ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई, 23 अक्टूबर 2020।
नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग के किनारे विवेकानंद वार्ड का कन्या प्राइमरी स्कूल भवन जर्जर हो गया था। स्कूल में दर्ज संख्या भी कम होने से इसे टेकड़े वाले प्राइमरी स्कूल में मर्ज कर दिया गया है। जिससे कन्या प्राइमरी स्कूल का भवन खाली पड़ा हुआ था। पिछले दिनों एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया था। इस दौरान लोगों ने बताया आबादी क्षेत्र में खड़े जर्जर स्कूल भवन की दीवारें कभी भी गिर सकती है। जिससे हादसे का डर बना रहता है। स्कूल के पास से शीतला माता मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग भी है। जिससे मार्ग पर हमेशा ही चहल पहल रहती है। जर्जर स्कूल भवन गिरने से अप्रिय घटना हो सकती है। एसडीएम ने तत्काल इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े, उपयंत्री धीरेंद्र राठौर और पीडब्ल्यूडी उपयंत्री डी करमकार से चर्चा कर स्कूल भवन को ढहाने के निर्देश दिए। एसडीएम कौर के निर्देश के बाद नगर पालिका ने स्कूल भवन को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। लोगों ने प्राइमरी स्कूल की 47 सौ वर्गफीट जमीन पर ताप्ती दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है भवन ढहाने के बाद रिक्त जमीन को सुरक्षित करने की भी व्यवस्था करना चाहिए। जिससे जमीन पर अतिक्रमण नहीं हो।----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें