ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल साईंखेड़ा
साईंखेड़ा थाने के सिंदुरजना गांव में घर से रात में खेत में सिंचाई करने के लिए निकले युवक का दो दिन बाद गांव के ही एक कुएं में शव मिला। पुलिस ने युवक के शव को कुएं से निकालकर जांच शुरू कर दी है। एएसआई एसआर मंडवी ने बताया युवक योगेश पांसे 25 वर्ष रविवार रात खाना खाने के बाद खेत में सिंचाई करने के लिए बोलकर घर से निकाला था। लेकिन दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ग्रामीणों को बुधवार शाम को युवक का शव गांव के ही एक कुएं में दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाल पीएम करा परिजनों को सौंपा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें