ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
लगातार तीसरे साल टॉप लिस्ट से बैतूल जिला बाहर, लॉकडाउन भी बड़ा कारण बना
माध्यमिक शिक्षा मंडल भाेपाल द्वारा आयाेजित बारहवीं का रिजल्ट इस साल पिछले पांच सालों में सबसे खराब है। इस बार का रिजल्ट महज 64.49 % रहा, जो 2019 की तुलना में 11.02% गिरा है। 2019 का परीक्षा परिणाम 75.51% था। इस बार 61.45% छात्र तथा 66.90% छात्राएं उत्तीर्ण हुए। लगातार तीन सालों से प्रदेश की टॉपटेन सूची में कोई भी छात्र स्थान नहीं बना पाया है।
इससे पहले 2017 में स्टेट टॉपटेन में जिले की दो छात्राएं आई थीं। लॉकडाउन के पहले हिंदी और अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं हुईं। इसके बाद महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा होने से बच्चों की पढ़ाई की लिंक टूट गई और गेप में पढ़ाई भी नहीं कर सके। जिससे बाद के विषयों में भी विद्यार्थी पिछड़ गए।लॉकडाउन के पहले हुए अंग्रेजी के पेपर ने भी रिजल्ट बिगाड़ा है।
जिले में इस साल 15 हजार 147 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 9 हजार 769 उत्तीर्ण हुए। इनमें 6693 छात्र और 8454 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं। छात्राओं ने फिर बाजी मारी। इस बार प्रथम श्रेणी में 5061, द्वितीय श्रेणी में 5061 तथा तृतीय श्रेणी में 476 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले में प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 24.42% रहा।
5 अंक से प्रदेश में स्थान बनाने से पिछड़े दीपक : इस बार भी प्रदेश की टाप टेन सूची में उत्कृष्ट स्कूल के छात्र-छात्राएं स्थान नहीं बना सका। 2017 में इस स्कूल की दो छात्राएं मेरिट सूची में आई थीं। उत्कृष्ट स्कूल के छात्र दीपक बघेल ने साइंस ग्रुप में 476 अंक के साथ 95.2% अंक लाए, वह जिले की मेरिट सूची में जरूर आए। प्रदेश की मेरिट सूची 481 पर बंद हुई। दीपक केवल 5 अंकों से पीछे रह गए।
पढ़ाई का संघर्ष
मनीषा दो किमी रोजाना पैदल चलीं, घर में सभी अशिक्षित हैं
फाइन आर्ट में अव्वल आई डांडीवाड़ा गांव की मजदूर की बेटी मनीषा के घर के सभी लोग अशिक्षित हैं। पढ़ाई के लिए मनीषा डांडीवाड़ा से 2 किमी पैदल चलकर हाईवे तक आती थी। इसके बाद बस से छह किमी दूर भौंरा के हायर सेकंडरी स्कूल में आकर पढ़ाई करती थी। उसकी चार बहनें हैं, लेकिन वे पढ़ नहीं सकीं, लेकिन मनीषा को माता-पिता ने मजदूरी करके पढ़ाया। परीक्षा पास करने के लिए 2 घंटे पढ़ाई करने के साथ वह मजदूरी भी करती थी।
कठिन विषयों को यू ट्यूब में देख आसान बनाता था हुतेश
जिले की टाप टेन सूची में एग्रीकल्चर ग्रुप में प्रथम स्थान पर आने वाला आठनेर का छात्र हुतेश आजाद कठिन विषयों को यू-ट्यूब में देखकर आसान बनाता था। स्कूल में पढ़ाई जाने वाले विषयों को घर पर आकर ऑनलाइन देखकर सरल बनाता था। इससे उसे सफलता मिली। हुतेश ने बताया आज के दौर में मोबाइल पढ़ाई करने का अच्छा माध्यम है। इससे सारी परेशानियों का हल हो जाता है। मेरे द्वारा भी किताबों के साथ पढ़ाई के लिए मोबाइल का सहारा लिया गया।
टाइम टेबल से पढ़े दीपक, कांसेप्ट क्लियर किए ऑनलाइन से
साइंस ग्रुप में अव्वल बैतूल निवासी दीपक सूरज बघेल टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते थे। सभी विषयों के अलग-अलग टाइम टेबल बनाकर स्कूल में पढ़ाई जाने वाले विषयों का घर पर अध्ययन करते थे। यदि कोई कांसेप्ट क्लियर नहीं हो पाता तो उसे यू-ट्यूब पर देखकर क्लियर करते थे। दीपक ने बताया उसे प्रदेश की टाप टेन सूची में आने की उम्मीद थी, लेकिन कहीं कमी रह गई।
काॅमर्स में 50%, साइंस में 73.37% हो गए पास
12वीं की परीक्षा में सबसे बेहतर रिजल्ट साइंस ग्रुप का रहा। साइंस में 73.37% बच्चे उत्तीर्ण हुए, जबकि कॉमर्स विषय में महज 50% बच्चे ही उत्तीर्ण हुए। वहीं आर्ट में 56.17%, एग्रीकल्चर में 58.43% तथा होम साइंस में 48.18% बच्चे उत्तीर्ण हुए।
लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता टूटी
^रिजल्ट 11% गिरने का कारण कोरोना से लॉकडाउन से पढ़ाई में निरंतरता नहीं बन पाई। अंग्रेजी विषय के टीचर नहीं होना भी कारण रहा। लॉकडाउन के पहले और बाद में हुए प्रश्नपत्रों का विषयवार तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा। एलएल सुनारिया, डीईओ, बैतूल
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें