Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

26, 27 एवं 28 दिसंबर को कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

---------------------------------------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि जिले के पर्यटक स्थल कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। 
तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार इस फेस्टीवल के दौरान 26 दिसंबर को फेस्टीवल के शुभारंभ के उपरांत अपरान्ह 3 बजे से रस्साकशी, मार्शल आर्ट प्रदर्शन एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन बोटिंग, मोटर बोट (कुर्सी जलाशय), पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, साइकिलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वेली क्रॉसिंग, टैंट केपिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, जारबिन बाल, बनाना राइड जैसी एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के दूसरे दिन 27 दिसंबर बुधवार को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के तीसरे दिन 28 दिसंबर गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोपहर 3 बजे से कुकरू के मुख्य स्थानों का भ्रमण एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इस दिन भी समानांतर एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

कुकरू क्षेत्र में पर्यटन के अन्य आकर्षण
------------------------------------------------
मध्य भारत का ब्रिटिश कालीन कॉफी के बागान, वेली ऑफ फ्लॉवर्स, हिल व्यू, सिपना दर्शन, कुकरू के वनों में सिपना एवं आडना नदी का उद्गम स्थल, बुच प्वाइंट, सनसेट भौडिया कुण्ड, कुर्सी डेम लाहस, पवन चक्की देड़पानी, पहाडिय़ों से घिरा एक गांव- लोकलदरी इस पर्यटन क्षेत्र के विशेष आकर्षण हैं।

कुर्सी ईको पर्यटन केन्द्र
----------------------------
ईको टूरिज्म स्पोर्ट्स फेस्टीवल के दौरान कुकरू पर्यटन स्थल के नजदीक कुर्सी जलाशय में जारबिंग बॉल, बनाना राइड, बोटिंग, मोटर बोट, पैडल बोट, टैंट कैंपिंग सहित अन्य वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां आयोजित की जाएगीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें