Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 27 मार्च 2018

जिला स्तरीय किसान समृद्धि मेले का आयोजन आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

27 एवं 28 मार्च को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान समृद्धि मेले का आयोजन
        

# उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त आयोजन में कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूलबाजार में 2 दिवसीय किसान समृद्धि मेला का आयोजन।

# नींबू वर्गीय पौधों हेतु राष्ट्रीय स्तर के विषेषज्ञों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन सत्र।

# नींबू वर्गीय फलों हेतु क्रेता-विक्रेता सम्मेलन।

# फल-फूल सब्जी मसालें एवं नवीनतम तकनीकों की प्रदर्शनी।

# किसान समृद्धि बाजार - कृषक अपने उत्पादों को पंजीयन कराकर अपने स्टाल की बुकिंग कर सीधे उपभोक्ता को अपना उत्पाद विक्रय कर सकते है।
                          *************************

उप संचालक उद्यान जिला बैतूल द्वारा बताया गया कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दिनांक 27 एवं 28 मार्च 2018 को कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूलबाजार के समन्वय से कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूलबाजार परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान समृद्धि मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले में उद्यानिकी एवं कृषि संबंधी उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जावेगा, जिससे जिले भर के किसान लाभान्वित होंगे। 

वर्तमान में कलेक्टर बैतूल के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा किसानों को मौसम्बी का ज्यूस बनाने वाली कंपनी से मूल्य अनुबंध कराकर मौसम्बी की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिये जिला स्तरीय किसान समृद्धि मेले में नींबूवर्गीय फसलों की खेती करने वाले किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है। विशेषज्ञों के माध्यम से किसानों को नींबूवर्गीय फसलों की खेती संबंधी समस्त तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। नींबू वर्गीय फलों हेतु क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन भी किया जावेगा जिसके माध्यम से कृषक एवं विक्रेता आपस में चर्चा कर भविष्य हेतु क्रय-विक्रय की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। 

किसान समृद्धि मेले में किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने हेतु किसान समृद्धि बाजार के रूप में सीधे उपभोक्ता को अपना उत्पाद विक्रय करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जावेगी। जिस हेतु इच्छुक कृषक अपना पंजीयन कराकर अपने उत्पाद की सीधी बिक्री हेतु अपना स्‍टॉल भी आरक्षित करा सकते हैं। उपभोक्ता भी सीधे कृषकों से उचित मूल्य पर उत्पाद खरीद कर कृषक की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं। 

2 दिवसीय मेले में जिले में उत्पादित उद्यानिकी की विभिन्न फसलों-फल-फूल, सब्जी, मसाले एवं उद्यानिकी की नवीनतम तकनीकों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जावेगी, जिसका लाभ जिले के किसान एवं आम जनता उठा सकते हैं। प्रदर्शनी हेतु कृषक 26 मार्च 2018 को सायं 4.00 बजे तक अपने-अपने प्रादर्श लाकर पंजीयन कराना सुनिश्‍चित करें। प्रदर्शनी में आये उत्कृष्ठ प्रादर्शो को पुरस्कृत भी किया जावेगा। 

किसान समृद्धि मेले में सहभागिता एवं स्टाल बुकिंग हेतु अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान, कंपनी गार्डन परिसर, बस स्टैण्ड के पीछे, टिकारी, जिला बैतूल, कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूलबाजार एवं अपने-अपने विकासखण्ड के कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।


नोट
*क्या आप सीधे किसानों से उत्पाद खरीद कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करेंगे?*

क्या आप जानते हैं आप साप्ताहिक बाजार/गुजरी से जो सब्जी 40 रुपए किलो में खरीदते हैं उसकी कीमत किसान  को अधिकतर आधी भी नहीं मिल पाती है? किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला बैतूल द्वारा 27 एवं 28 मार्च 2018 को कृषि विज्ञान केंद्र, बैतूल बाजार में आयोजित 2 दिवसीय किसान समृद्धि मेले में *किसान समृद्धि बाजार* का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके माध्यम से आप हमारे अन्नदाता किसान की मेहनत से उगाई गई फसलें एवं उत्पादित अन्य उत्पाद उनसे (वर्तमान में प्रचलित बाजार मूल्य से कम कीमत पर) सीधे खरीद कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। किसान समृद्धि बाजार में विक्रय हेतु कुछ उत्पाद एवं उनका मूल्य:

पत्तागोभी: 7 ₹/किलो
लहसुन: 35 ₹/किलो
चुकंदर: 20 ₹/किलो
मुनगा: 30 ₹/किलो

मशरूम: 40 ₹/पाव
मशरूम का अचार: 125 ₹/पाव

विभिन्न फसलों पर उत्पादित शहद
25 gm: 20₹
50 gm: 35₹
100 gm: 55₹
250 gm: 80₹
500 gm: 165₹
1000 gm: 300₹


मेले के पश्चात कार्यालय उप संचालक उद्यान, कम्पनी गार्डन, बैतूल परिसर में सप्ताह में 2 दिन *किसान समृद्धि बाजार* संचालित किया जायेगा, जिसके माध्यम से आम जनता कृषकों से सीधे उनके उत्पाद खरीदकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।
                          *************************

(अगर उपरोक्त जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तथा खेती सम्बन्धी नवीन तकनीकों, योजनाओं एवं अन्य जानकारी व अपनी खेती सम्बन्धी समस्या का समाधान प्राप्त करने के इच्छुक हो तो हमसे जुड़ने के लिए दिये गए लिंक पर जाकर पेज को अवश्य like करें)
https://www.facebook.com/UdyanikiSandesh/?ti=as
                      www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें