Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 15 सितंबर 2019

*दुकान में घुसा चाेर, पुलिस शटर उठाकर घुसी, 1 घंटे में पकड़ा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

हार्डवेयर की दुकान में चोरी करते हुए गिरफ्तार किया चोर को, 28 हजार रुपए नकद बरामद

बैतूल गंज क्षेत्र में शुक्रवार रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक चोर काे हार्डवेयर दुकान में चोरी करते पकड़ा। पुलिस ने चोर के पास से 28 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। शुक्रवार रात संभागीय गश्त कर रहे यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश अाैर उनकी चार सदस्यीय टीम को गंज क्षेत्र में एक दुकान के पास संदिग्ध के घुसने की सूचना मिली। वे वहां पहुंचे लेकिन उस दुकान के आसपास कोई नहीं दिखाई दिया। पास की एक हार्डवेयर की दुकान के शटर में बाहर से ताला नहीं लगा दिखाई दिया। इस पर सुनेश ने गंज पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी। गंज थाने से एएसआई मुजफ्फर हुसैन, आरक्षक नितिन चौहान व राकेश मौके पर पहुंचे। रॉड से दुकान का शटर उठाकर पुलिस बल अंदर घुसा। पुलिस काे अंदर अाता देखकर चोर दुकान में तीसरी मंजिल पर रखी टीन की चादरों के बीच जाकर छिप गया। पुलिस बल ने करीब एक घंटे तलाशी करने के बाद आलोक पिता शांतिलाल झारखंडे (23) निवासी आमाडोह को पकड़ा।  बैतूल। चोरी करते पकड़ाया चोर। शटर में बाहर लॉक नहीं लगाने से हुआ शक यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया टीम के साथ गश्त के दौरान सूचना मिलने पर गंज क्षेत्र पहुंचा था। वहां एक हार्डवेयर की दुकान की शटर में बाहर लॉक नहीं लगा था। शटर अंदर से लॉक थी। इससे शक हुआ दुकान मालिक को बुलाया। उसने बताया कि शटर में ताला लगा था। अंदर से लॉक नहीं किया था। गंज पुलिस भी मौके पर पहुंची अाैर राॅड से शटर को उठाकर अंदर गए। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। पुलिस को देखकर वह तीसरी मंजिल पर टीन की चादरों के बीच छिप गया था। पुलिस ने आलोक पिता शांतिलाल झारखंडे (23) निवासी आमाडोह को हिरासत में लिया है। इसके पास से दुकान के काउंटर से चुराए 28 हजार 893 रुपए भी जब्त किए हैं।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें