Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 1 जुलाई 2020

बैतूल जिला- कोरोना का ब्लास्ट/ पिछले 24 घण्टों में कोरोना ब्लास्ट, रिकॉर्ड 9 केस बढे अब कुल 67

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 
  • कल 30 जून को रात्रि में 3 पॉजिटिव केस -
  • 1 जुलाई को  कुल  6 व्यक्ति पॉजिटिव आये 


जिले में कोरोना के केस थमने के नाम ही नहीं ले रहे| पिछले 24 घंटे जिले के लिए कोरोना की दृष्टि से कहर बनकर टूटा हैं| जिले में कल, यानि 30 जून को बैतूल के हमलापुर में 3 मरीज प्राप्त हुए थे वहीँ आज यानि 1 जुलाई 2020 को 6 नए मरीज मिले जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल केस की संख्या बढ़कर 67 पर पहुँच गई है। वहीँ ४ मरीज ठीक होकर घर भी लौटे इस तरह कुल 45 व्यक्तियों को अस्पताल से घर जाने की छुट्टी भी मिल चुकी है| वर्तमान में जिले में कुल 22 एक्टिव केस है| 

इस तरह बढे 24 घंटों में मरीज
कल ३० जून को रात्रि में 3 पॉजिटिव केस - (३ केस) बैतूल के हमला पुर में 3 मरीज मिले| प्राप्त जानकारी अनुसार आकोट (महाराष्ट्र) से पाढर आये युवक जिसकी कोरोना रिपोर्ट भोपाल में पॉजीटिव आयी थी| उनके ही परिवार में 
  • एक ३० वर्षीय  महिला
  •  3 वर्ष का बालक
  • 6 माह का बालक शामिल है ।
आज 1 जुलाई को  कुल  6 व्यक्ति पॉजिटिव आये  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड ने बताया कि

घोड़ाडोंगरी में २ केस
  • (2 केस) -मुम्बई की कंपनी में कार्यरत् इंजीनियर व्यक्ति की 38 वर्षीय पत्नी, 13 वर्षीय एवं 7 वर्षीय पुत्री मुम्बई से फ्लाइट से नागपुर दिनांक 28 जून 2020 को पहुॅचे। ग्राम झोली-1 निवासी वाहन चालक वाहन द्वारा इन्हें लेने नागपुर पहुॅचा। नागपुर से दोपहर 3 बजे ये घोड़ाडोंगरी कॉल सेंटर पहुॅचे। अंग्रेजी छात्रावास घोड़ाडोंगरी में इन्हें क्वारेंटाईन किया गया एवं सायं 7 बजे सेम्पलिंग की गई। दुर्गापुर स्थित निजी रिक्त मकान में इन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया। दिनांक 1 जुलाई 2020 को जी.एम.सी. भोपाल से 38 वर्षीय महिला एवं 13 वर्षीय पुत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इन्हें कोविड केयर सेंटर घोड़ाडोंगरी में रखा जा रहा है। 
सेहरा, बैतूल 
  • ( 1 केस )28 वर्षीय महिला भयावाड़ी ग्राम पंचायत महदगांव, सेहरा 
  • ( 1 केस )35 वर्षीय पुरूष गजपुर ग्राम पंचायत माथनी, सेहरा
  • ( 1 केस )27 वर्षीय महिला (बारंगवाड़ी) गेहूंरास ग्राम पंचायत लापाझिरी, बडौरा बैतूल में दो वर्षीय बालिका के प्राथमिक सम्पर्क में आये जिनका सेम्पल दिनांक 29 जून 2020 को लिया गया एवं इनकी रिपोर्ट 1 जुलाई 2020 को पॉजीटिव आयी। 
आमला 
  • ( 1 केस )24 वर्षीय महिला जामुनझिरी ढ़ाना (बुंडाला) का दिनांक 27 जून 2020 को सेम्पल लिया गया जिसकी रिपोर्ट 1 जुलाई 2020 को पॉजीटिव आयी। संबंधित की कान्टेक्ट ट्रेसिंग  कर संबंधित को क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही प्रारंभ है।

वर्तमान में ग्रामीण मीडिया के पास प्राप्त आंकड़ों अनुसार- बैतूल जिला 
संख्या 
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान 
 लौटने का 
स्थान
(रिमार्क)
 1) 
06-04-2020 
        
जाम मोहल्ला, 
          भैंसदेही            
 नागपुर
 2) 
15-05-2020  

ग्राम तारा,
 शाहपुर 
  मुंबई
 3) 
15-05-2020

ग्राम तारा, 
शाहपुर 
 मुंबई
 4) 19-05-2020  
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 5) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी 
 मुंबई
 6) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी
 मुंबई
 7) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 8) 19-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई
 9) 
19-05-2020 

कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 मुंबई
 10) 
22-05-2020 

 हनुमान मोहल्ला, 
आठनेर 
 मुंबई
 11) 
22-05-2020 

 ग्राम हिवरा, 
आठनेर
 मुंबई
12)22-05-2020
सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
 मुंबई
 13)22-05-2020
मोखमाल, 
शाहपुर 
 मुंबई
14) 23-05-2020 
 सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
15)23-05-2020
 सिवनपाट,
 घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
16)23-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
मुंबई
 17)23-05-2020 
खेडीरामोसी, मासोद,
 प्रभातपट्टन 
  मुंबई
18)24-05-2020 
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर  
 मुंबई
19)25-05-2020 
ग्राम हीरावाड़ी,
 घोड़ाडोंगरी 
कोई हिस्ट्री
 नही 
 20 )25-05-2020  
ग्राम जुनावानी, 
बैतूल 
  मुंबई
 21 )25-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 पॉजिटिव
 युवक 
के संपर्क में
 आया 
 22)28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
  23) 28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
 24)30-05-2020
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर   
 मुंबई  
25) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई 
 26) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई  
27)31-05-2020 
सोमगढ़,
 प्रभातपट्टन  
मुंबई 
 28) 01-06-2020
खेड़ला ग्राम, 
बैतूल 
मुंबई 
 29) 02-06-2020
 खेडलीबाज़ार, आमला

 मुंबई
 30) 02-06-2020
 गोराखार, बैतूल

 मुंबई
31) 02-06-2020 बस स्टैंड के पीछे,
भैंसदेही 
 मुंबई 
 32) 03-06-2020 ग्राम दातोरा, 
मुलताई 

 मुंबई 
 33) 04-06-2020जीन-दनोरा, 
बैतूल 
 मुंबई 
 34)  04-06-2020 पलाशपानी,
आठनेर  
केरल  
  35)  04-06-2020 कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी  
 मुंबई 
36)  10-06-2020विष्णुपुर, चोपना
 घोड़ाडोंगरी  
 दिल्ली 
 37 )12-06-2020 कनौजिया, 
आमला  
मुंबई  
 38 )14-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 दिल्ली 
39)18-06-2020 केहलपुर ,
आमला  
 वरुड 
 40)18-06-2020 आमला  मुंबई  
 41)19-06-2020 सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
  42) 19-06-2020सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 43) 19-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
 44) 21-06-2020बिछुआ
प्रभातपट्टन   
मुंबई 
 45)21-06-2020 बिछुआ
प्रभातपट्टन 
मुंबई  
46) 22-06-2020 बडोरा,
बैतूल
दिल्ली 
 47)22-06-2020  जीन दनोरा.
बैतूल 
 मुंबई 
 48)24-06-2020 लापाझिरी
,सेहरा 

 मुंबई 
  49) 25-06-2020 रामपुरमाल 
शाहपुर  
 चेन्नई 
 50)26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 51)26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
संक्रमित के 
संपर्क से  
  52) 26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
संक्रमित के 
संपर्क से  
 53)26-06-2020 मोतीवार्ड, 
(शहर) बैतूल 
विदेश 
 54)26-06-2020  घाटबिरोली 
प्रभातपट्टन 
विदेश  
 55)26-06-2020 वार्ड-12,
आठनेर  
 56)26-06-2020 परमंडल,
मुलताई  
 दिल्ली 
57) 29-06-2020  विवेकानंद वार्ड,
बैतूल
 -
  58) 30-06-2020  बैतूल 
(आकोट से लौटी महिला) 
संक्रमित के 
संपर्क से 
 59)30-06-2020हमलापुर,
बैतूल   
संक्रमित के 
संपर्क से 
 60)30-06-2020  हमलापुर, 
बैतूल    
 संक्रमित के 
संपर्क से
 61)30-06-2020  हमलापुर, 
बैतूल    
संक्रमित के 
संपर्क से 
 62)01-07-2020दुर्गापुर,
 घोड़ाडोंगरी  
मुंबई  
 63) 01-07-2020दुर्गापुर,
 घोड़ाडोंगरी  
 मुंबई 
 64)01-07-2020  भयावाड़ी ग्राम पंचायत
महदगांव,
सेहरा
 
 65)01-07-2020   गजपुर ग्राम पंचायत
 माथनी,
सेहरा
 66) 01-07-2020(बारंगवाड़ी),
लापाझिरी, सेहरा 
बैतूल  
 67)01-07-2020जामुनझिरी ढ़ाना
(बुंडाला), आमला 
 कर्नाटक 

 

बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
1 जुलाई  /2020  तक 
06:35  PM तक के आंकड़े 

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या  2615 
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
 67
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 45
 कुल एक्टिव केस 22 
 नेगेटिव सैंपल संख्या 2308 
 रिपोर्ट अप्राप्त  117 
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
122 
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  00 


कोरोना से जुडी अन्य  जिले की खबरें 
स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे
लॉकडाउन कंटेन्मेंट क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा
लोगों को मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की सलाह
बैतूल, 01 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने अनलॉक-2 के तहत जिले में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 31 जुलाई 2020 तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान ऑनलाइन/दूरस्थ शैक्षणिक कार्यक्रमों को अनुमति प्राप्त होगी। लॉकडाउन सिर्फ कंटेन्मेंट क्षेत्रों तक सीमित रहेगा। उन्होंने लोगों को मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने की सलाह दी है। 

कंटेन्मेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में अनलॉक-2 की अवधि में अनुमत गतिविधियां-
  ----------------------  
कंटेन्मेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में निम्नलिखित को छोडक़र सभी गतिविधियों को अनुमति होगी-
स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन/दूरस्थ शैक्षणिक कार्यक्रम को अनुमति प्राप्त होगी। राज्य तथा केन्द्र सरकार के प्रशिक्षण संस्थान को 15 जुलाई 2020 से कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग से मानक संचालक प्रक्रिया जारी की जाएगी।
गृह मंत्रालय से अनुमति प्राप्त सेवाओं को छोडक़र अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ाने बंद रहेंगी।
सिनेमा हॉल, जिमनेसियम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल और इसी तरह के अन्य स्थान बंद रहेंगे।
सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन और अन्य बड़ी सभाएं बंद रहेंगे।
उपरोक्त गतिविधियों को पुन: प्रारम्भ करने का निर्णय अलग से लिया जाएगी तथा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन हेतु आवश्यक एसओपी जारी किया जाएगा।
घरेलू उड़ाने तथा यात्री ट्रेनों को पूर्व में ही सीमित संख्या में अनुमति प्रदान कर दी गई है। इनके परिचालन को और विस्तारित किया जाएगा।

रात्रि कफ्र्यू-
  ----------------------  
अत्यावश्यक गतिविधियों, जिनमें एक से अधिक शिफ्ट में चालू रहने वाले औद्योगिक गतिविधियां, राज्य तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोगों तथा सामानों के आवागमन, कार्गो का लोडिंग तथा अनलोडिंग तथा लोगों के बस, ट्रेन एवं हवाई यात्रा के बाद अपने गंतव्य तक जाना हो, शामिल है, को छोडक़र रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों का आवागमन पूरे जिले में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
कोविड-19 प्रबंधन हेतु राष्ट्रीय निर्देशों का पालन पूरे जिले में किया जाएगा।

लॉकडाउन कंटेन्मेंट क्षेत्रों तक सीमित-
  ----------------------  
31 जुलाई 2020 तक कंटेन्मेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू रहेगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तथा इसके फैलाव की चैन को तोडऩे हेतु जिला अधिकारियों द्वारा कंटेन्मेंट क्षेत्रों का सीमांकन किया जाएगा तथा वेब साइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
कंटेन्मेंट क्षेत्रों में केवल आवश्यक गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त परिधि नियंत्रण होगा ताकि चिकित्सकीय आपात स्थितियों एवं आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने को छोडक़र, इन क्षेत्रों में या उससे बाहर से लोगों की आवाजाही न हो। कंटेन्मेंट क्षेत्रों में आवश्यक रूप से गहन सम्पर्क खोज, घर-घर में निगरानी तथा आवश्यक होने पर चिकित्सकीय हस्तक्षेप होंगे। उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखा जाएगा।
कंटेन्मेंट क्षेत्रों की गहन निगरानी की जाती रहेगी तथा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
कंटेन्मेंट क्षेत्रों के बाहर बफर जोन की भी पहचान की जा सकती है, जहां नए मामले आने की अधिक संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार बफर जोन के भीतर प्रतिबंध लागू किये जा सकेंगे।
स्थिति के आंकलन के आधार पर, आवश्यक समझे जाने पर, कंटेन्मेंट क्षेत्रों के बाहर कुछ गतिविधियों को शिथिल किया जा सकेगा अथवा प्रतिबंधित किया जा सकेगा।
हालांकि व्यक्तियों और वस्तुओं के इंटर-स्टेट और इन्ट्रा-स्टेट एवं संधि के आधार पर आसपास के देशों से आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस तरह के आवागमन के लिए अलग से अनुमति/अनुमोदन/ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। 

व्यक्तियों का अप्रतिबंधित आवागमन
  ----------------------  
यात्री ट्रेनों और श्रमिक विशेष ट्रेनों द्वारा आवागमन, घरेलू हवाई यात्रा, देश के बाहर फंसे हुए भारतीय नागरिकों की आवाजाही ओर विदेश जाने के लिए निर्दिष्ट व्यक्तियों, विदेशी नागरिकों की निकासी, भारतीय नाविकों के साइन-ऑन और साइन-ऑफ को मानक संचालन प्रक्रिया अनुसार ही नियंत्रित किया जाना जारी रहेगा।

अतिसंवेदनशील व्यक्तियों का संरक्षण
  ----------------------  
65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह रूग्णता वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक एवं स्वास्थ्य कारण को छोडक़र, घर पर रहने की सलाह दी जाती है।

आरोग्य सेतु का उपयोग
  ----------------------  
आरोग्य सेतु, संक्रमण के संभावित जोखिम को शीघ्र पहचानने में सक्षम बनाता है और इस प्रकार यह व्यक्तियों और समुदाय के लिए एक कवच का काम करता है।
कार्यालयों और कार्यस्थलों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियोक्ताओं को सर्वोत्तम प्रयास कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी कर्मचारियों को कॉम्पेटिबल मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन इंस्टॉल किए गए हैं।
जिला प्राधिकारियों को व्यक्तियों के कॉम्पेटिबल मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने और नियमित रूप से ऐप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने की सलाह दी गई है। यह उन व्यक्तियों, जो जोखिम में है, उनको समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में सहायता करेगा। 

दिशा-निर्देशों का सख्त प्रवर्तन
  ----------------------  
आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत जारी दिशा-निर्देशों को किसी भी तरीके से कमजोर नहीं किया जा सकेगा।
सभी अनुविभागीय मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में उपरोक्त उपायों को सख्ती से लागू करेंगे।
कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशा-निर्देश, कार्यस्थलों के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश एवं पूर्व में विभिन्न चरणों में खोली गई विभिन्न गतिविधियों हेतु जो विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए हैं, वे इस आदेश की सीमा तक संशोधित रहते हुए यथावत आगामी आदेश तक लागू रहेंगे एवं सभी को इसका पालन करना अनिवार्य होगा।

दंड के प्रावधान
  ----------------------  
इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अलावा आईपीसी की धारा-188 एवं अन्य उपयुक्त कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
यह आदेश आगामी आदेश तक तत्काल प्रभावशील किया गया है।

मध्यप्रदेश को बनायें कोरोना मुक्त और रोगमुक्त
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से अभियान में सहयोग का किया आव्हान
प्रदेश में पन्द्रह दिवसीय किल-कोरोना अभियान का शुभारंभ
बैतूल, 01 जुलाई 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस से आगामी 15 दिवस तक संचालित होने वाले किल कोरोना अभियान का समन्वय भवन भोपाल में शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से जंग हम सबको मिलकर लडऩा है। हमारी जीत निश्चित है। हम सभी संकल्प लें कि मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त और रोगमुक्त बनायें। उन्होंने कोरोना के खात्मे के लिए किल-कोरोना अभियान में आमजन से सक्रिय सहयोग का आव्हान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सार्थक लाइट एप का शुभारंभ किया। उन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित द स्ट्रेटेजी डाक्यूमेंट कोविड-19 रिस्पांस टू रिकवरी सस्टनेबल साल्यूशन बुकलेट का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना के प्रति जागरूकता लाने वाले आईईसी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्रीमती कृष्णा गौर और श्री सुरेन्द्र सिंह शेरा उपस्थित थे। समन्वय भवन में सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए बैठक व्यवस्था की गई थी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य दिवस और डाक्टर्स-डे पर इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में चिकित्सकों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के समर्पित प्रयासों से कोरोना के नियंत्रण की वर्तमान स्थिति बनी है। डॉक्टर को भगवान माना जाता है। मध्यप्रदेश में भी इस मान्यता को चरितार्थ करते हुए चिकित्सकों ने इतिहास रचा है। उन्होंने दिन-रात लगातार संक्रमण से प्रभावित लोगों की सेवा की। बहुत से चिकित्सक रात्रि में अपने चार पहिया वाहन में ही सोये। कई चिकित्सकों ने अपने नवजात बच्चों का चेहरा भी नहीं देखा और अस्पताल में ड्यूटी पर बने रहने के कारण परिवार के सदस्यों से दूरी बनाये रखी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे चिकित्सक अभिनंदन के पात्र हैं। डॉक्टर्स के साथ ही नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, अन्य स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा बहनों ने भी सेवा का इतिहास रचा है। यह भावना न होती तो बीमारी विनाश की ओर ले जा सकती थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वैच्छिक संगठनों का भी आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व से जहाँ पूरे देश में कोरोना नियंत्रण में सफलता मिली है, वहीं मध्यप्रदेश में स्थिति अच्छी है। आईआईटीटी अर्थात आइडेंटिफिकेशन संदिग्धों और मरीजों की जल्द पहचान, आइसोलेशन संदिग्ध मरीजों के पृथक वास और पुष्ट मरीजों को अस्पतालों के पृथक वॉर्डों में भेजना, टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच और इलाज की सुविधाएं बढ़ाने की रणनीति से रोग को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।

प्रतिदिन 9 हजार टेस्ट
  ----------------------  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीन माह पूर्व एक जांच लैब थी और सिर्फ 60 टेस्ट प्रतिदिन होते थे। अब हम प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 30 लैब विकसित करते हुए प्रतिदिन 9 हजार टेस्ट तक पहुँच गये हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है। यह अन्य प्रदेशों से अच्छा है। संक्रमण कम हो गया है। हमारी व्यवस्थाएं मजबूत हैं। हम निजी अस्पतालों का भी सहयोग ले रहे हैं। जिलों में आईसीयू बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इन्दौर और भोपाल में कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। घर-घर में सर्वे से अब कोरोना पूरी तरह नियंत्रित होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुरैना क्षेत्र में धौलपुर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। अंतर्राज्यीय मार्ग, संक्रमण का कारण न बनें, इसके लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कोविड मित्र बनकर करें सहयोग
  ----------------------  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लगभग एक हजार फीवर क्लिनिक कार्य कर रहे हैं। आज से प्रारंभ अभियान में कोविड मित्र बनाए जा रहे हैं। आमजन से आव्हान है कि कोविड मित्र बनकर अभियान में सहयोग करें। व्यापक सर्वे के माध्यम से प्रदेश का प्रत्येक परिवार कवर करते हुए रोगमुक्त मध्यप्रदेश का लक्ष्य पूरा करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समय पर रोग की पहचान और उपचार से यह घातक नहीं हो पाता और व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है। प्रत्येक व्यक्ति किल-कोरोना अभियान के अंतर्गत कोरोना के अलावा मलेरिया, डेंगू, डायरिया, सामान्य सर्दी-खांसी की जांच करवा कर इस जंग में विजयी होने में सहयोग प्रदान करें।

बाजारों में भीड़ की स्थिति न बनाएं
  ----------------------  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह बात सही है कि अनंतकाल तक लॉक डाउन कायम नहीं रखा जा सकता था। आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करना भी बहुत आवश्यक था, लेकिन अनलॉक होने से लोग बाजारों में बहुत भीड़ न लगाएं। यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। दिलों में दूरियाँ न हों लेकिन शरीर की दूरी रखनी पड़ेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम काढ़ा भूल गए थे। अब उसकी उपयोगिता समझ आई है। हमारे भारतीय नुस्खों ने कमाल किया है। थूकने की आदत भी खतरनाक है। स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। सभी प्रदेशवासियों को हर व्यक्ति की जांच कराने का कार्य खुद आगे बढक़र करना चाहिए। हम तभी इस लड़ाई को लड़ते हुए जीतेंगे और कोरोना हारेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी कोरोना जागरुकता की दिशा में पूर्व में दिए गए सहयोग को बनाये रखते हुए भागीदारी का आव्हान किया।

चिकित्सकों ने दी सेवा के संकल्प की जानकारी
  ----------------------  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न चिकित्सकों से भी बातचीत की और उनकी सेवाओं के लिए आभार माना। इन चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी कि यह उनका संकल्प है कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं देने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। इनमें दन्त चिकित्सक डॉ. संजुला चतुर्वेदी, डॉ. हर्षा पाटिल, डॉ. पूनम चंदानी, डॉ. प्रशांत ठाकुर, डॉ. नितीश सोनी और आयुष चिकित्सक डॉ. जितेंद्र राठौर, डॉ. नेहा ठाकुर और डॉ. पूर्णिमा चौहान शामिल हैं।
सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के सक्षम नेतृत्व के कारण प्रशासन तंत्र ने कोरोना नियंत्रण का अच्छा कार्य कर दिखाया है। सुश्री ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आवश्यकता होने पर हेल्प लाइन और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से लोगों की सहायता के लिए जब भी अनुरोध किया, संबंधित लोगों को बिना दिक्कत के सहयोग प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की पौने तीन सौ घंटे वीडियो कान्फ्रेंस से समीक्षा
  ----------------------  
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि किल-कोरोना अभियान के अंतर्गत आज से प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ हो रहा है। प्रदेश में गत तीन माह से निरंतर कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन गहन समीक्षा करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने गत 23 मार्च से अब तक करीब पौने तीन सौ घंटे वीडियो कान्फ्रेंस कर लगातार यही निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कोरोना से मृत्यु को रोका जाए। प्रदेश में हर टेस्ट और उपचार निर्धारित अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है। संजीवनी टेली मेडिसन सेवा भी नागरिकों के लिए उपयोगी सिद्ध हुई। राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश कभी संक्रमण की दृष्टि से चौथे क्रम पर था जो अब 12वें क्रम पर है। प्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट भी अन्य प्रदेशों से कम है। जबकि रिकवरी रेट सर्वाधिक है। प्रदेश में रोगियों के लिए विकसित बिस्तर क्षमता का 17 प्रतिशत ही उपयोग में आ रहा है।

भोपाल की चार लाख से अधिक आबादी का स्वास्थ्य सर्वेक्षण
  ----------------------  
प्रारंभ में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं कोरोना नियंत्रण के लिए भोपाल जिले के प्रभारी श्री फैज अहमद किदवई ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय अभियान के पूर्व प्रयोग के तौर पर 27 से 29 जून तक भोपाल शहर की 52 बस्तियों में सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया गया। कुल 6455 सेंपल भी लिए गए जिसमें से 160 पॉजीटिव आए। यह प्रतिशत लगभग 2.5 है। कुल 86 हजार 749 घरों के सर्वे में 4.13 लाख आबादी कवर की गई। सार्थक लाइट एप के माध्यम से रोगी की शीघ्र पहचान का कार्य होगा। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप में निकटतम उपचार केन्द्र, नोडल अधिकारी का नाम, उसका दूरभाष क्रमांक, सेम्पल संग्रह केन्द्र और फीवर क्लीनिक की जानकारी प्राप्त होती है।
किल-कोरोना अभियान के शुभारंभ अवसर पर कोरोना नियंत्रण के प्रयासों पर निर्मित दो फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने आभार व्यक्त किया।
समाचार क्रमांक/12/1182/07/2020

कल नागरिक डाटाबेस नागरिकों के लिए होगा अत्यंत लाभदायी
विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए एक ही स्थान पर मिल जाएगी पूरी जानकारी
बैतूल, 01 जुलाई 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में प्रदेश में एकल नागरिक डाटाबेस पर कार्य किया जा रहा है। यह नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। इसके बन जाने से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ देने के लिए आवश्यक जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाएगी। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अलग-अलग योजना के लिए बार-बार जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होगी। एकल नागरिक डाटाबेस में उपलब्ध जानकारियों का उपयोग विभिन्न योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए किया जा सकेगा।
नागरिकों को त्वरित लाभ मिलेगा, शासन का समय बचेगा
एकल नागरिक डाटाबेस बन जाने से विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए हितग्राहियों से जानकारियाँ प्राप्त करने में लगने वाला समय बचेगा, जिससे कि योजनाओं का त्वरित लाभ देने में आसानी होगी। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 700 हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित हैं, जिनका लाभ देने के लिए हितग्राहियों का पृथक-पृथक पंजीयन करना होता है। 

स्कूलों में प्रवेश आदि के लिए नहीं मांगने होंगे दस्तावेज
----------------------
एकल नागरिक डाटाबेस तैयार होने जाने से अजा-अजजा, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग को विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश तथा छात्रवृत्ति आदि के लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि नहीं मांगने होंगे। एकल नागरिक डाटाबेस में उनका सारा रिकार्ड पहले से ही दर्ज होगा। इससे एक ओर जहां विद्यार्थियों को सुविधा होगी, वहीं बहुत सा समय बचेगा। 

ऐसे बनेगा एकल नागरिक डाटाबेस
  ----------------------  
एकल नागरिक डाटाबेस बनाने के लिए शासन के विभिन्न डाटाबेस समग्र आई.डी., भूमि रिकार्ड, वोटर आई.डी, आधार रिकार्ड आदि का एकीकरण किया जाएगा। इसके लिए बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही नागरिकों के डाटा को निरंतर अपडेट करने की व्यवस्था भी की जाएगी। 

अन्य राज्यों में भी एकल नागरिक डाटाबेस
  ----------------------  
राजस्थान में भामा शाह योजना के नाम से एकल नागरिक डाटाबेस लागू है। इसी प्रकार आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में इसे प्रजा साधिकार का नाम दिया गया है।
ये जानकारियां होंगी
एकल नागरिक डाटाबेस में नागरिक का नाम, उम्र, पता, आय, भूमि रिकार्ड, वाहन रिकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति, अधिवास, निर्वाचन संबंधी, फसल, बीमा संबंधी जानकारी, बैंक ऋण, ड्राइविंग लायसेंस, छात्रवृत्ति, कौशल, रोजगार, खाद्यान्न सुरक्षा योजना, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र आदि संबंधी जानकारियाँ होंगी।  
समाचार क्रमांक/13/1183/07/2020

जिले में किल कोरोना अभियान प्रारंभ
शासन के निर्देशानुसार 01 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक संचालित किए जाने वाले किल क़ोरोना अभियान के अंतर्गत संपूर्ण बैतूल जिले में सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। समस्त 10 विकास खंडों में गठित दलों द्वारा यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह अभियान 15 जुलाई तक सतत् रूप से जारी रहेगा।
जिले में माह जुलाई में स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन किल कोरोना संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 रोग वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है तथा इसके बचाव एवं रोकथाम के लिये व्यापक रूप से बचाव एवं नियंत्रण कार्य किये जा रहे हैं। इस हेतु जिले में फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं जिसमें समस्त बुखार के रोगियों का परीक्षण कर उनकी कोविड-19, मलेरिया तथा डेंगू रोग से संबंधित जांच भी की जा रही है। उपरोक्त के अतिरिक्त जिले में कोविड-19 बीमारी की ट्रांसमिशन चेन को तोडऩे और आमजन को कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु और अधिक जागृत करने के लिए सम्पूर्ण जिले में स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन किल कोरोना संचालित किया जा रहा है। अभियान में गठित दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जायेगी तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19, मलेरिया, डेंगू की जांच हेतु कार्यवाही की जायेगी। स्पेशल फीवर स्क्रीनिग की कार्यवाही जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में प्रारंभ कर दी गयी है ।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ 
 ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें