Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

सर्वोच्च सम्मान / प्रणब भारत रत्न से सम्मानित, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मरणोपरांत मिला यह सम्मान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
  • प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे
  • 20 साल बाद दो से ज्यादा हस्तियों को भारत रत्न दिया गया
  • अब तक 48 हस्तियों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जा चुका

नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज भारत रत्न सम्मान दिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह सम्मान प्रदान किया। मुखर्जी यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पांचवें राष्ट्रपति हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. जाकिर हुसैन और वीवी गिरि को मिल यह सम्मान मिल चुका है।
20 साल बाद दो से ज्यादा हस्तियों को यह भारत रत्न दिया जा गया। इससे पहले 1999 में समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण, सितारवादक पंडित रविशंकर, अर्थशास्त्री डॉ. अमर्त्य सेन और स्वतंत्रता सेनानी रहे गोपीनाथ बोरदोलोई को इस सम्मान के लिए चुना गया था।
भारत रत्न चार साल बाद दिया गया
चार साल बाद भारत रत्न दिया गया। इससे पहले 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को यह सम्मान दिया गया था। इससे पहले 45 हस्तियों को भारत रत्न सम्मान दिया जा चुका है। अब यह संख्या 48 हो गई है।
प्रणब वित्त, रक्षा और विदेश मंत्री भी रहे
प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिराती में हुआ था। 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया। इसके बाद 1982 में उन्हें कैबिनेट में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया। 1984 में राजीव गांधी से मतभेदों के बाद उन्होंने एक नई राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किया। हालांकि, 1989 में यह पार्टी कांग्रेस में ही शामिल हो गई। इसके बाद पीवी नरसिम्हाराव की सरकार में उन्हें 1991 में योजना आयोग का प्रमुख और 1995 में विदेश मंत्री का कार्यभार दिया गया।
2004 की यूपीए सरकार में प्रणब मुखर्जी पहली बार लोकसभा चुनाव जीते। 2004 से 2006 तक उन्होंने रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली। 2006-09 तक विदेश मंत्रालय और 2009-12 तक उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। 2012 में कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया। राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने पीए संगमा को हराया। प्रणब 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले करीब 5 दशक तक वह कांग्रेस में रहे थे। पिछले साल उनके नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जाने पर काफी विवाद हुआ था।
तिलक से प्रभावित होकर समाजसेवा में आए नानाजी
नानाजी देशमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक, समाजसेवी और भारतीय जनसंघ के नेता थे। उनका जन्म महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कडोली नामक छोटे से कस्बे में 11 अक्टूबर 1916 को हुआ था। नानाजी बाल गंगाधर तिलक की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर समाज सेवा के क्षेत्र में आए। इसके बाद संघ के सरसंघचालक डॉ. केवी हेडगेवार के संपर्क में आए और फिर संघ के विभिन्न प्रकल्पों के जरिए पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में लगा दिया। मध्यप्रदेश का चित्रकूट उनकी कर्मभूमि बना।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए थे हजारिका
भूपेन हजारिका गायक, गीतकार और संगीतकार थे। उनका जन्म 8 सितंबर 1926 को असम के सादिया जिले में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा गुवाहाटी में हुई। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से पॉलिटिकल साइंस में बीए किया। 1949 में वह स्कॉलरशिप पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए। यहीं पर उनकी मुलाकात प्रियंवदा पटेल से हुई। 1950 में उन्होंने प्रियंवदा से शादी की थी।
10 साल की उम्र में पहला गाना लिखा था
1936 में उन्होंने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था। 1939 में उन्होंने इंद्रमलाटी फिल्म के लिए दो गाने गाए । महज 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला गाना "अग्निजुगोर फिरिंगोति' लिखा था। हिंदी फिल्म रुदाली और दमन के उनके गीत बेहद लोकप्रिय रहे। 1977 में उन्हें पद्मश्री, 2001 में  पद्मभूषण, 2012 में पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया।
अब तक 48 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया
  1. 1954 : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (दूसरे राष्ट्रपति)
  2. 1954 : सी. राजगोपालाचारी (अंतिम गवर्नर जनरल)
  3. 1954 : डॉ. सी वेंकट रमन (नोबेल पुरस्कार सम्मानित भौतिकशास्त्री) 
  4. 1955 : डॉ. भगवान दास (स्वतंत्रता सेनानी) 
  5. 1955 : डॉ. विश्वेशरय्या (सिविल इंजीनियर)
  6. 1955 : जवाहरलाल नेहरू (प्रथम प्रधानमंत्री) 
  7. 1957 : गोविंद वल्लभ पंत (स्वतंत्रता सेनानी) 
  8. 1957 : डॉ. धोंडो केशव कर्वे (समाज सुधारक) 
  9. 1958 : डॉ. बीसी राॅय (पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री) 
  10. 1961 : पुरुषोत्तम दास टंडन (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) 
  11. 1961 : डॉ. राजेंद्र प्रसाद (प्रथम राष्ट्रपति) 
  12. 1963 : डॉ. जाकिर हुसैन (तीसरे राष्ट्रपति) 
  13. 1963 : डॉ. पीवी काणे (संस्कृत के विद्वान) 
  14. 1966 : लाल बहादुर शास्त्री (तीसरे प्रधानमंत्री) मरणोपरान्त
  15. 1971 : इंदिरा गांधी (चौथी प्रधानमंत्री) 
  16. 1975 : वीवी गिरी (चौथे राष्ट्रपति) 
  17. 1976 : के. कामराज (स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  18. 1980 : मदर टेरेसा (नोबेल पुरस्कार सम्मानित, मिशनरीज की संस्थापक) 
  19. 1983 : आचार्य विनोबा भावे (स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  20. 1987 : खां अब्दुल गफ्फार खां (स्वतंत्रता सेनानी) पहले गैर-भारतीय
  21. 1988 : एमजी रामचंद्रन (अभिनेता, तमिलनाडु के सीएम) मरणोपरान्त
  22. 1990 : डॉ. अंबेडकर (संविधान के रचयिता) मरणोपरान्त
  23. 1990 : नेल्सन मंडेला (नोबेल पुरस्कार सम्मानित, रंगभेद विरोधी आंदोलन के नेता) 
  24. 1991 : राजीव गांधी (सातवें प्रधानमंत्री) मरणोपरान्त
  25. 1991 : सरदार वल्लभ भाई पटेल (पहले गृहमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  26. 1991 : मोरारजी देसाई (पांचवें प्रधानमंत्री) 
  27. 1992 : मौलाना आजाद (पहले शिक्षा मंत्री) मरणोपरान्त
  28. 1992 : जेआरडी टाटा, (उद्योगपति) मरणोपरान्त
  29. 1992 : सत्यजीत रे (फिल्मकार) 
  30. 1997 : एपीजे अब्दुल कलाम (वैज्ञानिक) 
  31. 1997 : गुलजारीलाल नंदा (दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे) 
  32. 1997 : अरुणा असफ अली (स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  33. 1998 : एमएस सुब्बालक्ष्मी (शास्त्रीय गायिका) 
  34. 1998 : सी. सुब्रमण्यम (स्वतंत्रता सेनानी) 
  35. 1998 : जयप्रकाश नारायण (स्वतंत्रता सेनानी, जेपी मूवमेंट के जनक) मरणोपरान्त
  36. 1999 : पंडित रविशंकर (सितार वादक) 
  37. 1999 : अमर्त्य सेन (नोबेल पुरस्कार सम्मानित अर्थशास्त्री)
  38. 1999 : गोपीनाथ बोरदोलोई (स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  39. 2001 : लता मंगेशकर (पार्श्व गायिका)
  40. 2001 : उस्ताद बिस्मिल्ला खां (शहनाई वादक) 
  41. 2008 : पंडित भीमसेन जोशी (शास्त्रीय गायक) 
  42. 2014 : सचिन तेंडुलकर (क्रिकेटर)
  43. 2014 : सीएनआर राव (वैज्ञानिक और रसायनशास्त्री)
  44. 2014 : अटल बिहारी वाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री)
  45. 2014 : पं. मदनमोहन मालवीय (शिक्षाविद) 
  46. 2019 : प्रणब मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति)
  47. 2019 : भूपेन हजारिका (गायक)
  48. 2019 : नानाजी देशमुख (विचारक, समाजसेवी)


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें