ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला
आमला| एयरफोर्स के एक कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने का मामला सामने आया है। कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एयरफोर्स में एमटीडी के पद पर काम कर रहे नामदेव बरोदे ने पुलिस को शिकायत में बताया 16 अगस्त को वह बोड़खी के एटीएम से पैसा निकाल रहे थे, लेकिन किसी कारण से पैसा निकल नहीं रहा था। इस दौरान एक अज्ञात युवक आया और पैसे निकालने में मदद करने का कहकर एटीएम अपने हाथ में लिया। थोड़ा प्रयास के बाद एटीएम जमीन पर गिराकर बदल दिया। पैसा नहीं निकल रहा कहकर युवक वहां से चला गया। बाद में करीब 40 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन अज्ञात युवक ने कर लिया। मामले में थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें