानकारी प्रसारित की जाएगी। 
आकाशवाणी के 3 विविध भारती केन्द्रों भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर से प्रति मंगलवार साप्ताहिक कार्यक्रम बातें सेहत की का प्रसारण प्रात: 11.02 बजे से 11.30 बजे तक किया जाएगा, जिसमें 9 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस, 16 जुलाई को टीकाकरण, 23 जुलाई को मातृ स्वास्थ्य, 30 जुलाई को क्षय नियंत्रण की जानकारी प्रसारित की जावेगी। 
आकाशवाणी के 17 केन्द्रों से सजीव फोन-इन-कार्यक्रम का प्रसारण समय दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा, जिसमें 9 जुलाई को मलेरिया, 11 जुलाई को परिवार कल्याण, 18 जुलाई  को शिशु स्वास्थ्य (दस्तक अभियान), 25 जुलाई को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी प्रसारित की जाएगी। 
डॉ. चौरसिया ने बताया कि आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम बातें सेहत की, स्वास्थ्य दर्पण एवं सजीव फोन-इन-कार्यक्रम में राज्य स्तरीय विषय विशेषज्ञों द्वारा विषय से संबंधित जानकारी प्रदाय की जाएगी। अत: यह कार्यक्रम सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक होगा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इसका स्वयं श्रवण करने  एवं आमजन को श्रवण करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक/35/1091/07/2019

खुशियों की दास्तां-
उच्च जोखिम गर्भावस्था के बावजूद मिलानपुर की रागिनी का शिशु अब पूरी तरह स्वस्थ
हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान

बैतूल, 05 जुलाई 2019
जिले के ग्राम मिलानपुर निवासी श्रीमती रागिनी पति हरीश सोनी उम्र 25 वर्ष को दिल में छेद की बीमारी थी। विवाह के 5 वर्ष बाद जब श्रीमती रागिनी गर्भवती हुई तब कद छोटा, कम वजन एवं उच्च रक्तचाप अधिक होने के कारण उन्हें उच्च जोखिम गर्भावस्था की श्रेणी में रखा गया। श्रीमती रागिनी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कु. हिमांचली धोटे एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती विजयलता पांडे द्वारा समय-समय पर नियमित जांच की गई तथा बैतूलबाजार में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में परीक्षण भी कराया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ. रजनीश शर्मा द्वारा समय-समय पर निर्धारित जांचें की जाकर पौष्टिक भोजन की सलाह दी गई। आशा कार्यकर्ता द्वारा 18 दिसंबर 2018 को श्रीमती रागिनी को प्रसव पीड़ा प्रारंभ होने पर जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती कराया गया, किंतु उनका रक्तचाप अधिक होने के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया। हमीदिया अस्पताल भोपाल में 19 दिसंबर 2018 को श्रीमती रागिनी ने शिशु को जन्म दिया। जन्म के समय श्रीमती रागिनी के पुत्र का वजन 2.5 किलोग्राम था, परंतु पीलिया होने के कारण उनके पुत्र को सुल्तानिया अस्पताल भोपाल के एसएनसीयू (गहन नवजात शिशु चिकित्सा देखभाल इकाई) में 7 दिवस तक भर्ती रखा गया। हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से इलाज के पश्चात मां एंव बेटा दोनों स्वस्थ हैं एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हैं।
समाचार क्रमांक/36/1092/07/2019

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को
बैतूल, 05 जुलाई 2019
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 जुलाई शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय बैतूल सहित व्यवहार न्यायालय मुलताई, आमला एवं भैंसदेही में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालय बैतूल एवं तहसील विधिक सेवा समिति मुलताई, भैंसदेही एवं आमला के लिए 23 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इन्स्टुमेंट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस के प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती गिरिबाला सिंह ने समस्त आमजन से अधिक से अधिक संख्या में इस लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की है। 
समाचार क्रमांक/37/1093/07/2019



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें