ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
जिले में लगातार हुई बारिश के कारण खेतों में जमा हुए पानी तथा कीटाें के प्रकोप से मक्का और सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों काे राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खराब फसल का सर्वे किया जा रहा है। प्राथमिक आंकलन में अब तक 1 लाख 38 हजार 467 किसानों की 1 लाख 41 हजार 622 हेक्टेयर में लगी फसल चौपट हो जाने की बात सामने आई है। इस तरह जिले में सोयाबीन और मक्का की लगभग आधी फसल बर्बाद हो गई है। किसानों को राहत देने के लिए 87 करोड़ का मुआवजा दिए जाने के लिए राशि आवंटन के लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा है। कृषि वैज्ञानिक खेतों से पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण जड़ सड़न होने को नुकसान का कारण बता रहे हैं। वे खेतों से पानी की निकासी के इंतजाम करवाने की व्यवस्था बनाने की सलाह वे दे रहे हैं। इधर आगामी सप्ताह में भी जमकर बारिश होने के आसार बन रहे हैं।
इस बार 3 लाख 42 हजार हेक्टेयर में हुई थी बाेवनी : प्रशासन ने माना जिले में इस बार सोयाबीन की बोवनी 2 लाख 2 हजार हेक्टेयर में हुई थी। वहीं मक्का 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर पर बोया गया था। वहीं जिले में कुल 3 लाख 42 हजार हेक्टेयर पर सोयाबीन और मक्का की बाेवनी हुई थी। इसमें से 1 लाख 41 हजार हेक्टेयर में लगी फसल खराब हो चुकी है।
शाहपुर में तो पूरी सोयाबीन की फसल चौपट, प्रभातपट्टन में कम नुकसान : शाहपुर में 2410 हेक्टेयर पर सोयाबीन की बाेवनी की गई थी। यह पूरी फसल चौपट हो गई है। शाहपुर एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि शाहपुर में पूरी फसल चौपट हो गई है। सोयाबीन का 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इधर, उपसंचालक कृषि केपी भगत ने बताया कि किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करने के लिए जिले में 556 टीमें बनाई हैं। ग्राम सेवक, रोजगार सहायक,पटवारियों की मौजूदगी में सर्वे करवाया जा रहा है। आठनेर, आमला, शाहपुर में काफी नुकसान हुआ है। प्रभातपट्टन में थोड़ा कम नुकसान है।
14 दिन तक लगातार हुई बारिश, खेतों से पानी नहीं निकलने से जड़ सड़ी
: कृषि वैज्ञानिक डॉ. विजय वर्मा ने बताया कि 14 दिन तक हुई लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से सोयाबीन और मक्का के पौधों में जड़ सड़न लग गई थी। इसी कारण फसलें खराब हो गईं। बारिश इतनी तेज थी कि किसान खेतों से पानी निकालने का इंतजाम भी नहीं कर सके। किसानों को इसका ध्यान रखते हुए फसलों को बचाने के लिए पानी भराव से बचाव और पानी निकासी के इंतजाम करने पड़ेंगे। मौसम वैज्ञानिक विजय पराड़कर ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में भी तेज बारिश की आशंका है।
किसान मोड़ने लगे फसल, 2 माह वाली लगा रहे : किसानों का सोयाबीन व मक्का चौपट होने से अधिकांश किसान अब ऐसी फसलें लगा रहे जो दो महीने में पैदावार दे। किसान अब आलू और मटर जैसी फसलें लगाने लगे हैं। जिससे कि दो महीने में फसल तैयार हो जाए और जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी हो जाए।
प्रशासन प्रकरण बनाकर भेजेगा
मुआवजे के प्रकरण बनवाए जाने शुरू हो गए हैं। जिले के 2.5 लाख किसानों में से एक लाख 38 हजार 467 किसानों को नुकसान हुआ है। इनके लिए 86 करोड़ 93 लाख रुपए का मुआवजा राशि का बजट मिल जाता है तो मुआवजे के प्रकरण बनवाकर स्वीकृत करवाए जाएंगे। इसके बाद किसानों को राशि मिल सकेगी।
556 टीमें जिले में सर्वे कर रहीं हैं
इनका कहना
^किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करने के लिए जिले में 556 टीमें बनाई हैं। ग्राम सेवक, रोजगार सहायक, पटवारियों की मौजूदगी में सर्वे करवाकर हर हिस्से से रिपोर्ट आ रही है। आठनेर, आमला, शाहपुर में काफी नुकसान हुआ है। प्रभातपट्टन में थोड़ा कम नुकसान है। मुआवजा राशि के प्रकरण राजस्व विभाग की ओर से बनवाए जाएंगे।
केपी भगत, उपसंचालक कृषि, बैतूल
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें