Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

प्रशासनिक समाचार, 13 अगस्त 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

जिले में अभी तक 570.1 मिमी वर्षा
बैतूल, 13 अगस्त 2019

जिले में 13 अगस्त की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 2.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 570.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 429.4 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 531.8 मिमी, चिचोली में 703.8 मिमी, शाहपुर में 547.0 मिमी, मुलताई में 631.2 मिमी, प्रभातपट्टन में 362.1 मिमी, आमला में 478.0 मिमी, भैंसदेही में 872.8 मिमी, आठनेर में 487.3 मिमी एवं भीमपुर में 658.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
समाचार क्रमांक/75/1328/08/2019

ग्राम रमली में आंगनबाड़ी के लिए वैकल्पिक भवन उपलब्ध कराया गया
बैतूल, 13 अगस्त 2019
तहसीलदार आमला श्री वैद्यनाथ वासनिक से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अंतर्गत ग्राम रमली में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-1 क्षतिग्रस्त एवं जर्जर होने के कारण उक्त भवन में आंगनबाड़ी का संचालन बंद कर दिया गया है। यहां संचालित होने वाला आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-एक ग्राम पंचायत के सामुदायिक केन्द्र में संचालित किया जा रहा है, जो कि आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप ही लगभग 25 मीटर की दूरी पर स्थित है।
समाचार क्रमांक/76/1329/08/2019

2912 मे. टन यूरिया की एक रैक बैतूल पहुंची
बैतूल, 13 अगस्त 2019
जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को एनएफएल कंपनी की बारीक दाने की 2912 मे. टन यूरिया की एक रैक बैतूल पहुंच चुकी है।
श्री ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक के प्रयास से माह अगस्त में यूरिया की दो रैक उपलब्ध कराई गई है। एनएफएल कंपनी की एक रैक में से 2330 मे. टन मार्कफेड डबल-लॉक केन्द्रों के माध्यम से एवं शेष 582 टन निजी क्षेत्रों के माध्यम से वितरण किया जाएगा। जिले में किसानों को पर्याप्त मात्रा में निरंतर यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।
समाचार क्रमांक/77/1330/08/2019

स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज कार्यक्रम
बैतूल, 13 अगस्त 2019
जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को एमडीएम के तहत विशेष भोज का वितरण किया जाना है। उन्होंने एमडीएम व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शालाओं में इस अवसर पर विशेष भोज करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विशेष भोज कार्यक्रम की निगरानी हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण करने का भी दायित्व सौंपा गया है।
समाचार क्रमांक/78/1331/08/2019

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए परेड का अंतिम रिहर्सल 

कलेक्टर श्री नायक एवं एसपी श्री कार्तिकेयन ने लिया परेड का जायजा, 
संयुक्त परेड में विभिन्न प्लाटून लेंगे भाग, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
बैतूल, 13 अगस्त 2019
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के फायनल अभ्यास का मंगलवार प्रात: 9 बजे कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत परेड की सलामी, मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, मप्र गान, परेड का निरीक्षण, संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, प्लाटून्स के परेड कमांडर्स से परिचय और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सभी गतिविधियों की रिहर्सल की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह संबंधी सभी व्यवस्थाएं माकूल हों। 



संयुक्त परेड में विभिन्न प्लाटून लेंगे भाग
-----------------

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव रंजन पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में संयुक्त परेड में विभिन्न प्लाटून भाग लेंगे। इनमें विशेष सशस्त्र बल 13वीं वाहिनी ई कंपनी बैतूल, जिला पुलिस बैतूल पुरूष, जिला नगर सेना बैतूल, जिला पुलिस बल बैतूल महिला, जिला वन विद्यालय बैतूल, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कॉलेज बैतूल बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कॉलेज बैतूल बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल, स्काउट गाइड बालक सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल गंज, रेडक्रॉस दल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज, प्लाटून विनायकम् उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल, प्लाटून लिटिल फ्लावर सीनियर सेकण्डरी स्कूल बैतूल बालक, शौर्य दल महिला सशक्तिकरण बाल विकास बैतूल, वाहन चालक एवं भारत भारती विद्यालय जामठी बैतूल (घोष दल) मुख्य समारोह में सम्मिलित होंगे। संयुक्त परेड का नेतृत्व परेड के मुख्य कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी श्री देवनारायण यादव एवं सहायक कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी श्री संतोष पटेल करेंगे।



मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाएगी प्रस्तुति
-------------------

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें श्री विनायक शिशु चिल्ड्रन अकादमी बैतूल, सीनियर बालक अनुसूचित जनजाति छात्रावास बैतूल, आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा बैतूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज, कमला नेहरू छात्रावास बैतूल एवं कन्या शिक्षा परिसर बैतूल के छात्र-छात्राएं प्रस्तुति देंगे।


स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था
-------------------

कलेक्टर श्री नायक ने बताया कि समारोह स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों के बैठने के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई है, ताकि वे सुविधाजनक तरीके से कार्यक्रम का अवलोकन कर सकें।



मुख्य समारोह के लिए व्यापक तैयारियां की गई
------------------
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की व्यापक तैयारियां की गई है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पृथक-पृथक जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान वाहन पार्किंग, शुद्ध पेयजल, बैठक, स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री नायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया कि सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति के दौरान वेशभूषा आकर्षक और गरिमापूर्ण होना चाहिए। स्कूल के बच्चों को अनुशासित रखें एवं व्यवस्थित तरीके से लाएं और ले जाएं। कलेक्टर श्री नायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

पूर्वाभ्यास के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राजीव रंजन पांडे, डीएसपी श्री मोतीलाल कुशवाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
समाचार क्रमांक/79/1332/08/2019

मुख्य समारोह में पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे करेंगे ध्वजारोहण
बैतूल, 13 अगस्त2019
जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। जहां मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान परेड द्वारा राष्ट्रीय सलामी एवं राष्ट्रधुन होगी। इसके पश्चात 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया जायेगा, 9.10 बजे मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे, 9.35 बजे स्वतंत्रता दिवस परेड मार्च पास्ट होगा, 10 बजे शालाओं के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी. प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे, 10.45 बजे पुरस्कारों का वितरण होगा।
समाचार क्रमांक/80/1333/08/2019

15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस रहेगा
बैतूल, 13 अगस्त 2019
शासन द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर एक दिन का शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिला आबकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत शुष्क दिवस पर बैतूल जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकानें, सभी मद्य भण्डागार पूर्णत: बंद रहेंगे एवं मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
समाचार क्रमांक/81/1334/08/2019

जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में 38 आवेदनों का निराकरण
बैतूल, 13 अगस्त 2019
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों ने आमजन से प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान 38 आवेदनों में प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण लिए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा दी गई। जनसुनवाई में कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए। 

अन्य समाचार  हेड लाइन्स पर  क्लिक करें- 


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें