Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

अतिक्रमणकारी ने अध्यक्ष सहित नेताओं को बकी गाली, पत्रकारों को भुट्टे चोर कहा, वीडियो वायरल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
www.graminmedia.com


माँ ताप्ती को जलापूर्ति करवाने नाले पर इन दिनों अतिक्रमण करने का मामला जनता के सामने उजागर हुआ ऐसे में जब इस अतिक्रमण को तोड़ने नगर पालिका का अमला पहुंचा तो एक अतिक्रमण कारी ने अतिक्रमण तो तोड़ने नहीं दिया बल्कि मुलताई के सभी नेताओं को और नगरपालिका अध्यक्ष को एक ही साँस में गन्दी गाली दे डाली साथ ही यह भी कह दिया की यंहा हमने हिजड़ों को चुनाव में चुन लिया है| मामला यही शांत नहीं हुआ नेताओं के बाद पत्रकारों को भी मामले में भुट्टे चोर कह डाला| अतिक्रमण कारी ने सम्पूर्ण प्रशासनिक अधिकारीयों पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप भी लगाया है|

आपको बातें इस वीडियो में देखने को मिलती है|




मामले पर FIR दर्ज



माँ ताप्ती के जल आपूर्ति वाले मार्ग पर अतिक्रमण कारी पर मुलताई पुलिस ने देर से ही सही अपराध दर्ज किया।  ग्रामीण मीडिया ने संवैधानिक नजर से इस प्रकरण की छानबीन की तो पाया की मुलताई पुलिस जो इस घटना की चश्मदीद गावह थी।  उसके बाद भी जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज होना था।  आरोपी को रहात प्रदान की है।  एक बार फिर मुलताई पुलिस से निवेदन है की ये प्रकरण गैर जमानती है।    भारतीय दण्ड सहिता की धारा 353 जो की प्रथम दृष्ट्रा लगा ही चाहिए क्योकी हर बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने म. प्र नगरपालिका अधिनियम की  धारा 187 एवं 223 का नोटिस जारी किया है। मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 248 , शासकीय जमीन पर कब्जा कर और पौराणिक महत्व का परिवर्तन करना पुलिस ने इस के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहिए साथ ही इसमें 107 ,116 ,151 सीआरपीसी में बंधक पत्र भर कर जमानत होती गौरतलब हो की अभी ये अतिक्रमण टूटा नहीं है।  नगर पालिका का अमला दुबारा जायगा तो ये धारा काम ने आएगी। हाल में अरुण शर्मा के खिलाफ धारा 294 ,186 में प्रकरण पंजीबद हुआ है। इसमें CRPC 107,116,151 ,248 और भादावी 353 जोड़ी जाना  चाहिए।  आम नागरीको में इस बात को लेकर आक्रोश है। साथ ही जो मूल जल आपूर्ति करने वाला मार्ग है जिसका खसरा नम्बर 400 है।  उसको भी इस व्यक्ति ने अनपे बंगले की बिना अनुमति की चार दीवाल में कैद करके सामने एक लोहे का गेट लगा रहा है।  ये जो विवादित स्थल है ये तो मूल नाले का परिवर्तित रूप है जो की PWD विभाग की भूमि है।  ओरिजनल तो परिसर के अंदर है। तसीलदार मुलताई की अदालत में प्रकरण चल रहा है।  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सविस्तार मालुम है।  ताप्ती ट्रस्ट्र की बैठक में ये मामला उठा था।  माँ ताप्ती को तो मुक्त करो माँ ताप्ती के भक्त। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें